Home गेस्ट ब्लॉग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल की कार्यावधि में आम जनता के 50 सवाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल की कार्यावधि में आम जनता के 50 सवाल

3 second read
0
0
370
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल की कार्यावधि में आम जनता के 50 सवाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल की कार्यावधि में आम जनता के 50 सवाल

प्रति,
श्रीमान नरेंद्र मोदी
परिधानमंत्री, भारत

विषय :- मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर खुला पत्र

श्रीमान,

मेरे इस खुले पत्र में लिखित 50 सवालों का जवाब कृपया पत्रकारवार्ता ले कर दें –

  1. 9 शहरों के नाम बताएं जो स्मार्ट सिटी बने ?
  2. सांसदों के गोद लिए हुए 9 गांवों के नाम बताएं जो आदर्श गांव बने ?
  3. 9 जिलों के नाम बताएं जहां हर घर में शौचालय है ?
  4. 9 जिलों के नाम बताएं जहां नया अस्पताल खुला हो ?
  5. उन 9 राज्यों के नाम बताएं जहां एक हजार किलोमीटर की सड़क बनी ?
  6. 9 बैंक शाखाओं के नाम बताएं जहां खोले गए जनधन के सारे खाते जीवित हैं ?
  7. ऐसे 9 देशों के नाम बताएं जहां से भारत में निवेश आ रहा हो ?
  8. ऐसे 9 सेक्टर बताएं जहां एक लाख नौकरियां दी गई हो ?
  9. ऐसे 9 प्रदेश बताएं जहां बिजली उत्पादन के नए संयन्त्र लगे ?
  10. अपनी कैबिनेट के ऐसे 9 मंत्रीयों के नाम बताएं जिनके बच्चे सरकारी स्कुल में पड़ते हों ?
  11. ऐसे 9 शहरों के नाम बताएं जो पहले से ज्यादा स्वच्छ बने ?
  12. ऐसे 9 राज्य बताएं जहां किसान पहले आत्महत्या करते थे अब नहीं कर रहे हैं ?
  13. सिर्फ 9 किलोमीटर का ऐसा क्षेत्र बताएं जहां गंगा साफ हुई ?
  14. ऐसे 9 भाजपाई का नाम बताएं जिनके घर ईडी, आईटी की रेड पड़ी हो औऱ इनसे काला धन बरामद हुआ ?
  15. ऐसे 9 भाजपाई बलात्कारियो के नाम बताएं जिनको जेल पहुंचाया हो ?
  16. ऐसे 9 राज्यों के नाम बताएं जिनके सारे गांवों में बिजली पहुंच गई हो ?
  17. ऐसे 9 जिलों के नाम बताएं जिनमें नई सिंचाई योजनाओं का निर्माण शुरू किया ?
  18. ऐसे 9 अस्पतालों के नाम बताएं जहां सौ नए डाक्टर दिए हों ?
  19. ऐसे 9 विभाग बताएं जहां से भ्रष्टाचार समाप्त हुवा हो ?
  20. किन्हीं 9 भाजपाई सांसद या विधायको के नाम बताएं जिनमें कोई दाग नहीं हो ?
  21. ऐसे 9 शहरों के नाम बताएं जहां महिलाऐं सुरक्षित हैं ?
  22. इन 9 वर्षों के किन्हीं 9 हफ्तों को गिनाएं जब आतंक की कोई घटना नहीं हुई हो ?
  23. इन 9 वर्षों के किन्हीं 9 ऐसे महीने बताएं जब बलात्कार की कोई घटना नहीं हुई हो ?
  24. ऐसे 9 राज्य बताएं जहां अल्पसंख्यकों का उत्पीडन इन 9 वर्षों में नहीं हुआ हो ?
  25. ऐसी 9 महिलाओं के नाम बताएं जिनको शून्य रुपये में रसोई गैस दी गई हो ?
  26. ऐसी 9 खाद्य सामग्री के नाम बतायें जिनकी कीमत नहीं बढी हो ?
  27. ऐसे 9 राज्यों के नाम बताएं जहां एक नई हवाई पट्टी बनी हो ?
  28. देश का पैसा लेकर विदेश भागे 9 डिफाल्टरों के नाम बताएं जिनको वापस लाया गया हो ?
  29. देश में खरबपति सरकारी सम्पति औने पौने लूट रहे हे ऐसे 9 नाम बताएं जिनके साथ आपके सम्बन्ध नहीं हैं ?
  30. ऐसे 9 बीजेपी के सांसद एवं विधायक बताएं जिन्हें नोटीबंदी के समय घंटों लाइन में लगना पड़ा हो ?
  31. ऐसे 9 ATM बताएं जहां महीने भर पैसे रहते हों ?
  32. ऐसे 9 महीने बताएं जब सीमा पर गोलीबारी ना हुई हो ?
  33. भाजपा के 9 ऐसे प्रवक्ताओं के नाम बताऐं जो झूठ अफवाह ना फैलाता हो?
  34. 9 वर्षों में संसद के 9 ऐसे सत्र बतायें जिनमें कामकाज हुवा हो ?
  35. 9 ऐसे केंद्रीय मंत्रियों के नाम बतायें जो अपने मंत्रालय के फैसले खुद लेते हों ?
  36. ऐसे 9 उत्पादन क्षेत्रों के नाम बताऐं जिनमें निर्यात बढा हो ?
  37. देश में ऐसी 9 विधान सभाओं के नाम बताएं जहां चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री न भेजे गऐ हों ?
  38. 9 ऐसे दिन बताऐं जब आपने (प्रधानमंत्री) ने 9 से कम बार कपडे न बदले हों ?
  39. आपके (प्रधानमंत्री) 9 ऐसे भाषण बतायें जिन में दस से कम झूठ बोले गये हों ?
  40. प्रधानमंत्री की 9 ऐसी विदेश यात्रायें बताएं जिसमें देश का 1 करोड से कम खर्च हुआ हो ?
  41. आपकी (प्रधानमंत्री)9 ऐसी चुनावी रेलियां बतायें जिनमें करोड़ों न खर्च हुआ हो ?
  42. ऐसे 9 महीने बताएं जब पैट्रोल डीजल के दाम ना बढ़ें हों ?
  43. ऐसे 9 भाजपाई सासंद एवं विधायक का नाम बताएं जो हिंसा नफरत सांप्रदायिकता फैलाने का काम ना करता हो ?
  44. 9 वर्ष पूर्व के आपके घोषणा पत्र में किये गए वादे में से कोई 9 कार्य गिनाएं जो पूर्ण हुए हों ?
  45. किन्हीं 9 केंद्रीय मंत्रियों के नाम बताएं जिनकी जिम्मेदारी तय हो ?
  46. ऐसे 9 राज्य बताएं जहां पर भाजपा ने वंशवाद के आधार पर सांसद विधायक की टिकट ना दी हो ?
  47. प्रधानमंत्री जी अपने 9 ऐसे भाषण बताएं जिसमें आपने चीन को ललकारा हो ?
  48. कोई 9 ऐसे राज्य बताएं जहां पर भाजपा ने करोड़ों दे कर विधायक ना खरीदे हों ?
  49. कोई 9 ऐसे राज्य बताएं जहां पर नए बांध बने हों ?
  50. 9 ऐसे राज्य बताएं जहां पर चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने सिर्फ विकास के नाम पर वोट मांगा हो ?

