– मिलार्ड, अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन जेल में क्यों हैं ?
– क्योंकि उनके खिलाफ केस है, जांच चल रही है.
– क्या केस की जांच के लिए एक चुने हुए मुख्यमंत्री को जेल में जाना होगा…?
– हां, क्योंकि वो बाहर रहकर जांच को प्रभावित कर सकते हैं.
– बहुत अच्छे, तो क्या सरकार के खिलाफ कोई जांच का आदेश आप देंगे तो उससे पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने का आदेश देंगे…?
– अरे…!
– मिलार्ड, आपने इलेक्ट्रोरल बॉन्ड का आंकड़ा देने से पहले प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करवाया था,,,? सरकार तो इलेक्ट्रोरल बॉन्ड के आंकड़े नहीं देना चाहती थी.
– अरे…!
– जब यौन उत्पीडन का आरोप जज पर लगा था, तब जज गिरफ्तार किए गए थे…?
– अरे…!
– मिलार्ड अभी केरल में EVM मॉक ड्रिल के समय बेइमानी उजागर हुई है, आपने कुछ कहा,,,?
– हां हमने जांच के आदेश दिए हैं.
– जब EVM में बेईमानी के जांच का आदेश चुनाव आयोग के विरुद्ध केस है तो क्या आपने चुनाव आयुक्त को गिरफ्तार कर जेल में डालने का आदेश दिया…?
– अरे…!
– क्या चुने हुए मुख्यमंत्री की हैसियत चोर उचक्के की तरह है, की आरोप लगाओ और जेल में डाल दो…?
– ऐसा तो नहीं है.
– फिर आप जमानत क्यों नहीं दे रहे…? क्या आरोप तय हो चुका है…?
– आरोप तय नहीं हुआ है, जांच चल रही है.
– आप जांच एजेंसी के पक्ष में हैं या न्याय के पक्ष में…?
– निश्चित ही न्याय के पक्ष में.
– तो आपने कैसे मान लिया है कि जेल में बंद मुख्यमंत्री दोषी है…?
– अरे…!
– श्रीमान आपके पास इतना फालतू वक्त कैसे है…? आप तो जज हैं.
– ये क्या बात हुई.
– श्रीमान एक जमानत देने के लिए आप तारीख पर तारीख दिए जा रहे हैं, खुद भी आते हैं, दूसरे को भी बुलवाते हैं. एक ही काम के लिए इतना फालतू वक्त कैसे निकालते हैं…? केस तो बहुत पेंडिंग पड़ी है.
– हम्मम्म्मम…
– एक मुख्यमंत्री चोर, तो जांच एजेंसी ईमानदार कैसे हो सकती है…? वहां कौन लोग होते हैं ऐसा खास ?
– हम्मम…
- हेमन्त ठाकुर
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]