बिहार में कार्यरत आठ जनतांत्रिक व क्रांतिकारी संगठनों के साझा मंच जन अभियान, बिहार ने विख्यात अस्पताल आईजीआईएमएस, पटना में पिछले 4-5 दिनों में घटी घटनाओं पर दु:ख, चिन्ता व आक्रोश जाहिर किया है. यह बिहार में अपने ढंग का अकेला पुराना मेडिकल संस्थान है. यह बिहार सरकार के अधीन एआईआईएमएस (एम्स), दिल्ली की तर्ज पर स्थापित किया गया स्वशासी संस्थान है.
इसी संस्थान में पिछले दिनों अपनी न्यायपूर्ण मांगों को लेकर आवाज उठाने वाले आउटसोर्सिंग कर्मचारियों (कर्मियों) पर संस्थान प्रशासन (कथित रूप से चिकित्सा अधीक्षक) के इशारे पर असामाजिक लोगों द्वारा हमला किया गया, जिसमें कई कर्मियों को चोटें भी आई हैं. इस अन्यायपूर्ण हमले पर जन अभियान, बिहार के नेताओं ने आक्रोश जाहिर किया है और इसका विरोध किया है.
ज्ञातव्य कि इतने बड़े मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को संविदा कर्मियों (आउटसोर्सिंग कर्मचारियों) के भरोसे चलाया जा रहा है. यहां स्थायी से ज्यादा संविदा पर काम करने वाले कर्मचारी हैं, जो इलाज में महत्वपूर्ण की भूमिका निभाते हैं लेकिन इन्हें जीने भर का भी वैतनिक भुगतान नहीं होता है.
बहुत सारे कर्मियों को तो पिछले पांच साल से बिना बढ़ोत्तरी के वेतन का भुगतान किया जा रहा है. बताया जाता है कि यह दस हजार रुपए प्रति माह से भी कम है. हम इसे बिहार की जनता के साथ-साथ अन्य राज्यों से इलाज के लिये आने वाले मरीजों की जान से खिलवाड़ मानते हैं. कर्मियों के इस विरोध से ये बातें खुलकर सामने आयी हैं.
ऐसा भी पता चलता है कि अपनी मांगों को जायज तरीके से अधिकारियों के समक्ष रखने पर उन्हें बेवजह यहां से वहां घुमाया जाता है और मामले को लटकाए रखने की नीति पर अमल किया जाता है. पिछले दिनों की घटना इसी का नतीजा है जिसमें कर्मियों की आवाज उठाने वाले अगुआकर्मी को हटाये जाने के अधीक्षक द्वारा दिये गये पत्र ने बडी़ भूमिका निभायी है.
जन अभियान , बिहार राज्य सरकार से मांग करता है –
- हटाये गये कर्मचारी को अविलंब काम पर वापस लिया जाये.
- सभी कर्मचारियों को उचित वेतन दिया जाय और उसमें उचित बढ़ोत्तरी की जाये.
- पिछली घटना की निष्पक्ष जांच की जाये.
- संस्थान को चलाने में अधीक्षक महोदय की बड़ी भूमिका होती है, अत: कर्मियों द्वारा इन पर लगाये गये अनुचित व्यवहार के आरोप की निष्पक्ष जांच कर समुचित कदम उठाया जाये.
हस्ताक्षरित –
- सतीश कुमार – कम्युनिस्ट सेंटर आफ इंडिया
- मणिलाल – जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी
- संजय श्याम – नागरिक अधिकार रक्षा मंच
- नन्द किशोर सिंह – सीपीआई (एमएल)
- पुकार – जनवादी लोक मंच
- अजय सिन्हा – सर्वहारा जन मोर्चा
- विजय कु.चौधरी – एमसीपीआई (यू)
- रामवृक्ष राम – सीपीआई (एमएल)- न्यू डेमोक्रेसी
Read Also –
IGIMS के मजदूर नेता अविनाश कुमार पर जानलेवा हमला करवाने वाला दरिंदा मनीष मंडल को गिरफ्तार करो !
मनीष मंडल : IGIMS के आकाश पर मंडराता गिद्ध
आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों के शोषण और लूट के लिए कुख्यात IGIMS
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]