Home गेस्ट ब्लॉग गिरफ्तार दलित मानवाधि‍कार कार्यकर्ताओं को बिना शर्त रिहा करो

गिरफ्तार दलित मानवाधि‍कार कार्यकर्ताओं को बिना शर्त रिहा करो

5 second read
1
0
980

गिरफ्तार दलित मानवाधि‍कार कार्यकर्ताओं को बिना शर्त रिहा करो

जन आन्दोलनों का राष्ट्रीय समन्वय (एनएपीएम) महाराष्ट्र पुलिस द्वारा जन आंदोलनों से जुड़े मानवाधि‍कार कार्यकर्ताओं प्रोफेसर शोमा सेन, एडवोकेट सुरेंद्र गडलिंग, सुधीर धावले, रोना विल्सन तथा महेश राउत के उत्पीड़न और गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता है तथा उनकी बिना शर्त फ़ौरन रिहाई की मांग करता है.

6 जून 2018 की सुबह 6 बजे के आसपास नागपुर विश्वविद्यालय में अंग्रेज़ी विभाग की अध्यक्ष तथा लम्बे समय से महिला और दलित अधिकारों पर काम करने वाली कार्यकर्ता प्रोफ़ेसर शोमा सेन, लम्बे समय से मानवाधिकारों के हनन की लड़ाई लड़ रहे इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ पीपुल्स लॉयर (ए.आई.पी.एल.) के महासचिव एडवोकेट सुरेंद्र गडलिंग, मराठी पत्रिका विद्रोही के संपादक तथा जाति उन्मूलन से संबंधित आंदोलन रिपब्लिकन पैंथर के संस्थापक सुधीर धवले, मानवाधिकार कार्यकर्ता तथा राजनैतिक कैदियों की रिहाई संबंधी समिति (सी.आर.पी.पी.) के सचिव रोना विल्सन तथा गढ़चिरौली के खनन क्षेत्रों में ग्राम सभा के साथ काम कर रहे विस्थापन विरोधी कार्यकर्ता तथा प्राइम मि‍नि‍स्टर्स रूरल डेवलपमेंट फेलो रह चुके महेश राउत के घरों पर महाराष्ट्र पुलिस द्वारा छापामारी की गई तथा इन्हें नागपुर, पुणे और दिल्ली में अलग-अलग जगहों से गिरफ़्तार किया गया. ऐसा बताया गया कि ये गिरफ़्तारी जनवरी 2018 में भीमा-कोरेगांंव में हुए प्रदर्शन के संदर्भ में की गई है.

महेश राउत राज्य तथा कॉरपोरेट द्वारा ज़मीन हथियाने, प्राकृतिक संसाधनों के दोहन के ख़िलाफ़ स्थानीय समितियों के साथ आदिवासी हक़ों के लिए लड़ रहे हैं. एडवोकेट गडलिंग ऐसी ही लड़ाइयों को कोर्ट में लड़ रहे हैं. वे ऐसे बहुत से दलितों तथा आदिवासियों का कोर्ट में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जिन्हें झूठे आरोपों तथा कठोर कानूनों के अंतर्गत आरोपी बनाया गया और गिऱफ्तार किया गया है. वे दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर तथा 90 प्रतिशत तक शारीरिक रूप विकलांग डॉ. जी. एन. साईबाबा के केस में भी वकील हैं. इन पर माओवादियों से संबंध रखने का आरोप है. इनके केस की सुनवाई भी जल्द ही शुरू होने वाली है.

इसी तरह प्रोफेसर शोमा सेन भी राज्य द्वारा किए जा रहे दमन विरोधी मानवाधिकार आंदोलनों से गहन रूप से जुड़ी रही हैं. शिक्षक तथा कार्यकर्ता दोनों ही भूमिकाओं में वे जिंदगी की कड़वी सचाइयों को सामने लाती रही हैं.
सुधीर धवले जाने-माने दलित अधिकार कार्यकर्ता तथा लेखक हैं. इन्हें 2011 में यू.ए.पी.ए. के अंतर्गत गिरफ़्तार किया गया था लेकिन सुबूत के अभाव में 2014 में उनको रिहा कर दिया गया.

