कुछ लोगों की उम्र
भगत सिंह को याद करते हुए बीत गई
कुछ लोगों की उम्र
भगत सिंह पर बात करते हुए
और उन पर लिखते-पढ़ते हुए बीत गई
और कुछ लोगों ने भगत सिंह की राह पर
चलने के लिए घर छोड़ दिया
और फिर कभी वापस नहीं आए
ऐसे लोगों ने ही जिन्दा रखा है भगत सिंह को
अपने त्याग से, बलिदान से, शहादत से
बाकी लोग तो बस उन्हें
याद करने के लिए याद कर रहे हैं
ताकी दुनिया को पता चले की
वे भी भगत सिंह को जानते हैं
पर भगत सिंह को याद करने और
न करने का तब तक कोई मतलब नहीं है
जब तक की आप
जिन्दा भगत सिंह पर बात नहीं करते हैं
जो आज भी फांसी के फंदे को चूम रहा है
जल-जंगल-जमीन बचाने के लिए
काले अंग्रेजों से युद्ध कर रहा है
साम्राज्यवाद का कब्र रात-दिन खोद रहा है
- विनोद शंकर/23 मार्च, 23
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]