आभा शुक्ला
यही वो सीसीटीवी फुटेज है जिसके आधार पर असद को मुजरिम बताया गया….! और मीडिया की सबसे बड़ी सफलता ये देखिए कि जिस सबूत को कोर्ट में थर्ड एविडेंस माना जाता, लोग मीडिया के चक्रव्यूह में ऐसा फंसे कि अच्छे भले लोग असद को हत्यारा बताने लगे….!
उमेश पाल की हत्या के दिन से ही असद को निशाने पर लिया गया है….! लगातार उसे शूटर बताया गया….!
उमेश पाल की हत्या किसने की ये तो खुद राजू पाल की पत्नी ही जानती हैं, लेकिन चूंकि यह राजनीति है कभी राजू पाल भी अतीक का बहुत खास था….! अब जब राजू पाल की हत्या के बाद उनकी पत्नी और नंदी में नजदीकी बढ़ी तो सामने निकाय चुनाव को लेकर बड़ी उठा पटक हो रही थी…
मैं कुछ बोलूं उससे पहले आप खुद अंदाजा लग लीजिए कि उमेश पाल की हत्या किसने करवाई….?
बहरहाल, कोई बात नहीं समय-समय की बात है….!
वैसे जिन लोगों ने असद को सामने से देखा है…., वो बताएं कि ये लड़का किसी एंगल से असद लग रहा है …?
Read Also –
अतीक के बेटे का एनकाउंटर हो गया है…! मीडिया लहंगा उठा कर नाच रहा है…!
एनकाउंटर कभी न्याय का मापदंड नहीं होता….
चुनावी फ़ायदे और अपनी नाकामी छुपाने के लिए किसी की हत्या करवाना लोकतंत्र का मज़ाक़ है
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]