भाजपा, खासकर अनपढ़ नरेन्द्र मोदी, अपने पूरे काल में राहुल गांधी को वेबकूफ साबित करने के लिए दौलतों की नदी बहा दी. उसके देशी-विदेशी तमाम आईटी सेल के झूठे मक्कारों ने अपनी पूरी लागत लगा दी, लेकिन संसद में नेता प्रतिपक्ष के रुप में राहुल गांधी ने 18वीं लोकसभा में अपने चिरपरिचित विनयशील आक्रमकता के साथ देश के ज्वलंत मुद्दों पर देश का प्रतिनिधित्व किया, वह नरेन्द्र मोदी के सारे धतकर्मों को धता बता दिया.
संघी/भाजपाई जिस सबसे बड़े मुद्दों को लेकर राहुल गांधी पर हमलावर रहा है, वह है परिवारवाद, लेकिन मोदी और उसके तमाम गुर्गों के लाखों प्रयास के बाद भी राहुल गांधी ने यह साबित कर दिया कि वह भारत के एक महत्वपूर्ण परिवार से जरूर आते हैं, लेकिन वे अपनी ही ताकत से आकाश में चमकते हैं, जिसकी दिन के उजाले की तरह के तेज चमक में तारे की तरह टिमटिमाते संघी और भाजपाई गुर्गे निस्तेज हो जाते हैं.
भारत की निस्तेज होती जनता और उसके अगुओं के बीच राहुल गांधी ने जिस तरह अपनी चमक बिखेरी है, वह यह साबित करता है कि अपनी कांग्रेसी वैचारिकी में राहुल गांधी अपने उन तमाम पुरखों के समकक्ष या कहें थोड़ा आगे ही बढ़ गये हैं. नेहरु, इंदिरा, राजीव, सोनिया की कड़ी का सबसे बेहतरीन व्यक्तित्व हैं राहुल गांधी, जिन्हें अपने परिवार की वजह से नहीं खुद की अपनी तेज से निस्तेज संघियों को न केवल धूल में बदल डाला बल्कि अमित शाह जैसे धूर्त तड़ीपार अपने ही पालतू स्पीकर से ‘संरक्षण’ की मांग करते नजर आए.
शेख अंसार लिखते हैं, लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद नियमानुसार शपथग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ. 1 जुलाई 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने करीब-करीब 90 मिनट बोले. नि:संदेह उन्होंने अपने भाषण में जनमानस के मुद्दों को अपने चिर-परिचित विनयशील आक्रमकता के साथ उठाया.
उनके तथ्यपरक सिलसिलेवार धाराप्रवाह बोलने का प्रभाव कितना हो रहा था, उसे सरकार की इस बेचैनी – व्याकुलता से समझा जा सकता कि उनके बोलने के दौरान गृहमंत्री अमितशाह, रक्षामंत्री राजनाथसिंह, विदेशमंत्री एस जयशंकर, कृषि कल्याण मंत्री शिवराजसिंह चौहान, योगेन्द्र यादव और खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी बीच में बोलना पड़ा. राहुल गांधी एक सिद्ध वक्ता की तरह भले नही बोल पाते हो लेकिन जनता के मुद्दे मंहगाई, बेरोजगारी, पेपर लीक, हिन्दू – मुस्लिम, जैसे जटिल समस्याओं को जनभावन के अनूरूप बेहद सरल भाषा शैली में बोलते हैं.
लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला के द्वारा सदन के सदस्यों से भिन्न-भिन्न अभिवादन करने के तरीके पर उनकी क्लास लेते हुए न केवल ज्ञानवर्धक अपितु संविधान सम्मत नसीहत देते हुए ओम बिड़ला को यहां तक कह डाला कि सदन में लोकसभा अध्यक्ष से बड़ा कोई नही होता. अतः आसंदी को अपने गरिमा के अनुरूप आचरण करना चाहिए. देश के पांच शीर्षस्थ पत्रकारों ने राहुल गांधी के भाषण का इस प्रकार राजनीतिक विश्लेषण किया –
प्रभु चावला – (इंडिया टुडे के पूर्व सम्पादक ) : संसद में राहुल गांधी के भाषण बाबत संदीप चौधरी के शो में जो कहा वह चौंकाने वाला है. उन्होंने कहा अब तक हमने दस संसदीय कार्यवाही को कव्हर किया है और आठ प्रधानमंत्रियों को देखा है. लेकिन अब तक हमने किसी प्रधानमंत्री को विपक्ष के नेता के बोलने के दौरान सदन में टोका हो ऐसा नही देखा है. इस बार नरेंद्र मोदी असहाय नजर आ रहे थे. पहली बार राहुल गांधी सदन में पावरफुल दिखे और मोदी कमजोर लगे, राहुल गांधी तय करके आये थे. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि राहुल गांधी पहले ही राउण्ड में फूल मार्क्स लेकर पास हो गये.
विनोद शर्मा – (हिन्दुस्तान टाइम्स के पोलिटिकल एडीटर) : राहुल गांधी का भाषण मोदी के लिए खतरे की घंटी है. राहुल गांधी नरेंद्र मोदी को पांच साल तक इसी तरह डराते – रूलाते रहेंगे. अटल बिहारी के बाद पहली बार राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी को डिफेंसिव मोड पर लाकर रख दिया है. जब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेई ने गुजरात दंगे के समय ‘राजधर्म’ का पालन करने की नसीहत दिया था.
