Home ब्लॉग आभा का पन्ना खुलकर कहिए न कि आप महिलारूपी वस्तु चाहते हैं…?

खुलकर कहिए न कि आप महिलारूपी वस्तु चाहते हैं…?

5 second read
0
0
684
खुलकर कहिए न कि आप ऐसी महिलारूपी वस्तु चाहते हैं...?
खुलकर कहिए न कि आप ऐसी महिलारूपी वस्तु चाहते हैं…?
आभा शुक्ला

कल से देख रही हूं, कुछ सभ्य संस्कारी लोग कह रहे हैं कि उनकी नजर में लिव इन रिलेशनशिप का सीधा मतलब है – रखैल…!

पर भईया ये तो स्त्री के लिए हुआ न, पुरुष को क्या कहेंगे….? ये भी तो बता दीजिए…? जब लिव इन रिलेशनशिप में दोनों हैं तो गाली भी दोनों के लिए ईजाद होनी चाहिए न…! तो बताइए क्या कहेंगे पुरुष को…?

ये भी बताइए कि गली के नुक्कड़ पर खड़े होकर हर आने जाने वाली लड़की तो ताड़ने वाले पुरुष के लिए कौन-सा शब्द रहेगा…?

ये भी बताइए कि बीमार पत्नी के ऊपर चढ़कर जबरदस्ती पति होने का हक छीन लेने वाले पुरुष के लिए कौन-सा शब्द रहना चाहिए…?

लड़की की इच्छा के खिलाफ स्वजातीय लड़के से जबरन शादी करवाने वाले बाप के लिए कौन-सा शब्द रहना चाहिए…?

शब्द ईजाद करने का शौक है तो सबके लिए करिए न…! बाप दादों से एक रखैल शब्द ही सीखा है क्या….?

सुनिए ये वो समाज है जहां अगर कोई पैरामीटर होता चेक कर सकने का तो देश की 80% आबादी शायद मैरिटल रेप का नतीजा निकलती….!

ये वो समाज है जहां 95% औरतें जीवन पर चरमसुख का मतलब ही नहीं समझ पातीं…! ये वो समाज है जहां 75% से अधिक मामलों में अरेंज मैरिज के नाम पर, सजातीयता के नाम पर, लड़की अपना तन और मन उसको सौंपती है जिसको वो जीवन भर पसंद ही नहीं कर पाती….!

अगर विवाह-हीन प्रेम हवस है तो प्रेम-हीन विवाह कैसे पवित्र है मेरे भाई… ?

अगर विवाहहीन सेक्स हवस है तो प्रेमहीन सेक्स कैसे अच्छा है मेरे भाई… ?

सच बात तो ये है कि जब कोई श्रद्धा और आफताब जैसा मसला आता है न, तो इस मसले की आड़ में तथाकथित बुद्धिजीवियों और प्रगतिशील लोगों के चेहरे के नकाब उतर जाते हैं बस…! अरे तो खुलकर खेलिए न, महिला सम्मान और महिला सशक्तिकरण का ढोंग क्यों करते हैं….?

खुलकर कहिए कि महिला वस्तु है….? जिस पर पहले बाप का कब्जा होता है, फिर बाप उसको अपनी पसंद के स्वजातीय लड़के को बिना लड़की की इच्छा जाने सौंपता है….इसके बाद पूरी जवानी वो उस सो कॉल्ड पति के कब्जे में रहती है… फिर उसका पति उसकी इच्छा जाने न जाने ही उससे बच्चा पैदा करता है… इसके बाद बुढ़ापे में वो उस बच्चे के कब्जे में रहती है जो उसको चाहता है तो घर में रखता है और चाहता है तो वृद्धाश्रम फेंक आता है….!

खुलकर कहिए न कि आप ऐसी महिलारूपी वस्तु चाहते हैं…? ढोंग मत करिए…! खुलकर खेलिए….!

Read Also –

ठरकी भारत : आखिर महिलाओं के सेंटीमेंट्स हैं कि नहीं…?
विश्वगुरु भारत से दुनिया महिला बराबरी का पाठ सीख सकती है ?
मोदी सरकार ने सबसे ज़्यादा महिलाओं का ख़्याल रखा है !
8 मार्च : समकालीन विस्थापन-विरोधी संघर्ष और स्त्री प्रतिरोध
स्त्री अधिकारों के अनन्य योद्धा श्रीकृष्ण
एक आत्म संलाप – लैंगिकता बनाम यौनिकता
हर लड़की में दीपिका होनी चाहिए
हर लड़की में दीपिका होनी चाहिए
गर्वित रंडियां : मेरी कोई बेटी हुई तो मैं उसको अरुंधति रॉय और शेहला रशीद जैसी ही रंडी बनाऊंगी…!
स्त्रियों की मुक्ति और सामाजिक उत्पादन
महिला, समाजवाद और सेक्स

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

scan bar code to donate
scan bar code to donate
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay
Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In आभा का पन्ना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…