टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) के “कोशिश” ग्रुप ने बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के आग्रह पर बिहार के 38 जिलों में 110 बाल गृहों का सोशल ऑडिट किया. इस रिपोर्ट में 15 बालगृहों में बच्चों की स्थिति और उनके शोषण पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई थी. 27 अप्रैल 2018 को बिहार सरकार को रिपोर्ट सौंप दी गई थी जिस पर 31 मई को कार्यवाही हुई और मुज्जफरपुर बालिका गृह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर का सत्ता के गलियारों में आना-जाना रहता है इसलिए सरकार की शह पर ये सब करते रहे. बच्चों के शोषण से जुड़े तमाम वीभत्स पहलू सामने आ रहें हैं. नशे के इंजेक्शन लगाकर बच्चियों के साथ रेप किया जाता, पीटा जाता, भूखा रखा जाता, तरह-तरह से उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता.
42 में से 34 लड़कियों के साथ बलात्कार हुआ था. वहांं रही लड़कियों ने यह भी बयान दिया था लड़की को वहां के कर्मचारियों ने बात न मानने पर पीट-पीटकर मार डाला था जिसे बाद में उसे बालिका गृह परिसर में ही दफना दिया गया. तेजस्वी यादव ने यह मामला सदन में उठाया इसके बाद सरकार की आंंखे खुली. पर फ़िलहाल अब तक भी बिहार सरकार की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. रिपोर्ट में बाकी जिन 14 संस्थानों का जिक्र है उस पर कोई कार्यवाही हुई या नहीं यह भी सरकार नहीं बता रही है.
ये है उन संस्थानों की सूची जिसका जिक्र “कोशिश” ग्रुप ने अपनी रिपोर्ट में बिहार सरकार से किया था –
1. सेवा संकल्प एवं विकास समिति, मुजफ्फरपुर (बालिका गृह)
2. निर्देश, मोतीहारी (बाल गृह)
3. रुपम प्रगति समाज समिति, भागलपुर (बाल गृह)
4. पनाह, मुंगेर (बाल गृह)
5. दाउदनगर ऑर्गनाइजेशन फॉर रुरल डेवलपमेंट (डीओआरडी), गया (बालगृह)
6. नारी गुंजन- पटना, आरवीईएसके- मधुबनी, ज्ञान भारती- कैमूर (ए़डॉप्शन एजेंसी)
7. ऑबजर्वेशन होम, अररिया
8. इंस्टिट्युट ऑफ खादी एग्रीकल्चर एंड रुरल डेवलपमेंट (आइकेआरडी), पटना (महिला अल्पावास गृह)
9. सखी, मोतीहारी, महिला अल्पावास गृह
10. नोवेल्टी वेल्फेयर सोसायटी, महिला अल्पावास गृह, मुंगेर
11. महिला चेतना विकास मंडल, महिला अल्पावास गृह, मधेपुरा
12. ग्राम स्वराज सेवा संस्थान, महिला अल्पावास गृह, कैमूर
13. सेवा कुटीर, मुजफ्फरपुर
14. सेवा कुटीर, गया
15. कौशल कुटीर, पटना
इन सभी बाल गृहों में बच्चों को अमानवीय जीवन जीने को मजबूर किया जा रहा है. ये सब बिना सरकार की शह के सम्भव नहीं है.
Read Also –
बलात्कार भाजपा की संस्कृति है
गोलवलकर की पुस्तक से आर एस एस और भाजपा के प्रतिक्रियावादी विचारों की एक झलक
[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]
[ प्रतिभा एक डायरी वेब ब्लॉग साईट है, जो अन्तराष्ट्रीय और स्थानीय दोनों ही स्तरों पर घट रही विभिन्न राजनैतिक घटनाओं पर अपना स्टैंड लेती है. प्रतिभा एक डायरी यह मानती है कि किसी भी घटित राजनैतिक घटनाओं का स्वरूप अन्तराष्ट्रीय होती है, और उसे समझने के लिए अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देखना जरूरी है. प्रतिभा एक डायरी किसी भी रूप में निष्पक्ष साईट नहीं है. हम हमेशा ही देश की बहुतायत दुःखी, उत्पीड़ित, दलित, आदिवासियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों के पक्ष में आवाज बुलंद करते हैं और उनकी पक्षधारिता की खुली घोषणा करते हैं. ]