दुनियां के सारे घिनौने काम
चलो कर देते हैं राम के नाम !
चलो !
देश बाटें, समाज बाटें !
रीति और रिवाज बांटें
जाती बांटे, गोत्र बांटें
पहले करें ये काम महान,
इसे भी कर दें राम के नाम !
चलो !
ऊंच – नीच व छूत – अछूत कर,
नित् करें इनका अपमान,
धंधों से सम्मन को बाटें,
नस्ली भिखमंगों को कर दे महान !
मेहनतकशों को अपमानित कर,
छीने हक़ उसका तमाम !
स्वर्ग-नर्क का ज्ञान पेल कर
खुद की विशिष्ठता करायें भान !
इसे भी दे दें राम का नाम ।
चलो !
दाढ़ी और पौशाक देख कर,
तय करें हैवान इंसान,
बिना कर्म को देखे ही,
कर दे इसका दंड प्रवधान !
आपस में इसे लड़ा कर,
करायें मानवता का कत्लेआम
और इसे भी कर दें राम के नाम
चलो !
जानवरों में मां को ढूंढें,
और मां-बहनों का छीनें सम्मान !
हे राम ! देख तेरे बंदों के कितने नेक काम,
हे राम, हे राम !
सबके मालिक सीता राम !
- रॉकी
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]