Home कविताएं औरतें अक्सर झूठ बोलती हैं…

औरतें अक्सर झूठ बोलती हैं…

0 second read
0
0
51

औरतें अक्सर झूठ बोलती हैं,
झूठ बोलकर वे सखियों से मिल आती हैं,

बेटी की मार्कशीट खोजने का दिखावा करती हुई,
वह एलान करती हैं कि बेटी फर्स्ट पास हुई है,

यह झूठ जरूरी है,
ताकि बेटी की पढ़ाई जारी रह सके
और शादी कुछ दूर खिसक जाय.

राशन का हिसाब साफ होने पर भी
पति को उधार का हिसाब थमाती हैं,
ताकि मायके जाने पर भाई की बेटी के लिए
खिलौने और कपड़े ले जा सकें.

धरने से देर से लौटने वाले अपने बेटे के लिए
वह देर रात तक जागती है,
सुबह पति की तिरछी भौहें देखकर
धीमी आवाज में कहती-
‘आजकल बेटा एक दोस्त के यहां पढ़ाई कर रहा है’

देर रात बिस्तर पर बोला गया झूठ
शायद सबसे बड़ा झूठ होता
जो उसे पति के हिंसक ‘प्रेम’ से बचाता.

अगर ‘पहला पाप’ औरत ने किया था
तो ‘पहला झूठ’ भी औरत ने ही बोला होगा.

देवताओं की इस ‘सच्ची’ और ‘पुण्य’ दुनियां में,
औरत का झूठ और औरत का पाप
वह भूमिगत संसार रचता है
जहां देवताओं के खिलाफ
औरतों का संसार सांस लेता है…

  • मनीष आजाद

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

scan bar code to donate
scan bar code to donate

Load More Related Articles

Check Also

पुलिस

मैंने आदिवासी से पूछा – ‘तुम्हारे घर में दरवाज़ा नहीं है ?’ ’क्या इधर चोर नहीं आते ?&…