रोना विल्सन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वे ए.एफ.एस.पी.ए. (आफ़्सपा), पी.ओ.टी.ओ. (पोटा), यू.ए.पी.ए. जैसे कठोर कानूनों के मुखर विरोधी रहे हैं.
हमारा मानना है कि भीमा कोरेगांंव केवल एक बहाना है. इन्हें इसलिए गिरफ्तार किया गया है ताकि इन सामाजिक कार्यकर्ताओं को न्याय की लड़ाई, दमन तथा आदिवासी क्षेत्रों में प्राकृतिक संसाधनों की लूट के ख़िलाफ़ लड़ने से रोका जा सके. 

अप्रैल में भी इन कार्यकर्ताओं के घर पर छापामारी की गई थी. महाराष्ट्र पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कागजात भी जब्त किए थे. उसी दौरान पुलिस ने कबीर कला मंच के संस्कृतिकर्मियों रूपाली जाधव, ज्योति जगतप, रमेश गायेचोर, सागर गोरखे, धवला ढेंगाले तथा रिपब्लिकन पैंथर कार्यकर्ता हर्शाली पोतदार के घर पर भी छापा मारा था. पुणे के विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई शुरूआती एफ़.आई.आर. में सुधीर तथा कबीर कला मंच के दूसरे सदस्यों को नामित किया गया था. दलित कार्यकर्ता तथा गुजरात के विधायक जिगनेश मेवाणी तथा छात्र कार्यकर्ता उमर ख़ालिद पर भी एफ.आई.आर. किया गया. इन्हें भीमा कोरेगांंव उत्सव में वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था. बाद में, अभियोजन पक्ष ने चार्जशीट में सुरेंद्र गडलिंग तथा रोना विल्सन का नाम जोड़ने के लिए अपील की. कोर्ट के कागज़ात में महेश राउत तथा शोमा सेन के नाम का कहीं कोई उल्लेख नहीं था.

भीमा कोरेगांंव उत्सव के संदर्भ में हाल में इन कार्यकर्ताओं की गिरफ़्तारी संशय उत्पन्न करता है. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, उनमें से कुछ लोग इस उत्सव या उसके बाद के प्रदर्शन में शामिल नहीं थे. हमारा मानना है कि सरकार सुनियोजित रूप से उन आवाज़ों को दबा देने पर तुली है जो उनको चुनौती दे रही हैं या उनकी आलोचना कर रही हैं. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कश्मीर, पूर्वोत्तर के राज्यों तथा बाकी दूसरी जगहों पर भी यही किया जा रहा है.

इस शासन व्यवस्था में कार्यकर्ताओं पर हमला नई बात नहीं है. तर्कपूर्ण विचारकों नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पानसरे, एम.एम. कलबुर्गी तथा गौरी लंकेश की जघन्य हत्या दक्षिणपंथी हिंदुत्व समूह के सदस्यों द्वारा दिनदहाड़े कर दी गई थी. जुनैद, अख़लाक़ तथा पहलू ख़ान जैसे साधारण लोगों को पीट-पीट कर मार डाला गया. झारखंड में मज़दूर संगठन समिति जैसे ट्रेड यूनियन को प्रतिबंधित कर दिया गया. अधिकारों के लिए लड़ने वाले समूहों तथा व्यक्तियों को काम करने से रोका गया तथा उनके बैंक खातों को सील कर दिया गया या झूठे आरोप में फंसाया गया. उत्तर प्रदेश के चंद्रशेखर आज़ाद ‘रावण’ तथा झारखंड के बच्चा सिंह जैसे जन नेताओं, तीस्ता सेतलवाड़ जैसी पत्रकार, डॉ जी.एन. साईबाबा जैसे प्रोफ़सर, छात्र कार्यकर्ता, कार्टूनिस्ट तथा जनता की आवाज़ उठाने वालों को कठोर कानूनों के अंतर्गत गिरफ़्तार किया जा रहा है. मीडिया ट्रायल, झूठी ख़बरों की संस्कृति तथा सोशल मीडिया द्वारा अभियोग चलाकर जनमानस में उन लोगों के ख़िलाफ़ ज़हर घोला जा रहा है जो सत्ता के सामने सच बोलने का साहस कर रहे हैं. ऐसा करके बाकी लोगों के दिलों में भी डर बिठाया जा रहा है. तमिलनाडु के तुतीकोरिन में स्टरलाईट कॉपर फैक्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे नागरिकों की पुलिस द्वारा हत्या हो या हाल ही में ‘माओवाद’ के नाम पर गढ़चिरौली में छोटे छोटे बच्चों समेत 40 लोगों का फर्जी एनकाउंटर हो- राज्य अपने ही लोगों का दमन करने पर तुली है. ये इस प्रकार की हिंसा के कुछ उदाहरण हैं जो हमें याद दिलाते हैं कि ये कुछ कथित भूमिगत संगठन नहीं है जिनसे ख़तरा है बल्कि वह हमारी सरकारें हैं, जिसे लोग चुनते हैं, जिनमें उनकी आस्था है, आज वही सरकारें लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा ख़तरा बन गई हैं.

