गिरीश मालवीय
बिल गेट्स एक बार फिर भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मिले हैं इसलिए एक बार फिर से भारत के बारे में बिल गेट्स के इरादों को खंगालना समीचीन होगा. इसी कडी में प्रस्तुत है कॉलिन टॉडहंटर के एक लेख का गूगल से किया गया हिंदी अनुवाद जिसका शीर्षक है – ‘क्या बिल गेट्स गरीबों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए एपिसाइट जीन का उपयोग कर रहे हैं ?’ एक बात यहां याद दिलाना बेहद जरूरी समझता हूं कि ये लेख आज से लगभग 10 साल पुराना है इसलिए लेख पढ़ते वक्त किसी तरह की कुंठा या धारणा मन में न रखे.
लेखक कोलिन टॉडहंटर मूल रूप से लिवरपूल, इंग्लैंड से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने भारत में कई साल बिताए हैं, जहां उन्होंने डेक्कन हेराल्ड और न्यू इंडियन एक्सप्रेस के लिए लिखा है. उनके लेख भारत, ब्रिटेन और अमेरिका में कई अन्य प्रकाशनों में भी छपे हैं, जैसे द मॉर्निंग स्टार, डिसएबिलिटी एंड सोसाइटी, द काठमांडू पोस्ट, गल्फ न्यूज, सोशल रिसर्च अपडेट और द ऐज ऑफ सोशल रिसर्च. कोलिन टॉडहंटर कई किताबें भी लिख चुके हैं इसलिए कृपया उन्हें हल्के में कांस्पीरेंसी थ्योरिस्ट कहने की भूल न करें. कृपया पढ़ें –
आनुवंशिक रूप से संशोधित जीवों (जीएमओ) क्षेत्र के सार्वजनिक रूप से घोषित उद्देश्य जो भी हों, और भारत में कपास किसानों पर इसका कितना भी भयानक प्रभाव पड़ा हो, इस उद्योग का एक और अधिक भयावह पक्ष है.
जनसंख्या पर शासन करने के लिए, हिंसा के अलावा, लोगों की सहमति प्राप्त करनी होगी. नोआम चॉम्स्की की किताब ‘द मैन्युफैक्चर ऑफ कंसेंट’ में मीडिया की अहम भूमिका की चर्चा है. हालांकि, संभवतः आबादी को नियंत्रित करने का सबसे बुनियादी रूप यूजीनिक्स है, एक दर्शन जिसमें ‘कम वांछित’ लोगों की कम प्रजनन क्षमता शामिल है.
इस बात का डर बढ़ रहा है कि यूजीनिक्स का उपयोग जनसंख्या नियंत्रण के उद्देश्य से किया जा रहा है – दुनिया की आबादी के उन वर्गों से छुटकारा पाने के लिए जो ‘आवश्यकताओं के अतिरिक्त’ हैं. पश्चिम में, स्वचालन और नौकरियों की आउटसोर्सिंग के कारण, आबादी का एक बड़ा हिस्सा होने की संभावना है, जो स्थायी रूप से बेरोजगार या अल्प-रोज़गार होगा. चीन, अफ्रीका और भारत जैसे देशों में जन्म नियंत्रण को बढ़ावा देना कुछ दशकों से एजेंडे में शीर्ष पर रहा है.
करोड़पति अमेरिकी मीडिया बैरन टेड टर्नर ने कहा है कि 250-300 मिलियन लोगों की वैश्विक आबादी, वर्तमान स्तरों से 95 प्रतिशत की गिरावट, आदर्श होगी. पर्यावरण रक्षा कोष के माइकल ओपेनहाइमर का दावा है कि दुनिया के लिए एकमात्र उम्मीद यह सुनिश्चित करना है कि कोई दूसरा अमेरिका नहीं है और हम अन्य देशों को कारों की संख्या और औद्योगीकरण की मात्रा वर्तमान में अमेरिका में नहीं होने दे सकते हैं.
अरबपति बिल गेट्स ने विकासशील दुनिया में गर्भनिरोधक तक पहुंच में सुधार के लिए करोड़ों डॉलर देने का वादा किया है. इस आधार पर कि दुनिया अधिक आबादी वाली हो रही है, कम लोगों का मतलब अभिजात वर्ग है और बेहतर बंद उन संसाधनों के लिए प्रतिस्पर्धा को कम कर सकता है जो वे बहुत अधिक कवर करते हैं और भौतिक खपत के अपने वर्तमान उच्च स्तर को बनाए रखते हैं. गेट्स ने मोनसेंटो में 23 मिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के शेयर भी खरीदे हैं. उनका एजेंडा मोनसेंटो को उनके आनुवंशिक रूप से संशोधित जीवों (जीएमओ) को बड़े पैमाने पर अफ्रीका में लाने में मदद करना है.
