Home गेस्ट ब्लॉग आज सुप्रीम कोर्ट के सामने देश के जनतंत्र को बचाने का आख़िरी मौक़ा

आज सुप्रीम कोर्ट के सामने देश के जनतंत्र को बचाने का आख़िरी मौक़ा

3 second read
0
0
135
आज सुप्रीम कोर्ट के सामने देश के जनतंत्र को बचाने का आख़िरी मौक़ा
आज सुप्रीम कोर्ट के सामने देश के जनतंत्र को बचाने का आख़िरी मौक़ा
Subrato Chatterjeeसुब्रतो चटर्जी

भारत की आज़ादी के बाद से अब तक का सबसे महत्वपूर्ण दिन आज का दिन है. आज सुप्रीम कोर्ट में यह फ़ैसला हो जाएगा कि भारत अब एक लोकतांत्रिक देश रहेगा या नहीं. वैसे तो जवाहर लाल नेहरू के महाप्रयाण के बाद से ही देश की लोकतांत्रिक और स्वायत्त संस्थाओं का क्षरण शुरू हो गया था.

इस क्षरण का एक उदाहरण हमने इमरजेंसी के दौरान देखी है, लेकिन उन दिनों भी, अगर एक तरफ़ वर्तमान मुख्य न्यायाधीश के पिता जैसे लोग थे जिन्होंने इमरजेंसी के दौरान नागरिकों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता के हनन के पक्ष में थे, तो दूसरी तरफ़ इलाहाबाद हाई कोर्ट में जस्टिस सिन्हा जैसे लोग भी थे. आज स्थिति बिल्कुल उलट है.

आज बिना किसी प्रमाण के मनीष सिसोदिया और उमर ख़ालिद सरीखे लोगों को बरसों जेल में सड़ाने का समय है. आज किसी भी सांविधानिक संस्था का जनता और संविधान के प्रति कोई ज़िम्मेदारी नहीं दिखती है. चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं और ईडी, सीबीआई जैसी पुलिसिया संस्थाओं का सबसे विकृत रूप भी सामने आ गया है.

वोटिंग का कम होना भी जनता का व्यवस्था के प्रति घटती हुई विश्वास का परिचायक है. मसला सिर्फ़ 1 करोड़ 7 लाख चोरी की गई वोटों तक सीमित नहीं है. बात न्यायपालिका की विश्वसनीयता तक पहुंच गई है.

कहने को तो फंसे हुए नेता न्यायपालिका पर पूरी आस्था जताते हैं, लेकिन उनको भी मालूम है कि इस व्यवस्था में पिछले दस सालों में कितने न्याय हुए हैं और कितने फ़ैसले. सुरक्षित फ़ैसलों की तो बात ही छोड़ दीजिए. इवीएम के चलते पूरी चुनाव प्रक्रिया ही संदिग्ध हो गई है और वोटर निराश हैं.

इन हालात में आज के दिन सुप्रीम कोर्ट के सामने देश के जनतंत्र को बचाने का आख़िरी मौक़ा है. हमें देखना है कि क्या सुप्रीम कोर्ट ग़लत शपथ पत्र दायर करने के जुर्म में चुनाव आयोग के संबंधित अधिकारियों पर क्या कारवाई करती है ? हमें देखना है कि सुप्रीम कोर्ट एडीआर की याचिका पर और महमूद प्राचा के intervention writ पर क्या फ़ैसला लेती है और वह फ़ैसला कितना न्याय पूर्ण होता है.

यह समय सुप्रीम कोर्ट के लिए तकनीकी आधार पर देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए दायर की गई याचिकाओं को निरस्त करने का नहीं है. आज का दिन यह तय करेगा कि देश में फासीवाद लंबे समय के लिए स्थापित हो जायेगा या नहीं. इसलिए विभिन्न कारणों से मुख्य न्यायाधीश पर सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी बनती है. मुझे पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट अपने कर्तव्य को निभाने में विफल होगी.

आप मानें या न मानें, भारतीय लोकतंत्र ख़त्म हो गया है और जनता को अब इस सड़ी गली व्यवस्था के विरुध्द विद्रोह के लिए तैयार होने की ज़रूरत है. वे रात भर जाग कर मुजरा करेंगे और हम रात भर जाग कर देखेंगे.

साकिया आज मुझे नींद नहीं आएगी
सुना है तेरी महफ़िल में रतजगा है !

Read Also –

लोकसभा चुनाव 2024 के अवसर पर पांच कम्युनिस्ट संगठनों द्वारा देश की जनता से अपील
जुर्मानाखोर नकारा सुप्रीम कोर्ट की गुंडागर्दी का विकल्प है जनताना सरकार की ‘न्याय व्यवस्था’
सुप्रीम कोर्ट को माध्यम बनाकर भारत को फिर से गुलाम बना रही है मोदी सरकार ? 

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

scan bar code to donate
scan bar code to donate
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay
Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…