हम निन्दा करते हैं :

1. महाराष्ट्र सरकार द्वारा सदियों से शोषि‍त उत्पीड़ि‍त दलित आवाज को दबाने की.

2. राष्ट्रविरोधी तत्व तथा नक्सली आतंक को दबाने के नाम पर वंचित समूहों के अधिकारों के लिए लड़ने वालों के खिलाफ लगातार हो रही हिंसक दमन की.

3. महाराष्ट्र सरकार तथा भारत सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों की आवाज़ को दबाने के लिए यू.ए.पी.ए., आफ़्सपा तथा पोटा जैसे कठोर कानून का इस्तेमाल करके सत्ता की शक्ति के दुरूपयोग की.

4. कुछ समूहों को खुली बेलगाम छूट देने की, जो हमारे देश के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों के खि‍लाफ हिंदू राष्ट्र के विचार के पैरोकार हैं तथा उसे बढ़ावा देने का काम करते हैं.

5. मीडिया ट्रायल तथा झूठी कहानी गढ़ने की. न्यायिक व्यवस्था की देरी तथा विसंगति की क्योंकि ये सब गिरफ्तार लोगों और संगठनों के बारे में जनमानस में ज़हर घोलने का काम करती हैं.

हम माँग करते हैं :

1. प्रोफेसर शोमा सेन, एडवोकेट सुरेंद्र गडलिंग, सुधीर धवले, रोना विल्सन, महेश राउत तथा अन्य राजनैतिक क़ैदियों की तुरंत बिना शर्त रिहाई की.

2. भीमा-कोरेगांंव महोत्सव के बाद दलित समुदाय के विरुद्ध व्यापक हिंसा की उच्चस्तरीय जांच.

3. यू.ए.पी.ए. तथा आफ़्सपा और पोटा जैसे कठोर कानूनों को तुरंत पूरी तरह निरस्त करने की, जिसके जरिए देश भर में लोगों को आतंकित किया जाता है. यह कानून पुलिस तथा सेना को ऐसी शक्ति देता है जिस पर सवाल नहीं उठाया जा सकता.

4. भीमा कोरेगांंव के दो सौ साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह के आयोजकों या इसमें हिस्सा लेने वालों पर हो रहे राजकीय दमन तथा बदले की कार्रवाई को तुरंत बंद किया जाए.

5. संभाजी भिड़े पर एस.सी./एस.टी. अत्याचार निरोधक कानून के अंतर्गत दंगा फैलाने, हत्या का प्रयास करने के आरोप में तुरंत गिरफ़्तार किया जाए तथा मिलिंद एकबोटे की बेल निरस्त की जाए.

