आपके हिंदू राष्ट्र में चमार कहां रहेंगे ?
हमारी जूती के नीचे,
मरी गायों के पीछे,
अकेला में रहेंगे !
आपके हिंदू राष्ट्र में अहीर कहां रहेंगे ?
हमारे महल के पीछे,
बाग बगियन के नीचे,
तबेला में रहेंगे !
आपके हिंदू राष्ट्र में गडेरिया कहां रहेंगे ?
हमारी ऊनी गद्दी के नीचे,
अपने भेड़ों के पीछे,
रेला में रहेंगे !
आपके हिंदू राष्ट्र में भंगी कहां रहेंगे ?
हमारे नालों के नीचे,
हमारे पैखानों के पीछे,
हेला में रहेंगे !
आपके हिंदू राष्ट्र में नाई कहां रहेंगे ?
हमारी मूंछ के नीचे,
बढ़े नाखून के पीछे,
थैला में रहेंगे !
आपके हिंदू राष्ट्र में लोहार कहां रहेंगे ?
हमारे तवा के नीचे,
अपनी फुकनी के पीछे,
चैला में रहेंगे !
आपके हिंदू राष्ट्र में धोबी कहां रहेंगे ?
हमारे मोजा के नीचे,
उड़ते रेह के पीछे,
मैला में रहेंगे !
आपके हिंदू राष्ट्र में कोइरी कहां रहेंगे ?
हमारे जूठन के नीचे,
हमारे खेतन के पीछे,
ढेला में रहेंगे !
आपके हिंदू राष्ट्र में माली कहां रहेंगे ?
हमारी बगिया के पीछे,
उगे कांटों के नीचे,
ठेला में रहेंगे !
आपके हिंदू राष्ट्र में चौरसिया कहां रहेंगे ?
हमारे दांत के नीचे,
बस पान के पीछे,
मेला में रहेंगे !
आपके हिंदू राष्ट्र में कुर्मी कहां रहेंगे ?
हमारे कोल्हू के नीचे,
हमारे बैलों के पीछे,
पतेला में रहेंगे !
आपके हिंदू राष्ट्र में केवट कहां रहेंगे ?
धुले पांव के नीचे,
राजा राम के पीछे,
बन के चेला रहेंगे !
आपके हिंदू राष्ट्र में औरतें कहां रहेंगी ?
हम पुरुषों के नीचे और
घूंघट के पीछे,
चूल्हा में रहेंगी !
आपके हिंदू राष्ट्र में आप कहां रहेंगे ?
तुम्हारे गर्दन के नीचे,
तुम्हारे हक़ के पीछे,
इसी खेला में रहेंगे !
- बच्चा लाल ‘उन्मेष’
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]