Home गेस्ट ब्लॉग मणिपुर के आदिवासियों के खिलाफ मोदी सत्ता का एकतरफा युद्ध है

मणिपुर के आदिवासियों के खिलाफ मोदी सत्ता का एकतरफा युद्ध है

2 second read
0
0
285
मणिपुर के आदिवासियों के खिलाफ मोदी सत्ता का एकतरफा युद्ध है
मणिपुर के आदिवासियों के खिलाफ मोदी सत्ता का एकतरफा युद्ध है
बुद्धिलाल पाल

मणिपुर में पुलिस के सेना के छह हजार से ऊपर हथियार लुट गए. सात लाख से ऊपर गोलियां लुट गई. तीन हजार से ऊपर खतरनाक व्यपन गोला बारूद गोले हथगोले लुट गए. वाह ! वाह ! एक भी पुलिसकर्मी, सेनाकर्मी इसमें न जख्मी हुआ, न शहीद हुआ.

अजीब है. यह कैसी लूट है, यह कैसी महिमा है ? न किसी नक्सली राज्य में, न कभी कश्मीर में हथियार लुटने देने कि ऐसी गंभीर अंधेरगर्दी नही हुई. हथियार न लुटने देने के प्रयास के पुलिस, सेना के कोई विरोध के कोई विशेष इनपुट भी नही मिलते हैं.

कुछ लोगों का कहना है कोई हथियार लुटे ही नही हैं, वह प्रायोजित रूप में बहुलतावादी मैतई लोगों में बांटे गए हैं. पुलिस एवम् सेना के जान माल का कहीं कोई नुकसान नहीं है. इससे इस बात को भी बल मिलता है कि ऐसा होना भी संभावित हो सकता है.

इस कहानी में लूटे हुए 95 प्रतिशत हथियार बहुलतावादी मतई लोगों के पास होना बताया जा रहा है, एवम् 5% प्रतिशत आदिवासी कुकी नागा के पास होना बताया जा रहा है. इससे साफ तौर पर यही बात सामने आती है कि यह हथियार बहुलतावादी लोगों के पास है.

अब यह असलहे लूटे गए हों या बांटे गए हों पर यह 95 प्रतिशत हथियार बहुलतावादी मैतई समुदाय के पास होना यह कहानी बताती है कि यह मामला दो तरफा संघर्ष का नही रह गया है. अब एकतरफा मैतई बहुलतावादी के माध्यम से सत्ता द्वारा नियोजित रूप में मणिपुर के आदिवासियों पर एकतरफा युद्ध की स्थिति है.

मणिपुर में आदिवासी स्त्रियों पुरुषों पर हमला, बलत्कार, हत्या, जान माल के नुकसान, आगजनी के रूप में सैकड़ों चर्चों के नष्ट करने के सिलसिला के रूप में एवम् हमेशा के लिए वहां के आदिवासियों को ऐतिहासिक सबक सिखाने के रूप में यह कहीं न कहीं सत्ता प्रायोजित रूप में चलने जैसे रूप में ही है.

बात अब बहुलतावादी हिंदुत्व के फासिज्म के रूप में है. एवम् लगे हाथ वहां के प्राकृतिक संसाधनों को हड़पने और पूंजीपति दोस्तों को देने की स्थिति को निर्विरोध बनाने के रूप में भी है.

मणिपुर की स्थिति गुजरात में जो हुआ था उससे भी बहुत ज्यादा खतरनाक स्थिति में है. वहां के आदिवासियों को जो वहां के मूल हैं, को विदेशी बताने का और मैतई जो उत्तरी भारत से जाकर वहां बसे हैं बाहरी हैं, उन्हें वहां के मूल निवासी बताने का खेला भी साथ साथ चल रहा है. मणिपुर को फिलहाल गैस चेंबर के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री की लंबी चुप्पी और अभी तक वहां की स्थिति के बारे में कुछ न बोलना, शांति तक की अपील न करना यह सब बातें इसी ओर इशारा कर रही है कि मामला सत्ता प्रायोजित है.

जब तक बहाना है, अवसर है, तब तक इसे चलाया जाना है. उसकी न निंदा करना है, न वहां कि परिस्थितियों पर कुछ बोलना है, न शांति की अपील करना है, न असफल मुख्यमंत्री बदलना है, न ही इसे इतना गंभीर मानना है कि वहां आपात स्थिति समझते हुए वहां राष्ट्रपति शासन भी नहीं लगाना है.

Read Also –

मणिपुर में हुई हैवानियत के विरोध में फ़रीदाबाद में ज़ोरदार प्रदर्शन
मणिपुर : नंगेपन का जश्न मना रहे हैं मोदी
मणिपुर हिंसा : नीरो नहीं, नरेन्द्र मोदी नीचता और क्रूरता का सबसे घृणास्पद मिसाल है !
मणिपुर की आदिवासी जनता के जंगलों-पहाड़ों पर औधोगिक घरानों के कब्जे की तैयारी के खिलाफ मणिपुर की जनता का शानदार प्रतिरोध
असली टुकड़े-टुकड़े गैंग कौन है ?

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

scan bar code to donate
scan bar code to donate
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…