मेधा पाटकर, नर्मदा बचाओ आन्दोलन व जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय (एनएपीएम); अरुणा रॉय, निखिल डे व शंकर सिंह, मजदूर किसान शक्ति संगठन (एमकेएसएस), नेशनल कैम्पेन फॉर पीपल्स राइट टू इनफार्मेशन व एनएपीएम; पी. चेन्निया, आंध्र प्रदेश व्यवसाय वृथिदारुला यूनियन (एपीवीवीयू), नेशनल सेंटर फॉर लेबर व एनएपीएम (आंध्र प्रदेश); रामकृष्णम राजू, यूनाइटेड फोरम फॉर आरटीआई व एनएपीएम (आंध्र प्रदेश); प्रफुल्ला सामंतरा, लोक शक्ति अभियान व एनएपीएम (ओड़ीशा); लिंगराज आज़ाद, समाजवादी जन परिषद, नियमगिरि सुरक्षा समिति, व एनएपीएम (ओड़ीशा); बिनायक सेन व कविता श्रीवास्तव, पीपल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयुसीएल) व एनएपीएम; संदीप पाण्डेय, सोशलिस्ट पार्टी व एनएपीएम (उत्तर प्रदेश); रिटायर्ड मेजर जनरल एस. जी. वोम्बत्केरे, एनएपीएम (कर्नाटक); गेब्रियल दिएत्रिच, पेन्न उरिमय इयक्कम, मदुरई व एनएपीएम (तमिलनाडु); गीथा रामकृष्णन, असंगठित क्षेत्र कामगार फेडरेशन, एनएपीएम (तमिलनाडु); डॉ. सुनीलम व आराधना भार्गव, किसान संघर्ष समिति व एनएपीएम, राजकुमार सिन्हा (मध्य प्रदेश); अरुल डोस, एनएपीएम (तमिलनाडु); अरुंधती धुरु व मनेश गुप्ता, एनएपीएम (उत्तर प्रदेश); ऋचा सिंह, संगतिन किसान मजदूर संगठन, एनएपीएम (उत्तर प्रदेश); विलायोदी वेणुगोपाल, सी. आर. नीलाकंदन व प्रो. कुसुमम जोसफ, सरथ चेलूर एनएपीएम (केरल); मीरा संघमित्रा, राजेश शेरुपल्ली एनएपीएम (तेलंगाना व आंध्र प्रदेश);गुरुवंत सिंह, एनएपीएम, पंजाब; विमल भाई, माटू जनसंगठन, एनएपीएम (उत्तराखंड); जबर सिंह, एनएपीएम (उत्तराखंड); सिस्टर सीलिया,डोमेस्टिक वर्कर्स यूनियन व एनएपीएम (कर्नाटक); आनंद मज्गओंकर, कृष्णकांत, स्वाति देसाई , पर्यावरण सुरक्षा समिति व एनएपीएम (गुजरात); कामायनी स्वामी व आशीष रंजन, जन जागरण शक्ति संगठन व एनएपीएम (बिहार); महेंद्र यादव, कोसी नवनिर्माण मंच व एनएपीएम (बिहार); सिस्टर डोरोथी, उज्जवल चौबे एनएपीएम (बिहार);दयामनी बारला, आदिवासी मूलनिवासी अस्तित्व रक्षा समिति व एनएपीएम;बसंत हेतमसरिया, अशोक वर्मा (झारखंड); भूपेंद्र सिंह रावत, जन संघर्ष वाहिनी व एनएपीएम (दिल्ली); राजेन्द्र रवि, मधुरेश कुमार, अमित कुमार, हिमशी सिंह, उमा, एनएपीएम (दिल्ली); नान्हू प्रसाद, नेशनल साइकिलिस्ट यूनियन व एनएपीएम (दिल्ली); फैज़ल खान, खुदाई खिदमतगार व एनएपीएम (हरियाणा); जे. एस. वालिया, एनएपीएम (हरियाणा); कैलाश मीना,एनएपीएम (राजस्थान); समर बागची व अमिताव मित्रा, एनएपीएम (पश्चिम बंगाल); सुनीति एस. आर., सुहास कोल्हेकर, व प्रसाद बागवे, एनएपीएम (महाराष्ट्र);गौतम बंदोपाध्याय, एनएपीएम (छत्तीसगढ़); अंजलि भारद्वाज, नेशनल कैंपेन फॉर पीपल्स राइट टू इनफार्मेशन व एनएपीएम; कलादास डहरिया, रेला व एनएपीएम (छत्तीसगढ़); बिलाल खान, घर बचाओ घर बनाओ आन्दोलन व एनएपीएम.

Read Also –

जर्मनी में फ़ासीवाद का उभार और भारत के लिए कुछ ज़रूरी सबक़
फासीवाद और उसके लक्षण

[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

One Comment

  1. S. Chatterjee

    June 9, 2018 at 4:48 pm

    हारता हुआ पूँजीवाद व्यक्ति को मारकर विचारों की लड़ाई जीतना चाहता है जो कभी संभव नहीं

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

किस चीज के लिए हुए हैं जम्मू-कश्मीर के चुनाव

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए चली चुनाव प्रक्रिया खासी लंबी रही लेकिन इससे उसकी गहमागहमी और…