Home गेस्ट ब्लॉग राष्ट्रीय गौरव, राष्ट्र पर गर्व, सेना पर गर्व वगैरा फालतू और वाहियात बातें हैं…

राष्ट्रीय गौरव, राष्ट्र पर गर्व, सेना पर गर्व वगैरा फालतू और वाहियात बातें हैं…

7 second read
0
2
215
हिमांशु कुमार, सामाजिक कार्यकर्त्ताहिमांशु कुमार

क्या आप जानते हैं राष्ट्रीय गौरव, राष्ट्र पर गर्व, सेना पर गर्व वगैरा फालतू और वाहियात बातें हैं. बजाय इसके कि आप अपने देशवासियों को प्यार करें, अपने पर्यावरण को बचाने की कोशिश करें, अपने देश की गरीबी, जातिवाद, अंधविश्वास, कट्टरता को दूर करने पर ध्यान दें. लेकिन आपके ऐसा करने से पूंजीपतियों का नुकसान होगा नेताओं का नुकसान होगा.

आपको यह सब करने से रोकने के लिए आपको एक फर्जी गर्व और पड़ोसी देश से नफरत करने के फालतू वाहियात काम में उलझा दिया जाता है. आप अपने देश की सेना पर गर्व करते हैं. पड़ोसी देश के लोग अपने देश की सेना पर गर्व करते हैं.

अगर आपका सिपाही सियाचिन में माइनस डिग्री में खड़ा होकर देश की रक्षा करता है तो उनका सिपाही भी सियाचिन में माइनस टेंपरेचर में खड़ा होकर अपने देश की रक्षा करता है. सिपाही तो बेचारा गरीब घर का बच्चा है, तनखा के लिए आप उसे कहीं भी खड़ा कर दीजिए. वह राजस्थान की 52 डिग्री गर्मी में भी खड़ा रहेगा और ठंड में भी खड़ा रहेगा.

राजनीतिज्ञों के आदेश पर उधर का गरीब सैनिक इधर के गरीब सिपाही की हत्या कर देगा और इधर का गरीब उधर के गरीब सिपाही को गोली से उड़ा देगा. पड़ोसी देश के सिपाही के मरने पर आप फालतू के घमंड से भर जाएंगे जैसा कि आपको सिखाया गया है. हालांकि दूसरे देश के गरीब सिपाही के मरने से आपको कोई फायदा नहीं होने वाला, ना आपके देश के गरीब सिपाही के मरने से पड़ोसी देश के लोगों का कोई भला होने वाला.

आप अपनी महानता के गाने बनाते हैं, फिल्में बनाते हैं, पड़ोसी देश के लोग भी अपनी महानता के वही गाने बनाते हैं. आप उनको बुरा दिखाने वाली फिल्में बनाते हैं, वे भी वैसी ही फिल्में बनाते हैं जिसमें आपको खलनायक दिखाया जाता है. क्या आप जानते हैं कि जिस तरह भारत में गाना मशहूर है आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की…

ठीक उसी तरीके से पाकिस्तान ने भी सेम धुन पर गाना बनाया कि आओ बच्चों सैर कराएं तुमको पाकिस्तान की…

हमने महात्मा गांधी के लिए गाना बनाया – दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल…

https://youtu.be/SougWIWWZkk?si=SX1hJIK_TBK-LiSX

पाकिस्तान ने ठीक वैसा ही गाना जिन्ना के लिए बनाया – दे दी हमें आजादी की दुनिया हुई हैरान, ए कायदे आजम तेरा एहसान है एहसान…

आपने गाना बनाया हम लाए हैं तूफान से किश्ती निकाल के इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के…

उन्होंने भी गीत बनाया – बरसों के बाद फिर उड़े परचम हिलाल के…

दुनिया के सभी लोग एक जैसे हैं. सब के सुख दुख एक जैसे हैं लेकिन हमें दूसरों से नफरत करना सिखाया गया है, पड़ोसी देश से दूसरे धर्म वालों से. सोचिए इसमें किसका फायदा है ? क्या आपको आज तक इससे कोई फायदा मिला है ? आपके देश को कुछ फायदा हुआ ? या आपके धर्म को कुछ फायदा हुआ ?

जिस दिन भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश के नौजवान राजनीतिज्ञों के और हथियारों की खरीदी में कमीशन खाने वाले फौजी अफसरों के चंगुल से निकल जाएंगे, उस दिन दक्षिण एशिया के इस इलाके में लोगों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश के नौजवान मिलकर काम करेंगे. समझ जाओगे तो फायदे में रहोगे, वरना बेवकूफी में कई पीढ़ियां गुजर गई कुछ और गुजार दो.

Read Also –

पाकिस्तान के साथ संबंध : यह महानता का नहीं समानता का युग है
सोशल एक्सपेरिमेंट प्रैंक : भारत-पाकिस्तान की आम आवाम

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

scan bar code to donate
scan bar code to donate
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

क्या यूक्रेन में जनवादी कोरिया (उत्तर कोरिया) के सैनिक हैं ? आईये, सच की पड़ताल करें

उत्तर कोरिया के 10 हजार सैनिक यूक्रेन में रुस के साथ सहयोग में है, इस तरह की बातें आये दिन…