Home कविताएं युद्ध और शांति

युद्ध और शांति

4 second read
0
0
288

हम जिन्होंने युद्ध नहीं किया
तुम्हारे शरीफ़ बेटे नहीं हैं ज़िंदगी !
वैसे हम हमेशा शरीफ़ बनना चाहते रहे
हमने दो रोटियों और ज़रा-सी रज़ाई के एवज़ में
युद्ध के आकार को सिकोड़ना चाहा
हम बिना शान के फंदों में शांति-सा कुछ बुनते रहे
हम बर्छी की तरह हड्डियों में चुभे सालों को उम्र कहते रहे
जब हर पल किसी अकड़ाए शरीक की तरह सिर पर गरजता रहा
हम संदूक़ में छिप-छिपकर युद्ध को टालते रहे
युद्ध से बचने की लालसा में हम बहुत छोटे हो गए
कभी तो थके हुए बाप को अन्नखाऊ बुड्ढे का नाम दिया
कभी चिंताग्रस्त बीवी को चुड़ैल का साया कहा
सदैव क्षितिज में नीलामी के दृश्य तैरते रहे
और हम नाज़ुक-सी बेटियों की आंख में आंख डालने से डरते रहे
युद्ध हमारे सिरों पर आकाश की तरह छाया रहा
हम धरती पर खोदे गढ़ों को मोर्चों में बदलने से झिझकते रहे
डर कभी हमारे हाथों पर बेगार बन उग आया
डर कभी हमारे सिरों पर पगड़ी बन सज गया
डर कभी हमारे मनों में सौंदर्य बनकर महका
डर कभी आत्मा में सज्जनता बन गया
कभी होंठों पर चुगली बनकर बुड़बड़ाया
ऐ ज़िंदगी, हम जिन्होंने युद्ध नहीं किया
तुम्हारे बहुत पाखंडी बेटे हैं
युद्ध से बचने की लालसा ने
हमें लताड़ दिया है घोड़ों के सुमों के नीचे
हम जिस शांति के लिए रेंगते रहे
वह शांति बाघों के जबड़ों में
स्वाद बनकर टपकती रही
शांति कहीं नहीं होती—
आत्मा में छिपे गीदड़ों का हौंकना ही सब कुछ है

शांति—
घुटनों में गुर्दन देकर ज़िंदगी को सपने में देखने की कोशिश है
शांति वैसे कुछ नहीं है
भूमिगत साथी से आंख बचा लेने के लिए
सड़क किनारे नाले में झुक जाना ही सब कुछ है
शांति कहीं नहीं होती
अपनी चीख़ में संगीत के अंश ढूंढ़ना ही सब कुछ है
और शांति कहीं नहीं होती
तेल बग़ैर जलती फ़सलें,
बैंक की फ़ाइलों के जाल में कड़कड़ाते गांव
और शांति के लिए फैली बाँहें
हमारे युग का सबसे कमीना चुटकुला है
शांति बांह में चुभी चूड़ी के आंसू जितना ज़ख़्म है
शांति बंद फाटक के पीछे
मरती हुई हवेलियों की हंसी है
शांति चौपालों में अपमानित दाढ़ियों की आह है
शांति और कुछ नहीं है
शांति दुखों और सुखों में बनी सीमा के सिपाही की राइफ़ल है
शांति जुगाली करते विद्वानों के मुंह से गिर रही लार है
शांति पुरस्कार लेते कवियों की बढ़ी हुई बाज़ुओं का ‘टुंड’ है
शांति मंत्रियों के पहने हुए खद्दर की चमक है
शांति और कुछ नहीं है
या शांति गांधी का जांघिया है
जिसकी तनियों को चालीस करोड़ आदमियों को
फांसी लगाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है

शांति मांगने का अर्थ
युद्ध को ज़िल्लत के स्तर पर लड़ना है
शांति कहीं नहीं होती
युद्ध के बग़ैर हम बहुत अकेले हैं
अपने ही आगे दौड़ते हुए हांफ रहे हैं
युद्ध के बग़ैर बहुत सीमित हैं हम
बस हाथ-भर में ख़त्म हो जाते हैं
युद्ध के बग़ैर हम दोस्त नहीं हैं
झूठी-झुठलाई भावनाओं की कमाई खाते हैं
युद्ध इश्क़ के शिखर का नाम है
युद्ध लहू से मोह का नाम है
युद्ध जीने की गर्मी का नाम है
युद्ध कोमल हसरतों के मालिक होने का नाम है
युद्ध शांति की शुरुआत का नाम है
युद्ध में रोटी के हुस्न को
निहारने जैसी सूक्ष्मता है
युद्ध में शराब को सूघने जैसा एहसास है
युद्ध यारी के लिए बढ़ा हुआ हाथ है
युद्ध किसी महबूब के लिए आंखों में लिखा ख़त है
युद्ध गोद में उठाए बच्चे की
मां के दूध पर टिकी मासूम उंगलियां हैं

युद्ध किसी लड़की की पहली
‘हाँ’ जैसी ‘ना’ है
युद्ध ख़ुद को मोह भरा संबोधन है
युद्ध हमारे बच्चों के लिए
धारियोंवाली गेंद बनकर आएगा
युद्ध हमारी बहनों के लिए
कढ़ाई के सुंदर नमूने लाएगा
युद्ध हमारी बीवियों के स्तनों में
दूध बनकर उतरेगा
युद्ध बूढ़ी मां के लिए नज़र की ऐनक बनेगा
युद्ध हमारे बुज़ुर्गों की क़ब्रों पर
फूल बनकर खिलेगा
वक़्त बहुत देर
किसी बेक़ाबू घोड़े की तरह रहा है
जो हमें घसीटता हुआ ज़िंदगी से बहुत दूर ले गया है
और कुछ नहीं, बस युद्ध ही इस घोड़े की लगाम बन सकेगा
बस युद्ध की इस घोड़े की लगाम बन सकेगा।

  • पाश

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

scan bar code to donate
scan bar code to donate
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay
Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
  • पार्वती योनि

    ऐसा क्या किया था शिव तुमने ? रची थी कौन-सी लीला ? ? ? जो इतना विख्यात हो गया तुम्हारा लिंग…
  • विष्णु नागर की दो कविताएं

    1. अफवाह यह अफवाह है कि नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं अमित शाह गृहमंत्री आरएसएस हि…
  • मी लॉर्ड

    चौपाया बनने के दिन हैं पूंछ उठा कर मादा गिनने के दिन गए अच्छा है कि मादा के अपमान से बाहर …
Load More In कविताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

‘अक्साई चिन कभी भी भारत का हिस्सा नहीं था’ – ब्रिगेडियर. बी.एल. पूनिया (सेवानिवृत्त)

22 अक्टूबर 2024 को सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी का यह बयान कि भारतीय सेना और पीएलए, …