Home लघुकथा ईश्वर की सरकार – हरिशंकर परसाई

ईश्वर की सरकार – हरिशंकर परसाई

6 second read
0
0
351

प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री कहते हैं कि दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बहुत बढ़ी है. किसने एकाएक भारत की प्रतिष्ठा बढ़ा दी ? क्या भारतीय जनता ने बढ़ाई है ? मैं एक भारतीय जन की हैसियत से कह सकता हूं कि हमने पिछले दिनों ऐसा कोई कर्म नहीं किया जिससे भारत की प्रतिष्ठा बढ़े. ‘आई प्लीड नॉट गिल्टी / हमारा कोई कसूर नहीं. हमारे बावजूद भारत की प्रतिष्ठा बढ़ गई हो तो हमारी जिम्मेदारी नहीं. हम रात को सोए हैं और कोई खिड़की से घर में सोना डाल जाए, तो सवेरे धनवान हो जाना हमारी जिम्मेदारी
नहीं है.

हम तो पहले जैसे ही हैं. वही कर रहे हैं. भूखे मरते हैं और चुप रहते हैं. महंगाई बरदाश्त करते हैं, बेखटके बच्चे पैदा करते हैं, घटिया फिल्में देखते हैं, कच्ची दारू उतारते हैं और पीकर मरते हैं. हरिजनों को जिंदा जलाते हैं, कृष्णार्पण करके घूस लेते हैं, सस्पेंड होने पर ग्रह शांति करवाते हैं.

हमने कुछ ऐसा नया नहीं किया, जिससे भारत की प्रतिष्ठा बढ़े. हमने सिर्फ इतना किया कि नकारात्मक वोट देकर जनता सरकार को बन जाने दिया. यह भी हमने इसलिए किया कि इंदिरा सरकार ने हमारे बच्चा पैदा करने के गृह-उद्योग पर रोक लगा दी थी.

नहीं, हमने भारत की प्रतिष्ठा नहीं बढ़ाई. भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है, तो हमारी सरकार ने बढ़ाई है.

इस सरकार ने एक बार फिर विश्व को सिद्ध करके बता दिया है कि ईश्वर है. अगर ईश्वर न होता तो यह सरकार चल नहीं सकती थी. जहां पार्टी और सरकार में सब एक-दूसरे की टांग पीछे से पकड़े हैं, फिर भी गोल-गोल चल रहे हैं, यह किसकी लीला है ? क्या मनुष्य के वश की यह बात है ? नहीं, यह सर्वशक्तिमान ईश्वर की लीला है. सरकार ने ईश्वर में विश्वास जगाकर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई है. आखिर सिद्ध हुआ कि भारत विश्व का गुरु है. बिन पग चलै सुने बिन काना-यह सिद्ध कर दिया.

भारत की प्रतिष्ठा कई तरह से बढ़ाई गई है. दुनिया में कोई सरकार ऐसी न हुई है, न होगी, जो लगातार जमानत पर रहे और रोज जिसकी पेशी होती हो. हमारी सरकार को यह गौरव प्राप्त है. यह ऐसी सरकार है जिसका गृहमंत्री, प्रधानमंत्री के बेटे और अपने साथी मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर, और सबको बेईमान कहकर अलग हो गया है और फिर उन्हीं बेईमानों में लौट आने को लपलपा रहा है. देश पर वह सरकार राज कर रही है जिसे उसी के गृहमंत्री ने भ्रष्टाचारी कह दिया है.

यह ब्रजलाल वर्मा कहते तो न मानते क्योंकि उन्हें अभी टेलीफोन और टेलीग्राम का फर्क नहीं मालूम. आरिफ बेग कहते तो भी कोई बात नहीं थी, क्योंकि वे तो सभामंच पर अपने संघी मास्टरों को खुश करने के लिए ‘भारत माता ! मेरी भारत माता !’ कहकर रोने लगते हैं. भ्रष्टाचार के आरोप भूतपूर्व लौहपुरुष चरणसिंह ने लगाए हैं. और वही फिर मंत्रिमंडल में जाने के लिए रो रहे हैं. चरणसिंह ने उस शोहदे की तरह काम किया है. मुहल्ले की किसी स्त्री को चिट्ठी लिखता है और लोगों से कह भी देता है कि वह बदचलन है. उसके पास लोगों के प्रेमपत्र आते हैं. फिर उस औरत से कहता है-तू बदनाम
तो हो ही गई है, अब मेरे पास ही आ जा.

इस सरकार को अपनी बदनामी के लिए विरोध पक्ष की जरूरत ही नहीं है. यह अपनी बदनामी खुद कर लेती है. यह विरोध पक्ष की मोहताज नहीं है. आत्मनिर्भर है. इससे भी भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है.

भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई है प्रधानमंत्री ने जो अपनी सरकार की नीतियों का कम और स्वमूत्रपान का अधिक प्रचार करते हैं. प्रधानमंत्री ने दुनिया के सबसे बड़े सरकस को चलाकर भी बता दिया है. उनकी सरकार और पार्टी सरकस है, जिसमें गेंडा, बारह सियार, जंगली भैंसा वगैरह हैं. मोरारजी को दुनिया के सबसे बड़े सरकस का मैनेजर होने का गौरव प्राप्त है.

भारत की प्रतिष्ठा इसलिए भी बढ़ी है कि पुलिस लाठीचार्ज अब नहीं के बराबर है. इससे दुनिया के लोग समझते हैं कि पुलिस बहुत दयालु हो गई है. पर हमारी पुलिस अब सीधे गोली चलाती है, लाठीचार्ज के झंझट में नहीं पड़ती. गोली बनाने के कारखाने जनता क॑ पैसे से चलते हैं. उनमें बना माल जनता के काम आना चाहिए.

इस सरकार ने नारी को अभूतपूर्व सम्मान दिया है. इंदिरा गांधी नाम की नारी के डर से पूरी सरकार कांपती रहती है. इतना सम्मान दुनिया में किसी नारी को नहीं दिया. ‘यत्र ना्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता.’ इस सरकार ने यह भी बता दिया है कि सरकार नीतियों से नहीं, डर से चलती है. अगर इंदिरा गांधी का डर नहीं होता तो यह सरकार कभी की टूट जाती.

भारत की प्रतिष्ठा हमारे विदेशमंत्री ने भी बढ़ाई है, जिन्होंने झूठ बोलने का दुनिया में रिकॉर्ड कायम किया है. यह विदेशमंत्री मास्को में ऐसा बोलता है जैसे भारत लौटकर फौरन साम्यवादी क्रांति में लग जाएगा. उधर साइरस वांस से ऐसी बातें करता है जैसे भारत
सेंटो’ में शामिल हो ही रहा है. और अगर अखबारों में छपनेवाली खबरें सही हैं, तो भारत को क्रिस्टीन कीलर ख्याति का प्रोफ्यूमो मिलनेवाला है.

मैं भूल रहा हूं. बहुत प्रतिष्ठा बढ़ाई हमारे राजनारायण ने. उन्होंने दुनिया के सामने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत इतना प्रौढ़ लोकतंत्र है कि यहां सरकार पागलखाने को सौंप दी जाए, तो भी देश चलता रहेगा. प्रतापी राजनारायण ने विन्ध्यवासिनी देवी के सामने मुंडन कराया धा. इसका शुभ परिणाम यह हुआ कि कुछ दिनों बाद देवी के वस्त्र और आभूषण चोरी चले गए. जिसका ऐसा चमत्कार है, वह अगर सरकार में रहे तो कोई भी देश हम पर हमला नहीं कर सकता. राजनारायण उसके सिपाहियों की वर्दी और बंदूक की चोरी करवा देंगे.

दुनिया के एकमात्र स्वास्थ्य मंत्री रहे राजनारायण, जिन्होंने ऑपरेशन का एक नया तरीका बताकर सर्जनों को चकरा दिया-यह कि ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करके ऑपरेशन करना चाहिए. हनुमानभक्‍त राजनारायण ने हनुमान चालीसा ठीक पढ़ा है. उसमें लिखा है–

महावीर विक्रम बजरंगी,
कुमाति निवार सुमाति के संगी

विक्रम बजरंगी तो ठीक है, पर उसके आगे है-सुमति निवार कुमति के संगी। सही पाठ यही है. ‘सुमति’ का निवारण करके ‘कुमति’ के संगी हो जाओ. राजनारायण ने यही सीखा है.

तो भारत की प्रतिष्ठा अगर बढ़ी है तो इसकी तोहमत जनता के सिर पर नहीं मढ़ी जाए. इसकी जिम्मेदारी हमारी इस सरकार की है.

Read Also –

हरिशंकर परसाई की निगाह में भाजपा
चुनाव में दंगा कराने के लिए अब इलाहाबाद हाईकोर्ट गाय लेकर कूदा मैदान में

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

scan bar code to donate
scan bar code to donate
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay
Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
  • देश सेवा

    किसी देश में दो नेता रहते थे. एक बड़ा नेता था और एक छोटा नेता था. दोनों में बड़ा प्रेम था.…
  • अवध का एक गायक और एक नवाब

    उर्दू के विख्यात लेखक अब्दुल हलीम शरर की एक किताब ‘गुज़िश्ता लखनऊ’ है, जो हिंदी…
  • फकीर

    एक राज्य का राजा मर गया. अब समस्या आ गई कि नया राजा कौन हो ? तभी महल के बाहर से एक फ़क़ीर …
Load More In लघुकथा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नारेबाज भाजपा के नारे, केवल समस्याओं से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए है !

भाजपा के 2 सबसे बड़े नारे हैं – एक, बटेंगे तो कटेंगे. दूसरा, खुद प्रधानमंत्री का दिय…