आभा शुक्ला
पूर्व सांसद अतीक़ अहमद के बेटे असद अहमद का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर मौत के घाट उतार दिया है…
कई बार सांसद रहे व्यक्ति के बेटे की हत्या कर दी गई है, आम आदमी का क्या हाल होगा अंदाज़ा लगा लीजिए…!
मीडिया इस हत्या को जश्न के तौर पर मना रही है, ध्यान रहे 2017-22 तक 8 हज़ार एनकाउंटर हो चुके….
और मेरा दिमाग आज भी ये मानने को तैयार नही है कि उमेश पाल की हत्या अतीक अहमद या उनके बेटे ने कराई है…! कतई नहीं…!
2
अतीक के बेटे का एनकाउंटर हो गया है…! मीडिया लहंगा उठा कर नाच रहा है….! पर मेरा एनालिसिस आज भी ये कहता है कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का हाथ नहीं है…! इसके दो कारण हैं…
पहला कारण कि अगर आपने मृतक राजू पाल की पत्नी पूजा पाल का बयान ध्यान से सुना है तो पूजा पाल कह रही हैं कि उमेश पाल उनके पति राजू पाल की हत्या के मामले की पैरवी कर ही नहीं रहे थे…! वो तो अपने अपहरण की पैरवी कर रहे थे…, जबकि सरकार और मीडिया कह रही है कि अतीक अहमद ने उमेश पाल की हत्या इसलिए कराई क्योंकि उमेश पाल गवाह थे राजू पाल हत्याकांड में…, जिसमें अतीक अहमद आरोपी थे…!
दूसरा कारण कि खुद पूजा पाल (राजू पाल) की पत्नी जब उमेश के घर पहुंची थीं तो बार-बार कह रही थी कि उन्होंने उमेश के परिवार वालों को कई बार आगाह किया था कि अतीक अहमद से या उनके लोगों से दूर रहें…!
पूजा पाल के भावुकता में डूबे इन शब्दों पर गौर कीजिए….! जो खुला इशारा कर रहे हैं कि उमेश पाल इन दिनों अतीक अहमद के करीबी हो गए थे…! फिर अतीक ने ऐसा क्यों किया …?
उमेश पाल हत्याकांड में जैसे ही भाजपा के लोगों के नाम उछला तुरंत सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अरबाज नामी एक युवक का एनकाउंटर कर दिया गया…! आज फिर एक एनकाउंटर हुआ है विजय उर्फ उस्मान चौधरी का…! एक बार विजय की पत्नी का भी बयान सुनिए…., फिर बात करते हैं इस मामले पर….!
क्रमशः …..
Read Also –
क्या ऐसे ही भारत में इंसाफ़ होगा ?
विकास दूबे प्रकरण : सत्ताधारी पुलिसिया गिरोह और संवैधानिक पुलिसिया गिरोह के बीच टकराव का अखाड़ा बन गया है पुलिसियातंत्र
चंदौली : हत्यारी और बलात्कारी पुलिस का एक ही इलाज – माओवादियों का जनअदालत
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]