Home गेस्ट ब्लॉग यदि शर्म आये तो अपने निर्लज्ज गालों पर खुद तमाचे मार लीजियेगा !

यदि शर्म आये तो अपने निर्लज्ज गालों पर खुद तमाचे मार लीजियेगा !

4 second read
0
0
765

यदि शर्म आये तो अपने निर्लज्ज गालों पर खुद तमाचे मार लीजियेगा !

तीन मिनट की जुम्मे की नमाज़ को सड़क, पार्क और सार्वजनिक प्रॉपर्टी के कब्ज़े का मुहीम बता नमाज़ रोकने वाले हरियाणे के लौंडे आजकल कांवड़ कंधे पर रख हरिद्वार को कूच किये हैं.

तीन दिन पहले मेरठ की लोकल बस बन्द करने की खबर थी. पूरे मेरठ के रुड़की रोड के कट, चौराहे, U टर्न आदि पर बेरिकेडिंग लगाकर तीन दिन पहले से ट्रैफिक पुलिस द्वारा बंद किये जा चुके हैं. रोड किनारे के सारे पार्क, फुटपाथ, सार्वजनिक भूमि पर गड्ढे कर तंबू लगा कांवड़ सेवा पंडाल खड़े होने लगे हैं. शीघ्र ही कांवड़ मार्ग के सभी जिलों के स्कूलों की छुट्टी हो जाएगी क्योंकि शिक्षक और छात्र कावंड़ियों के उत्पात के कारण विद्यालय जाने हेतु सड़क पर पैर तक न रख सकेंगे.

जैसे-जैसे उत्पात बढेगा सड़क के एक तरफ चलने वाला ट्रैफिक भी तोड़ फोड़ के बाद रोक दिया जाएगा. तब तक कांवड़ियों द्वारा कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ नागरिक भी पीटे जा चुके होंगे.

दिल्ली से हरिद्वार तक के समस्त ज़िलों का जीवन कई दिन तक बंधक की तरह गिरवी रख लिया जाएगा. मुरादनगर, मोदीनगर, मेरठ, मोदी पुरम, खतौली, मुज़्ज़फरनगर पुरकाजी जैसे शहरों कस्बोंं आदि में मुर्गा, बकरा, मछली, अंडा, मांस, नॉन वेज आदि का व्यवसाय करने वालों की रोज़ी रोटी भी ठप्प. अंतिम पड़ाव पर दिल्ली हरिद्वार रोड के सभी रोडवेज और उनकी बसें भी ठप्प.

सड़कों पर गांंजा, चरस, भांग और नशे में झूमते, कानफोडू संगीत बजाते डी जे, डाक कांवड़ और बेसबॉल के बल्लों से लैस आस्थावान लौंडे. त्रिशूल और तिरंगे का घालमेल करते आस्थावान लौंडे.

शिव जी के जलाभिषेक के उपरांत हर की पौड़ी हरिद्वार से दिल्ली गुड़गांव तक गंदगी और धार्मिक प्रतीकों के अवशेषों व धार्मिक कचरे का अंबार !

रास्ते के पेड़ों पर टंगी बेबस कावडें. किसी कारणवश यात्रा पूरी करने में असमर्थ श्रद्धालु इन्हें पेड़ों की डाल पर लटका छोड़ भागे. ये साल भर यूं ही टंगी रहेगी. कोई पाप लगने के डर से इन्हें हटाएगा भी नहीं. समय के साथ सड़-गल जाने पर ही पेड़ उनसे छुटकारा पा पाएगा.

और योगी जी के नए कानून के तहत कांवड़ मार्ग पर लगे गूलर के पेड़ चूंकि अब धर्म विरुद्ध ठहराए गए हैं, अतः सरकारी अफसरों के द्वारा हरे-भरे पेड़ों की कटाई कर निर्मम हत्या को भी इस उत्पात में जोड़ लीजिये.

उपरोक्त तथ्यों को कावंड़ मार्ग पर उपस्थित किसी भी शहर के किसी भी धर्म के संतुलित नागरिक से पूछ क्रॉस चेक कर खुद जांच लीजिये. नए पुराने लोकल अखबार ही बांच लीजिये. मेरे बताये का विश्वास तो बिल्कुल मत कीजिये.

उत्तर प्रदेश भर में ऐसी कितनी छोटी बड़ी कांवड़ यात्राएं होंगी ? देश भर में फिर कितनी होंगी ? सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान का अंदाज़ा खुद लगाइएगा !

रोड निर्माण, सुरक्षा, चिकित्सा आदि पर सरकारी टैक्स के पैसे का इन्वेस्टमेंट भी गिन लीजियेगा. यात्रा के दौरान दुर्घटनाओं के कारण मानव क्षति को भी एस्टिमेट कीजियेगा.

कई दिन तक … रात दिन लगातार बजने वाले कानफोडू धार्मिक संगीत से हुए प्रदूषण के नुकसान का भी एस्टिमेट कीजियेगा. गनीमत है सोनू निगम के घर के मार्ग पर शायद कोई यात्रा नहीं जाती होगी वरना वे अवश्य उन यातना के अनुभव को ट्वीट देते.

इस सब खर्च की तुलना मुसलमानों द्वारा छोड़ दी गई हज सब्सिडी से अवश्य कर लीजियेगा.

हफ्ते के चार जुमे और साल की दो ईद की दो रकअत नमाज़ जो औसतन दो से तीन मिनट में सम्पन्न हो जाती है. जानमाज, चटाइयां और चादरे नमाज़ी खुद अपनी लाते हैं, सड़क साफ कर बिछाते हैं, नमाज़ उपरांत उठा ले जाते हैं. साफ की हुई सड़क प्रशासन को मिलती है. इस नुकसान से भी कांवड़ यात्रा के सार्वजनिक फायदे का तुलनात्मक अध्ययन कीजियेगा.

यदि शर्म आये तो अपने निर्लज्ज गालों पर खुद तमाचे मार लीजियेगा !

– तनवीर अल हसन फरीदी के वाल से

Read Also – 

योग दिवस, प्रधानमंत्री और पहाड़धार्मिक नशे की उन्माद में मरता देश
हिंदुत्व के वसुधैवकुटुम्बकम की अग्नि परीक्षा

[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]

[ प्रतिभा एक डायरी ब्लॉग वेबसाईट है, जो अन्तराष्ट्रीय और स्थानीय दोनों ही स्तरों पर घट रही विभिन्न राजनैतिक घटनाओं पर अपना स्टैंड लेती है. प्रतिभा एक डायरी यह मानती है कि किसी भी घटित राजनैतिक घटनाओं का स्वरूप अन्तराष्ट्रीय होता है, और उसे समझने के लिए अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देखना जरूरी है. प्रतिभा एक डायरी किसी भी रूप में निष्पक्ष साईट नहीं है. हम हमेशा ही देश की बहुतायत दुःखी, उत्पीड़ित, दलित, आदिवासियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों के पक्ष में आवाज बुलंद करते हैं और उनकी पक्षधारिता की खुली घोषणा करते हैं. ]

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…