आभा शुक्ला
60 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने 33 साल की लड़की से शादी कर ली. फेसबुक समाज चुटकी लेने लगा. भद्दे-भद्दे मजाक शुरू हो गए….! अश्लील कमेंट्स आने लगे…!
हद है यार…! शादी की है…, बलात्कार थोड़ी न किया है जो आप इश्यू बना रहे हैं…! रोज सैकड़ों बलात्कार आराम से डाइजेस्ट कर जाने वाला समाज एक प्रेम विवाह डाइजेस्ट नहीं कर पाता….!
आशाराम को गुरु मानने वाले लोग भी आशीष विद्यार्थी का मजाक बना रहे हैं…! अभी ऐसा ही मजाक सुष्मिता सेन और ललित मोदी का बनाया था आपने…!
शादी तो मैच्योर लोगों का एक साथ जिंदगी बिताने का फैसला है…, बिताने दीजिए उनको. आप अपने घर के राशन पानी की फिक्र करिए…, आशीष विद्यार्थी अपनी गृहस्थी देख लेंगे…! आप बेकार में चिंता में दुबले मत हो जाइए…!
बहुत हिम्मत होती है उनमें जो तलाक लेने या प्रेम विवाह करने जैसे कठिन फैसले भारतीय समाज में रहकर कर पाते हैं…क्योंकि यहां तलाक और प्रेम दोनों को सिर्फ और सिर्फ चरित्र से जोड़कर देखा जाता है…आपका तलाक हो गया है, मतलब आपका चरित्र आपकी आदतें खराब होंगी…! आपने प्रेम विवाह कर लिया, मतलब जवानी संभली नहीं…! मां बाप के फैसले का इंतजार किए बिना कर लिया…मतलब आप चरित्रहीन हो…!
हद होती है किसी चीज की भाई…! कुछ देर गहरी सांस लीजिए और सो जाइए…! आशीष विद्यार्थी पर वैसे भी आपके ओपिनियन का कोई असर नहीं पड़ता…!
Read Also –
मोदी का न्यू-इंडिया : प्रेम करने पर जेल, बलात्कार करने पर सम्मान
तुम बलात्कारी हो, बलात्कारियों के पक्षधर हो, औरतों के खिलाफ हो
हिन्दुत्व का रामराज्य : हत्या, बलात्कार और अपमानित करने का कारोबार
प्रेम एक कला है, संकल्प है अपना जीवन पूरी तरह से एक दूसरे व्यक्ति के जीवन को समर्पित कर देने का
मंटो के जन्मदिन पर : एक प्रेम कहानी – ‘बादशाहत का खात्मा’
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]