Home कविताएं कुतदौड़

कुतदौड़

0 second read
0
0
153

मेरे हाथों में पड़ी
मेरे कुत्ते की जीन पर
खिंचाव बढ़ता जा रहा है
मेरे कुत्ते को
इस दौड़ में शामिल होने पर
एतराज़ है
वह घर लौटना चाहता है
उस तरफ़
दौड़ के प्रायोजकों के माथे पर
चिंता की लकीरें हैं
एक सक्षम प्रतियोगी की अनुपस्थिति में
दौड़ का रंग कहीं फीका न पड़ जाए
वैसे तो इस दौड़ में
हरेक नस्ल, रंग
और देश के कुत्ते
पहले से ही शामिल हैं
फिर भी
एक सक्षम कुत्ते का न होना
बहुत फ़र्क़ डाल देता है
शायद ये कुत्ता
पागल हो गया है
ये कुत्ता दौड़ में शामिल
नहीं होने की
अजीबोग़रीब वजहें बता रहा है
कह रहा है कि
जीतने की प्रबल संभावनाओं के वावजूद
किसी भी पुरस्कार के प्रति
उसकी विरक्ति
उसे कुतदौड़ में शामिल नहीं होने
दे रहा है
मैंने भी समझाया उसे कि देखो
पुरस्कार ही जीवन का लक्ष्य है
साधु सन्यासी
नेता अभिनेता
लेखक कवि
विद्यार्थी अभिभावक
गायक नायक
सभी तो पुरस्कार के लिए ही जी रहे हैं
लेकिन कुत्ता तो कुत्ता ठहरा
वफ़ादारी की मिसाल
न वो मुझसे बेवफ़ाई कर पाता है
और न ही अपने ज़मीर से
मैंने उसे फिर समझाया कि
देखो, अगर तुम इस कुतदौड़ में
नहीं भाग लोगे तो वे तुम्हें पागल समझेंगे
फिर मैंने उसे सुकरात से ब्रुनो तक
और दाभोलकर से पंसारे तक
गांधी से बूसी बुसिया की माता तक का
विभिन्न उदाहरणों से समझाने की कोशिश की
लेकिन सब बेकार
अंत में
थक हार कर मैं उसके पीछे पीछे
अपने घर आ गया
और अपने सोफ़े पर निढाल हो गया
शाम के धुंधलके में
उनींदी आंखों में
मुझे साफ़ दिखाई दे रहा था
शहर के बाहर
किसी आयुध फ़ैक्ट्री में ढल रही थी
एक पागल कुत्ते को मारने के लिए
एक और गोली

  • सुब्रतो चटर्जी

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

scan bar code to donate
scan bar code to donate
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay
Load More Related Articles

Check Also

ट्रंप ने भारत को 26% का तोहफा-ए-ट्रंप आखिर क्यों दिया होगा ?

ट्रंप के टैरिफ को लेकर कुछ दुविधा भारतीय लिबरल बुद्धिजीवी तबके में बनी हुई है. कई लोगों को…