यहां चीजें दिलचस्प होती हैं. 2001 में, मोनसेंटो और डू पोंट ने एपिसाइट नामक एक छोटी बायोटेक कंपनी खरीदी, जिसने एक जीन बनाया था जो पुरुष शुक्राणु को बांझ बनाता है. यूएस में, जीएम खाद्य पदार्थ पहले से ही बाजार में हैं और लेबल रहित हैं. अमेरिकी नागरिकों को पता नहीं है कि उनके खाने में क्या हो सकता है.
स्वास्थ्य पर उनके प्रभाव के लिए इन खाद्य पदार्थों का स्वतंत्र रूप से परीक्षण नहीं किया गया है. क्या आप जानना चाहेंगे कि क्या आप ऐसी चीजें खा रहे हैं जो फ्रांस में कैन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सेरालिनी द्वारा स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने के लिए सिद्ध की गई हैं ? क्या आप जानना चाहेंगे कि आप जो खा रहे हैं उसमें कुछ ऐसा है जो आपको बांझ बना सकता है ?
बिल गेट्स के पिता लंबे समय से यूजीनिक्स ग्रुप प्लान्ड पेरेंटहुड से जुड़े हुए हैं. 2003 में, बिल गेट्स ने स्वीकार किया कि उनके पिता प्लान्ड पेरेंटहुड के प्रमुख हुआ करते थे, जो इस अवधारणा पर स्थापित किया गया था कि अधिकांश मनुष्य सिर्फ लापरवाह प्रजनक हैं. गेट्स सीनियर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष हैं और गेट्स फाउंडेशन की दृष्टि और दिशा के पीछे एक गाइडिंग लाइट है, जो अफ्रीका में हरित क्रांति के लिए एलायंस (एजीआरए) के वित्तपोषण के माध्यम से अफ्रीका पर जीएमओ को मजबूर करने पर केंद्रित है.)
गेट्स फाउंडेशन ने AGRA को कम से कम 264.5 मिलियन डॉलर दिए हैं. 2010 में ला वाया कैम्पेसिना में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, केन्या में AGRA के 70 प्रतिशत अनुदान प्राप्त करने वाले सीधे मोनसेंटो के साथ काम करते हैं और गेट्स फाउंडेशन का लगभग 80 प्रतिशत धन जैव प्रौद्योगिकी के लिए समर्पित है. वही रिपोर्ट बताती है कि गेट्स फाउंडेशन ने ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड सिक्योरिटी प्रोग्राम (GAFSP) बनाने के लिए $880 मिलियन देने का वादा किया है, जो GMOs का भारी प्रमोटर है.
वास्तविक खाद्य संप्रभुता की ओर कदम बढ़ाने और गरीबी को जन्म देने वाले अंतर्निहित राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों को संबोधित करने के बजाय, अरबपति गेट्स ने कॉर्पोरेट-नियंत्रित कृषि को बढ़ावा देने का विकल्प चुना है.
जैसा कि जीएम क्षेत्र भारत के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है, हमारे पास चिंतित होने का पूरा अधिकार है, न केवल बीज एकाधिकार और जीएमओ के स्वास्थ्य और पर्यावरण पर अच्छी तरह से प्रलेखित हानिकारक प्रभावों के कारण, बल्कि इससे संबंधित चिंताओं के कारण भी. हमारे द्वारा खाए जाने वाले खाद्य पदार्थों में कौन से जीन हो सकते हैं, यह हमारे लिए अज्ञात है.
शोधकर्ता एफ. विलियम एंगडाहल कहते हैं कि अमेरिकी शक्ति के वैश्विक प्रसार को देखे बिना जेनेटिक इंजीनियरिंग को नहीं समझा जा सकता है. पेट्रो-रासायनिक उर्वरकों और पेट्रोलियम उत्पादों के लिए नए बाजार बनाने के साथ-साथ ऊर्जा उत्पादों पर निर्भरता बढ़ाने के लिए अमेरिका में प्रमुख हस्तियों ने विकासशील देशों के कृषि क्षेत्र में ‘हरित क्रांति’ को वित्तपोषित किया. खाद्य अब वैश्विक प्रभुत्व को सुरक्षित करने का एक हथियार बन गया है.