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उपरोक्त 50 सवाल देश के नागरिक कुणाल शुक्ला ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए पूछा है. इन सवालों का जवाब देश के नागरिकों को कब और कैसे मिलेगा यह तो प्रधानमंत्री मोदी ही बता सकते हैं, लेकिन महत्वपूर्ण है लगातार सवाल उठाते रहना, सवाल पूछते रहना. तो उन्होंने पिछले 9 साल मोदी ने क्या किया और उनके असली मुद्दे क्या हैं, को बड़ी ही बेबाकी से उठाया है –

9 साल में क्या किया है ?

  • मैं चौकीदार हूं, क्या ये जनता का मुद्दा है ?
  • मैं चाय वाला हूं, क्या ये जनता का मुद्दा है ?
  • मैं फकीर आदमी हूं, क्या ये जनता का मुद्दा है ?
  • मैं गरीब हूं मेरे पास तो कार भी नहीं, क्या ये जनता का मुद्दा है ?
  • मैं कामदार आदमी हूं, क्या ये जनता का मुद्दा है ?
  • वो मुझे काम नहीं करने देते, क्या ये जनता का मुद्दा है ?
  • वो मोदी को हराना चाहते हैं, क्या ये जनता का मुद्दा है ?
  • स से सपा रा रालोद ब से बसपा, क्या ये जनता का मुद्दा है ?
  • उनका गठबंधन मिलावटी है, क्या ये जनता का मुद्दा है ?
  • नेहरू ने अगर ऐसा किया होता नेहरू ने अगर ऐसा ना किया होता, क्या ये जनता का मुद्दा है ?
  • कांग्रेस की विधवा मां की पेंशन, क्या ये जनता का मुद्दा है ?
  • कांग्रेस खत्म हो गई तो गरीबी भी खत्म, क्या ये जनता का मुद्दा है ?
  • मेरे विरोधी रो रहे हैं, क्या ये जनता का मुद्दा है ?
  • ये मोदी है, बारी बारी सबका हिसाब लेगा, क्या ये जनता का मुद्दा है ?
  • मुझे 91 बार गालियां दी गयी,क्या ये जनता का मुद्दा है ?
  • उसने मुझे नीच कहा, क्या ये जनता का मुद्दा है ?

असली मुद्दे कौन से हैं ?

  • ना तो रोजगार की बात
  • ना तो काले धन की बात
  • ना तो फसलों के दाम की बात
  • ना तो अच्छी शिक्षा की बात
  • ना तो अच्छे स्कूल, युनिवर्सिटी, अस्पतालों की बात
  • ना तो भुखमरी खत्म करने की बात

तो फिर 9 साल में थाली ताली बजवाने औऱ झूठ बोलने के अलावा किया क्या ?

Read Also –

 

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

scan bar code to donate
scan bar code to donate
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay
Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

‘Coup pour Coup’ (Blow for Blow) : फ्रांस के टेक्सटाइल महिला मजदूरों की कहानी

‘Coup pour Coup’ (Blow for Blow). यह फिल्म फ्रांस के टेक्सटाइल महिला मजदूरों की कहानी है. …