Home ब्लॉग ‘कम्युनिस्ट घोषणापत्र’ के नीचे गोलबंद होकर लड़ रही है दुनिया की मेहनतकश जनता

‘कम्युनिस्ट घोषणापत्र’ के नीचे गोलबंद होकर लड़ रही है दुनिया की मेहनतकश जनता

2 second read
0
1
319
'कम्युनिस्ट घोषणापत्र' के नीचे गोलबंद होकर लड़ रही है दुनिया की मेहनतकश जनता
‘कम्युनिस्ट घोषणापत्र’ के नीचे गोलबंद होकर लड़ रही है दुनिया की मेहनतकश जनता

‘कम्युनिस्ट घोषणापत्र’ दुनिया के इतिहास में एक ऐसा अमिट हस्ताक्षर है, जिसने मानवता की सेवा और वर्गविहीन समाज के निर्माण में मील का पत्थर है. मजदूरों का बाईबिल कहे जाने वाले इस छोटी सी पुस्तिका ने दुनियाभर के शासकों को थर्रा दिया है. यह पुस्तिका ने दुनिया की हर भाषाओं में अनुदित हुआ है और करोड़ों की संख्या में लोगों ने हाथोंहाथ अपनाया है. इस महान पुस्तिका पर समाजवादी व्यवस्था को पहली बार दुनिया की धरातल पर सचमुच में उतारने वाले महान शिक्षक लेनिन लिखते हैं –

‘इस कृति में मेधापूर्ण सुस्पष्टता तथा भव्यता के साथ एक नये विश्वदृष्टिकोण, सुसंगत भौतिकवाद की रूपरेखा खींची गयी है, जो अपनी परिधि में सामाजिक जीवन के क्षेत्र, विकास के सबसे व्यापक तथा गहन सिद्धान्त के रूप में द्वन्द्ववाद, वर्ग संघर्ष और एक नये, कम्युनिस्ट समाज के सृष्टा, सर्वहारा वर्ग की विश्व– ऐतिहासिक क्रान्तिकारी भूमिका का सिद्धान्त भी ले आता है.’

जबकि इसके दो रचयिताओं में से एक फ्रेडरिक एंगेल्स, कार्ल मार्क्स की मृत्यु के बाद इस ‘कम्युनिस्ट घोषणापत्र’ के 1893 के इतालवी संस्करण की भूमिका में ‘इतालवी पाठकों के नाम’ में लिखते हैं –

‘कहा जा सकता है कि ‘कम्युनिस्ट पार्टी का घोषणापत्र’ के प्रकाशन का 18 मई, 1848 के दिन के साथ, मिलान तथा बर्लिन में उन क्रान्तियों के दिन के साथ संयोग हुआ है, जो उन दो राष्ट्रों के सशस्त्र विद्रोह थे, जिनमें से एक तो यूरोपीय महाद्वीप के तथा दूसरा भूमध्यसागर क्षेत्र के केन्द्र में स्थित है. ये दो राष्ट्र तब तक फूट तथा आन्तरिक कलह के कारण दुर्बल पड़े हुए थे तथा इस कारण वे विदेशी आधिपत्य के चंगुल में फंस गये.

‘जहां इटली आस्ट्रिया के सम्राट के मातहत था, वहां जर्मनी रूसी साम्राज्य के जार के जूए के, जो अधिक परोक्ष होते हुए भी कम कारगर नहीं था, मातहत था. 18 मार्च, 1848 के नतीजों ने इटली तथा जर्मनी दोनों का यह कलंक धो दिया. अगर 1848 से 1871 तक ये दो महान राष्ट्र पुनर्गठित हुए और फिर से स्वतंत्र हो गये, तो इसकी वजह, जैसा कि मार्क्स कहा करते थे, यह थी कि जिन लोगों ने 1848 की क्रान्ति को कुचला था, वे ही न चाहते हुए भी उसकी वसीयत के निष्पादक बन गये.

‘वह क्रान्ति सर्वत्र मजदूर वर्ग का कार्य था. मजदूर वर्ग ने ही बैरीकेडों का निर्माण किया था और उसका मूल्य अपना खून देकर चुकाया था. सिर्फ पेरिस के मजदूर ही ऐसे लोग थे, जिनका पूंजीपति वर्ग का तख्ता उलटने का एक निश्चित इरादा था. वे अपने वर्ग तथा पूंजीपति वर्ग के बीच मौजूद अपरिहार्य विरोध से अवश्य अवगत थे, फिर भी न देश की आर्थिक प्रगति और न आम फ्रांसीसी मजदूरों का बौद्धिक विकास अभी ऐसी मंजिल पर पहुंच पाये थे, जो सामाजिक पुनर्निर्माण को सम्भव बनाती.

