रहस्य की तरह आग
भीषण आग
चारों तरफ आग
आग के बीच द्वीप
द्वीप के बीच नदी
अनेकों द्वीप के बीच आग
रहस्य कुछ भी नहीं होता
इसके बीच वे शातिर लोग
पहले से भी ज्यादा भरोसेमंद
आग का रहस्य रचते हैं
आग उनके लिए जैसे
नीरो की बंशी
जैसे छम्मक छल्लो
उनके लिए आग
कुछ भी हो सकती है
हो भी ऐसा क्यों न
पूरे संसाधन उन्हीं के पास है
वे आग को हवा दे भी सकते हैं
बुझा भी सकते हैं
आग को भी वे
सुविधाजनक बनाते हैं
और उससे
लाभ का व्यापार करते हैं
2
हमारे लिए आग
आदिम रक्त वाहिनी है
हमारे शिराओं में
हमारे खून की तरह है
उसमें न व्यापार है
न ही भटकाव
हमारी आग
हर इंसान की तरह
सच्ची आग की तरह है
परंपरा में,
संस्कार में,
आदिम इतिहास में
चांद के तल पर
सूरज की रौशनी में
आग के रूप में
आग के संसार में
जीवन के सच्चे अर्थों में
जनता के विश्वास की
रक्त वाहिनी है
पारदर्शी है
किताब की तरह जीवन की तरह
3
आग तो आग है
उसका धर्म है
जलना, धधकना, दहकना
सवाल है सामूहिकता के
समुच्च्यों में
वह कहां कहां पर किस तरह है
उसके रूप के रंग की
सही, सही
पहचान होनी चाहिए
- बुद्धिलाल पाल
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]