राहुल गांधी नरेंद्र मोदी सरकार के हर मुद्दे पर हमला बोला है, जो उन्हें बोलना भी चाहिए. अग्निवीर, हिन्दू – मुसलमान, भ्रष्टाचार, मंहगाई, बेरोजगारी कहा जा सकता है, कि पहले ही प्रयास में राहुल गांधी सदन में एक बड़ा अंक लेकर पास हो गये और सत्ता पक्ष आसंदी से संरक्षण की गुहार लगाते नज़र आए.
देबांग – देबांग हिंदी समाचार चैनल एबीपी न्यूज़ पर दैनिक प्राइम : टाइम शो ‘जन मन’ और साप्ताहिक शो ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ के पूर्व होस्ट एवं वरिष्ठ पत्रकार हैं. देबांग कह रहे हैं, कि राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण के मौके पर अपनी बात कहने के लिए पूरी तैयारी से आये थे. जिस तरह से राहुल गांधी ने सरकार पर हमला किया, सरकार बगले झांकते नज़र आए.
10 साल में पहली बार राहुल गांधी के सामने नरेन्द्र मोदी डरते नजर आये. अगर एक विपक्षी नेता के लिए पीएम मोदी, दो बार गृहमंत्री, रक्षामंत्री, शिवराज सिंह चौहान, भूपेन्द्र यादव नेता दर नेता जवाब दे रहे थे, लगता है, राहुल गांधी के भाषण से जैसे तिलमिला रहे थे, उससे राहुल गांधी के लोकप्रियता के कद में इजाफा हो रहा था.
अभय दुबे – अभय कुमार दुबे प्रख्यात राजनीतिक चिंतक और विश्लेषक, पत्रकार, सीएसडीएस में प्रोफ़ेसर और भारतीय भाषा प्रोग्राम में डायरेक्टर रहे हैं. अभय दुबे ने राहुल गांधी के भाषण को प्रभाषित करते हुए कहा है, कि सदन में राहुल गांधी का भाषण और सत्तापक्षा का बर्ताव देखकर ऐसा लग रहा था कि राहुल गांधी की लोकप्रियता उछाल और नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता ढलान पर है. लोकसभा चुनाव के बाद जो सर्वे हुआ है उसके नतीजे तो यहीं दर्शित कर रहे हैं, कि राहुल गांधी लोगों के दिलों चढ़ते जा रहे हैं, इसके ठीक विपरीत नरेन्द्र मोदी उतरते जा रहें हैं.
विनोद अग्निहोत्री – विगत से चार दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी लेखनी से उजाला फैलाने वाले अमर उजाला के सलाहकार सम्पादक विनोद अग्निहोत्री ने राहुल गांधी के सदन में दिये भाषण को विपक्ष की समवेत आवाज़ बताया है. वह कहते हैं मेरी नज़र में राहुल गांधी ने अपने भाषण जिन मुद्दों को उठाया है, उससे सत्तापक्ष हिल गया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी का यह भाषण संसदीय इतिहास के नभ में सालों – साल गूंजता रहेगा.
शंकराचार्य – शिखरहीन अपूर्ण मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम को शास्त्रों की अवहेलना – अवमानना कहने वाले चारों शंकराचार्यों में से शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने संसद में दिये राहुल गांधी के भाषण की प्रशंसा की है.
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद आगे कहते हैं, हमने राहुल गांधी का पूरा प्रवचन जो भाषण उन्होंने संसद में दिया है उसको निकालकर देखा – सूना और हमने पाया कि वो ऐसा कह ही नहीं रहे हैं. वो तो कह रहे हैं, कि हिन्दू धर्म में हिंसा का स्थान ही नहीं है. जब वो साफ – साफ कह रहे हैं कि हिन्दू धर्म में हिंसा का कोई स्थान नहीं है, तो फिर उनके ऊपर आरोप लगाना कि उन्होंने हिन्दू धर्म के विपरीत कोई बात कही है, उनके आधा व्यक्तव्य के अंश को निकालकर और उसको फैला रहे हैं. ये हम समझते हैं, यह घबराहट है, दुष्प्रचार है, ऐसा करने वाले को दण्डित किया जाना चाहिए, चाहे वह पत्रकार हो या चैनल ही क्यों न हो. उन्होंने ने साफ कहा है हिन्दू हिंसा कर ही नहीं सकता.
इसके साथ ही राहुल गांधी पर लगाए जा रहे संघियों के तमाम आरोप धारासायी हो मूंह के बल गिर जाते हैं. राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण से देश के सामने साबित कर दिया कि राहुल गांधी परिवार के विरासत से नहीं, खुद की प्रतिभा से वह देश का नेतृत्व करने के योग्य हैं. निर्लज्ज संघियों को जो खुद परिवारवाद में गर्दन तक धंसा हुआ है, दुबारा राहुल गांधी पर परिवारवाद का आरोप लगाने की हिम्मत नहीं होगी.
Read Also –
राहुल, स्पीकर और हिन्दुत्व
लुच्चे मीडिया की मार और राहुल की फटकार
भारत जोड़ो अभियान : राहुल गांधी का कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा भारतीय राजनीति को एक नई दिशा देगा ?
राहुल गांधी : जिसे मीडिया वंशवाद कहती है वह वंशवाद नहीं, क्रान्तिकारी विचार है
राहुल गांधी को वैचारिक तौर पर स्पष्ट और आक्रामक होना होगा
पोस्ट मोदी पॉलिटिक्स में 50 के राहुल महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]