ये कहानी मिया खलीफा की है, जिनके प्रति रेस्पेक्ट आज हजारों गुना बढ़ गया है. अपनी मातृभूमि के लिए फाइटिंग स्प्रिरिट क्या होती है, उसका एक अलग ही लेवल देखने को मिला है. वह भी एक ऐसी शख्सियत जिसकी दुनिया में पहचान हो.
हमारे यहां किसान आंदोलन हुआ तो कोई भी सेलेब्रिटी मुंह खोलने को तैयार नहीं था. सब सत्ता के भोंपू बने हुए थे. अपने लोगों को उनके हालात पर छोड़ दिया गया था, लेकिन मिया खलीफा आज खुलकर लेबनान और फिलिस्तीन के पक्ष में खड़ी है. अपना करोड़ों दांव पर लगाकर…
फिलिस्तीन और इजरायल के बीच संघर्ष में दोनों तरफ से लोग मर रहे हैं, लेकिन फिलिस्तीन की जमीन पर जबरन कब्जे से पैदा हुआ जख्म, आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है और मिया खलीफा उसका उदाहरण है.
सोशल मीडिया पर भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है, लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो रहे हैं. ऐसे में ही मिया खलीफा ने एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था –
If you can look at the situation in Palestine and not be on the side of Palestinians, then you are on the wrong side of apartheid and history will show that in time
— Mia K. (@miakhalifa) October 7, 2023
(‘अगर आप फलस्तीन की स्थिति को देख सकते हैं और फलस्तीनियों के पक्ष में नहीं हैं, तो आप भेदभाव कर रहे हैं, और यह इतिहास समय आने पर यह दिखाएगा.’)
‘क्या कोई फिलीस्तीन के फ्रीडम फाइटर्स से कह देगा कि वह वीडियो शूट करते वक्त फोन को फ्लिप कर होरिजोंटल (क्षैतिज शूट) करें’.
मिया खलीफा के इतना ट्वीट करते ही एक कंपनी ने उन्हें अपने कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया ! फिर मिया खलीफा ने ट्वीट करते हुए कहा –
“रख अपनी दो कौड़ी की कंपनी, जिसे न तो मक़सद का पता है और न ही डायरेक्शन….
‘मेरे लोग खुली जेल में रह रहे हैं, उन्हें मारा-पीटा जा रहा है, उनका कत्लेआम हो रहा है. और उसका फोर के फुटेज मेरे पास है. दुनिया के किसी भी कोने में उत्पीड़न के खिलाफ लड़ रहे लोगों के साथ मैं खड़ी हूं.’
कंपनी से जुड़े आदमी को जवाब देते हुए मिया खलीफा ने कहा –
‘मुझसे अपनी कंपनी के लिए निवेश की भीख मांगने से पहले रिसर्च किया होता तो तुझे पता होता कि मैं लेबनानी हूं और तुम क्या पागल हो, जो मुझसे उम्मीद कर रहे हो कि मैं अपने लोगों के खिलाफ मेरी जमीन पर कब्जा करने वालों का साथ दूंगी ?’
हिंदुस्तान के कितने सेलेब्रिटी राहुल गांधी के साथ खड़े हो सकते हैं ?कितने सेलेब्रिटी जनता के पक्ष में ओपीएस के मुद्दे पर समर्थन कर सकते हैं ? कितने सेलेब्रिटी किसान आंदोलन के पक्ष में बोल रहे थे ?
भारत में मिया खलीफा को हेय दृष्टि से देखा जाता है लेकिन रजाई में घुसकर युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा मिया खलीफा और उनके जैसे प्रोफेशनल्स के वीडियो देखती है. लेकिन उस वीडियो के परे मिया खलीफा का एक व्यक्तित्व यह भी है. जिसे पूरी दुनिया, खासतौर पर भारतीयों को तो जरूर गौर करना चाहिए…
- मनीष सिंह
Read Also –
आतंकवादी देश इजरायल के खिलाफ फिलिस्तीनी जनता का शानदार प्रतिरोध
‘फाइव ब्रोकेन कैमराज’ : फिलिस्तीन का गुरिल्ला सिनेमा
फिलिस्तीनी कवि महमूद दरवेश की पांच कविताएं
बुलडोज़र वाली संघी कार्रवाई का जन्मदाता है इज़राइल
भारत बुरी तरह से अमेरिका के चंगुल में फंस चुका है
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]