Home कविताएं जबसे मुझे काल कोठरी में फेंका गया है – तुर्की के महान कवि नाज़िम हिकमत

जबसे मुझे काल कोठरी में फेंका गया है – तुर्की के महान कवि नाज़िम हिकमत

0 second read
0
0
269
जबसे मुझे काल कोठरी में फेंका गया है - तुर्की के महान कवि नाज़िम हिकमत
जबसे मुझे काल कोठरी में फेंका गया है – तुर्की के महान कवि नाज़िम हिकमत

पृथ्वी सूर्य के दस चक्कर लगा चुकी है.
अगर आप पृथ्वी से पूछेंगे तो वह कहेगी कि
‘यह इतना कम वक्फा था कि जिक्र करने के लायक भी नहीं’
मगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं कहूंगा
‘मेरी जिंदगी के दस साल चले गये’

जिस दिन मुझे जेल में ठूंसा गया
मेरे पास एक छोटी सी पेंसिल थी.
जो लिख लिख कर मैंने एक सप्ताह में ख़त्म कर दी
अगर तुम पेंसिल से पूछोगे तो वह कहेगी
‘मेरी पूरी जिंदगी गयी’
अगर मुझसे पूछोगे तो मैं कहूंगा
कितनी जिंदगी ? बस एक सप्ताह !

जब पहली दफ़ा मैं इस काल कोठरी में आया था
तो उस्मान हत्या की सज़ा काट रहा था
साढ़े सात साल बाद इस जेल से वह चला गया
कुछ समय जेल से बाहर मौज़ मारकर
फिर तस्करी के एक मामले में फिर वह यहां आया
और छह महीने के खत्म होते ही
यहां से चला गया
किसी ने कल सुना कि उसकी शादी हो गयी है
और आगामी वसंत में उसके बच्चा होगा.

जिस दिन मुझे इस काल कोठरी में फेंका गया था
उस दिन गर्भ में आए बच्चे
अब अपने जन्मदिन की दसवीं वर्षगांठ मना रहे हैं
अपने लंबी पतली टांगों पर कांपते हुए
उस दिन पैदा हुई बछेड़ी
अब आलसी घोड़ी बन कर अपने चौड़े पुट्ठों को हिला रही होंगी
हालांकि जैतून की नयी टहनी अभी भी नयी है और बढ़ रही है

उन्होंने मुझे बताया है कि जब से मैं यहां आया हूं
हमारे अपने कस्बे में नए चौक बनाये गये हैं
और छोटे से घर में रहनेवाला मेरा परिवार
अब एक ऐसी सड़क पर रहता है जिसे मैं नहीं जानता
एक ऐसे दूसरे घर में रहता है जिसे मैं देख नहीं सकता

जिस दिन मुझे इस काल कोठरी में फेंका गया था
कच्ची रुई की तरह रोटी सफ़ेद थी
और उसके बाद रोटी पर राशनिंग लगा दी गयी.
इस काल कोठरी में रोटी के मुठ्ठी भर टुकड़ों के लिए
लोग एक दूसरे की हत्या कर देते हैं
अब हालात कुछ बेहतर हैं
लेकिन हमारे पास जो रोटी है
वह बेस्वाद है.

जिस साल मुझे काल कोठरी में फेंका गया था
तब दूसरा विश्व युद्ध शुरू नहीं हुआ था.
दचाऊ के यंत्रणा शिविर में
गैस की भट्ठियां नहीं बनायी गयी थी
हिरोशिमा में अणुबम नहीं फटा था
आह ! वक्त ऐसे गुज़र गया जैसे कत्लेआम में
बह जाता है बच्चे का खून
अब सब बीत चुका है
लेकिन अमेरिकी डॉलर ने
पहले ही तीसरे विश्व युद्ध की चर्चा छेड़ दी है
इसके बावजूद दिन
उस दिन से भी अधिक चमकीला है

जब मुझे काल कोठरी में फेंका गया था
उस दिन से मेरे लोग
अपनी कोहनियों के बल आधा ऊपर उठकर खुद आये हैं
पृथ्वी सूर्य के दस चक्कर लगा चुकी है
हालांकि मैं उसी अदम्य आकांक्षा से
आज वही बात फिर दोहराता हू़ं
जो मैंने दस साल पहले लिखा था

पृथ्वी में चीटियों की तरह
समुद्र में मछलियों की तरह
आकाश में परिंदों की तरह
तुम बहुत इफरात में हो

तुम कायर हो या बहादुर
निरक्षर या साक्षर
और चूंकि तुम ही हो सभी कामों के रचयिता
या विध्वंसक
केवल तुम्हारे साहसी कारनामे गीतों में दर्ज किये जायेंगे
और बाकी सब
मसलन मेरी दस साल की तकलीफें
कोरी बकवास है

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

Donate on
Donate on
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay
Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
  • शातिर हत्यारे

    हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…
  • प्रहसन

    प्रहसन देख कर लौटते हुए सभी खुश थे किसी ने राजा में विदूषक देखा था किसी ने विदूषक में हत्य…
  • पार्वती योनि

    ऐसा क्या किया था शिव तुमने ? रची थी कौन-सी लीला ? ? ? जो इतना विख्यात हो गया तुम्हारा लिंग…
Load More In कविताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…