दुनिया की समस्याएं अधिक जनसंख्या के कारण नहीं हैं, बल्कि लालच और स्वामित्व की एक प्रणाली के कारण हैं जो नीचे से ऊपर तक धन प्रवाह सुनिश्चित करती हैं. यह देशों को उनकी पटरियों पर रोकने के बारे में नहीं है, बल्कि एक व्यापक वैश्विक प्रणाली और मानसिकता को बदलने के बारे में है, जो तेल पर निर्भरता और प्राकृतिक संसाधनों की निरंतर कमी पर आधारित है, जिसमें अमेरिका सबसे बड़ा अपराधी है. टेड टर्नर जैसे करोड़पति मानते हैं कि यह उनकी पसंद की परवाह किए बिना उपभोग करने का मामला होना चाहिए. यह अमीरों की विचारधारा है जो बाकी मानवता को एक ऐसी समस्या के रूप में देखते हैं जिसे ‘निपटना’ चाहिए.
क्या हमें एक बेहद राजनीतिक रूप से जुड़े क्षेत्र से सावधान रहना चाहिए जिसके पास प्रौद्योगिकी का स्वामित्व है, जो भोजन की जेनेटिक इंजीनियरिंग और एक जीन की अनुमति देता है जिसे जबरन नसबंदी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है (या पहले से ही है) ? हमें ऐसा करना चाहिए क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसका घोषित उद्देश्य दुनिया की खाद्य श्रृंखला को नियंत्रित करना है और इसके निहितार्थ वैश्विक जनसंख्या को नियंत्रित करना है.
जीएम सरसों से मधुमक्खियों को खतरा
‘अगर मधुमक्खी पृथ्वी के चेहरे से गायब हो जाती है, तो मनुष्य के पास जीने के लिए केवल चार साल बचे होंगे.’ इस वाक्य के बारे में विवाद है कि ये आइंस्टीन ने कहा था कि नहीं लेकिन ये बात अधिकांश जीव वैज्ञानिक मानते हैं कि उपरोक्त बात सच के करीब है.
बिल गेट्स पूसा संस्थान का दौरा करने पहुंचे तो साफ दिखता है कि भारत के कृषि जगत में इनकी पकड़ बहुत मजबूत है और इन्हीं की इच्छानुसार भारत में मोदी सरकार ने सरसों की जीएम फसल को उगाने की अनुमति दी है.
जीएम (जेनेटिकली मॉडिफाइड) सरसों डीएमएच (धारा मस्टर्ड हाइब्रिड)-11 को भारतीय सरसों किस्म वरुणा और पूर्वी यूरोप की किस्म अर्ली हीरा-2 को क्रॉस करके तैयार किया गया है. इसमें तीन तरह के जीन का इस्तेमाल किया गया है. इसका तीसरा जीन ‘बार’ जो हर्बीसाइड से जुड़ा है. यह जीन जीएम सरसों को हर्बीसाइड टालरेंट (HT) बनाता है. ये विवाद की बड़ी जड़ भी है.
जीएम मस्टर्ड के चलते मधुमक्खियों पर बुरा असर पड़ेगा, उनकी आबादी घट सकती है. जीएम सरसों को कीटरोधक बताया जा रहा है. मधुमक्खियां भी एक प्रकार का कीट ही हैं. जब मधुमक्खियां जीएम सरसों के खेतों में नहीं जा पायेंगी तो फिर वे पुष्प रस (नेक्टर) और परागकण (पोलन) कहां से लेंगी ? दरअसल मधुमक्खियों के शहद बनाने में सरसों के फूल बड़ा रोल निभाते हैं. ये फूल परागण में मदद करने वाले दूसरे कीट-पतंगों के लिए भी बड़े काम के होते हैं.
मधुमक्खी-पालन के काम में उत्तर भारत में लगभग 20 लाख किसान प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं. जीएम सरसों का विरोध करने वालों में मधुमक्खी पालक और शहद के निर्यातक भी हैं. उनका कहना है कि जीएम सरसों से मधुमक्खियों की आबादी खत्म हो जाएगी. इसके अलावा भारत के शहद की मांग गैर जीएम के होने के चलते हैं.
मधुमक्खियां जैव विविधता के संरक्षण, प्रकृति में पारिस्थितिक संतुलन और प्रदूषण को कम करने में बेहद उपयोगी भूमिका निभाती हैं. अगर जीएम सरसों की वजह से भारत में मधुमक्खियों को खतरा है तो इस फैसले पर पुनर्विचार जरूर किया जाना चाहिए.
Read Also –
जीएम टेक्नोलॉजी और ड्रोन : मोदी ने भारत की कृषि व्यवस्था की विनाश कथा लिख दी है
खाद्यान्न संकट के नाम पर जीएम बीजों को अनुमति देने की तैयारी
नोटबंदी-जीएसटी-जीएम बीज के आयात में छूट देना-टीएफए, सभी जनसंहार पॉलिसी के अभिन्न अंग
नोटबंदी के 6 साल : कैशलेस से डिजीटल करेंसी यानी सम्पूर्ण नियंत्रण : चौतरफा नियंत्रण
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]