हिमांशु कुमार
आज दंतेवाड़ा की अदालत में सोनी सोरी की पेशी थी. आप कहेंगे सोनी सोनी पर तो भाजपा सरकार द्वारा लगाए गए सारे मुकदमे खत्म हो चुके थे. सच कहा आपने लेकिन यह मुकदमा कांग्रेस के समय में लगाया गया है.
सन 2020 में सोनी सोरी को एनआईए ने पूछताछ के लिए बुलाया. सोनी सोरी को पूछताछ से एक दिन पहले बुखार आया. उन्होंने सुबह जिला अस्पताल में जांच कराई तो वह कोरोना पाजीटिव पाई गईं.
सोनी सोरी ने फोन पर एनआईए के अधिकारियों को इस बात की सूचना दे दी. दंतेवाड़ा के एसपी ने रात को डॉक्टर और स्वास्थ विभाग की टीम को सोनी सोरी के घर भेजा. डॉक्टर ने एक स्लाइड बनाकर सोनी सोरी की जांच की और कहा कि आप कोरोना नेगेटिव हैं.
एसपी ने सोनी सोरी से कहा आपको हर हाल में कल एनआईए के सामने पेश होना ही पड़ेगा. इसके साथ ही शहर भर की टैक्सियों को धमका दिया गया कि सोनी सोरी को लेकर कोई नहीं जाएगा.
सोनी सोरी बुखार की हालत में लिंगा कोड़ोपी की मोटरसाइकिल पर बैठकर 90 किलोमीटर सफर करके जगदलपुर पहुंची. एनआईए ने सोनी सोरी से 7 घंटे बुखार की हालत में ही पूछताछ की. सोनी सोरी फिर मोटरसाइकिल पर ही वापस आई.
रास्ते में ही सोनी सोरी को डॉक्टर का फोन आया कि आप कोरोना पॉजिटिव थी, आप घर से बाहर क्यों गई ? डॉक्टर ने बताया कि आपके खिलाफ एफआईआर कर दी गई है.
सोनी ने कहा – ‘रात को आकर आप ही ने तो कहा था कि मैं कोरोना नेगेटिव हूं.’ डॉक्टर ने कहा- ‘मुझे एसपी ने धमकी दी थी कि मैं आपको नेगेटिव घोषित करूं. बंदूक की नोक पर मुझे यह करना पड़ा. मैं क्या करता ?’
उसी एफआईआर को लेकर सोनी सोनी पर मुकदमा कायम कर दिया गया है. आज दंतेवाड़ा में उसी केस की पेशी थी. आप कहेंगे ऐसा थोड़ी होता है. होता है सर, आदिवासियों के साथ ऐसा ही होता है.
Read Also –
सोनी-सोरी के 11 वर्ष कौन लौटायेगा ? उनका आत्मसम्मान कौन लौटायेगा ?
सोनी सोरी की हत्या करना चाहती है सरकार
‘जज साहब, हम चाहते हैं आपको कुत्ते से फिर इंसान बना दें !’ – हिमांशु कुमार
छत्तीसगढ़ : भाजपा की तरह कांग्रेसी शासनकाल में भी बदस्तूर जारी है आदिवासियों का पुलिसिया उत्पीड़न
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]