तुम्हारी अर्थियां उठें मगर ये ध्यान में रहे कि
मेरे लिये जो है सजी
वो सेज ना खराब हो
ये बादशा का हुक्म है
और एक हुक्म ये भी है
भले कोई भी मरे
मेरी इमेज ना खराब हो
सुनो मेरे मंत्रियों
सफेदपोश संत्रियों
जहां मिले जमीन खाली
रोप दो कपास को
कपास मिल में डाल कर
बुनो सफेद चादरें
गली गली में जाकर फिर
ढको हरेक लाश को
सवाल जो करे उसे
नरक में तब तलक रखो
कहे न जब तलक मुझे
कि आप लाजबाव हो
ये बादशा का हुक्म है
और एक हुक्म ये भी है
भले कोई मरे
मेरी इमेज ना खराब हो
खरीदो ड्रोन कैमरे
खिंचाओ मेरी फोटुयें
दिखाओ उसको न्यूज पे
करो मेरा प्रचार फुल
कहीं दिखे जो दाग
तो जबान से ही पौंछ दो
मगर ये ध्यान में रहे
जबान पे हो लार फुल
निकाल हर किसी की रीढ़
भीड़ वो बनाओ तुम
वो जुल्म पे, हिसाब पर
कभी न इंकलाब हो
ये बादशा का हुक्म है
और एक हुक्म ये भी है
भले कोई मरे
मेरी इमेज इमेज ना खराब हो
जो सत्य हो वही दिखे
ना लाग ना लपेट हो
न कोई पेड न्यूज हो
न झूठ का प्रचार हो
काट दे जो जुल्म को
जो चीर दे अनर्थ को
पत्रकार की कलम में
ऐसी तेज धार हो
सलाख डाल कर
निकाल कर
उछाल दो उसे
किसी की आंख में अगर
ये बेहूदा सा ख्वाब हो
ये बादशा का हुक्म है
और एक हुक्म ये भी है
भले कोई मरे
मेरी इमेज ना खराब हो
भले कोई मरे
मेरी इमेज ना खराब हो
- पुनीत शर्मा
गीतकार पुनीत शर्मा ने ‘‘औरंगज़ेब’’, ‘‘रिवॉल्वर रानी’’, ‘‘बरेली की बर्फी’’, ‘‘संजू’’, ‘‘लाल कप्तान’’ ‘‘गुलाबो सिताबो’जैसी फिल्मों के गाने लिखे हैं.
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]