‘अतः अन्ततोगत्वा क्रान्ति के फल पूंजीपति वर्ग द्वारा बटोरे गये. दूसरे देशों में, इटली, जर्मनी तथा आस्ट्रिया में मजदूर पूंजीपति वर्ग को सत्ता तक पहुंचाने के अलावा और कुछ नहीं कर सके. परन्तु किसी भी देश में पूूंजीपति वर्ग का शासन राष्ट्रीय स्वाधीनता के बिना असम्भव है. अतः 1848 की क्रान्ति भी अपने साथ उन राष्ट्रों की एकता तथा स्वायत्तता लायी, जिनका तब तक अभाव था –– इटली, जर्मनी, हंगरी में, अब पोलैण्ड की बारी है.

‘इस तरह 1848 की क्रान्ति भले ही समाजवादी क्रान्ति न रही हो, उसने उसके लिए पथ प्रशस्त किया, उसकी आधारभूमि तैयार की. तमाम देशों में बड़े पैमाने के उद्योग के विकास के कारण पूंजीवादी शासन व्यवस्था ने पिछले पैंतालीस वर्षों के दौरान सर्वत्र बहुत बड़ी तादाद वाले, संकेन्द्रित तथा सशक्त सर्वहारा वर्ग का निर्माण किया. इस तरह उसने ‘घोषणापत्र’ के शब्दों में अपनी कब्र खोदनेवाले तैयार कर दिये.

‘हर राष्ट्र की स्वायत्तता तथा एकता को पुनःस्थापित किये बिना सर्वहारा वर्ग की अन्तरराष्ट्रीय एकता या समान लक्ष्यों की प्राप्ति में इन राष्ट्रों का शान्तिपूर्ण सचेतन सहयोग हासिल करना असम्भव होगा. जरा 1848 के पूर्व की राजनीतिक अवस्थाओं में इतालवी, हंगेरियाई, जर्मन, पोलिश तथा रूसी मजदूरों की संयुक्त अन्तरराष्ट्रीय कार्रवाई की कल्पना तो कीजिए !

‘इसलिए 1848 की लड़ाइयां बेकार नहीं लड़ी गयीं. उस क्रान्तिकारी युग से हमें अलग करनेवाले पैंतालीस वर्ष भी निरुद्देश्य नहीं रहे. फल परिपक्व हो रहे हैं, और मैं केवल यही कामना करता हूं कि इस इतालवी अनुवाद का प्रकाशन इतालवी सर्वहारा की विजय के लिए उसी तरह शुभ हो, जिस तरह मूल का प्रकाशन अन्तरराष्ट्रीय क्रान्ति के लिए शुभ रहा.

‘‘घोषणापत्र’ अतीत में पूंजीवाद द्वारा अदा की गयी क्रान्तिकारी भूमिका के साथ पूरा न्याय करता है. पहला पूंजीवादी राष्ट्र इटली था. सामन्ती मध्य युग के अन्त तथा आधुनिक पूंजीवादी युग के समारम्भ का द्योतक एक विराट मानव है, वह है एक इतालवी दांते, मध्ययुग का अन्तिम कवि तथा आधुनिक युग का प्रथम कवि. सन् 1300 की भांति आज भी नूतन ऐतिहासिक युग समीप आता जा रहा है. क्या इटली हमें ऐसा नया दांते देगा, जो इस नये, सर्वहारा युग के जन्म की घड़ी का द्योतक होगा ?’

उपरोक्त महान विश्लेषण और बाद के घटनाक्रम यह बताने के लिए पर्याप्त है कि आज जब दुनिया में तमाम समाजवादी दुर्ग ध्वस्त हो गए हैं और सर्वहारा क्रांति एक बार फिर शून्य से उठ खड़ा हो रहा है, ‘कम्युनिस्ट घोषणापत्र’ की प्रसांगिकता एक बार फिर तूफान पकड़ लिया है. दुनिया की तमाम मेहनतकश जनता एक बार फिर अपने सपनों की दुनिया बनाने के लिए इस महान हस्ताक्षर के नीचे गोलबंद होकर लड़ रही है.

Read Also –

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी का इतिहास, 1925-1967
त्रिकालदर्शी की ज्ञानयात्रा
महान नवम्बर क्रांति की याद में : ‘दस दिन जब दुनिया हिल उठी’
मार्क्सवाद की मूल समस्याएं – प्लेखानोव
चीन : एक जर्जर देश के कायापलट की अभूतपूर्व कथा

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

scan bar code to donate
scan bar code to donate
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay
Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नारेबाज भाजपा के नारे, केवल समस्याओं से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए है !

भाजपा के 2 सबसे बड़े नारे हैं – एक, बटेंगे तो कटेंगे. दूसरा, खुद प्रधानमंत्री का दिय…