Home गेस्ट ब्लॉग मैं बचपन से मजदूर रहा और आज भी मजदूर ही हूं – मोदी

मैं बचपन से मजदूर रहा और आज भी मजदूर ही हूं – मोदी

18 second read
0
0
597
मैं बचपन से मजदूर रहा और आज भी मजदूर ही हूं - मोदी
मैं बचपन से मजदूर रहा और आज भी मजदूर ही हूं – मोदी
विष्णु नागर

मजदूर दिवस के दिन मजदूरों से इस सरकार को कितना प्रेम है, यह जान लेना उचित होगा. आप तो चाहेंगे कि मैं लिखूं कि इस सरकार को मजदूरों से कोई लगाव नहीं है, सॉरी मैं इस बहकावे में आनेवाला नहीं. मैं कहूंगा कि इस सरकार को ही मजदूरों से वास्तविक प्रेम है, उनकी चिंता है इसीलिए पूरे विश्व में मोदी जी के मजदूर-प्रेम का डंका बज रहा है.

उन्होंने 1 मई को पिछले पांच साल से भले ही ट्विटर पर भी मजदूरों को बधाई न दी हो, भाषण न दिया हो, मन की बात न की हो, राष्ट्र के नाम संबोधन नहीं किया हो मगर इससे जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष निकालना गलत होगा. उनके मन में मजदूरों के प्रति अथाह प्रेम है, उनके लिए गहरा दर्द है. इतना अधिक कि उन्हें उसे व्यक्त करते हुए भय लगता है कि कहीं उनकी आंखें आंसुओं से तर न हो जाएं. उनका कंठ अवरुद्ध न हो जाए, इसीलिए वह कुछ कहने से बचते हैं.

सूत्र बताते हैं कि एक बार अनौपचारिक बातचीत में हिचकियां लेते हुए उन्होंने बताया था कि ‘मैं जानता हूं कि मजदूर होने का दर्द क्या होता है. मैंने इसे देखा है, भोगा है. मेरे पास वे शब्द नहीं हैं, जिनसे मैं इसे बयान कर सकूं. पूरा देश जानता है कि मैं बचपन में चाय बेचता था. इस प्रकार बचपन से ही मैं मजदूर रहा और आज भी मजदूर ही हूं. इसे समझने के लिए संवेदनशील दृष्टि चाहिए. टुकड़े-टुकड़े गैंग के पास वह नजर नहीं है.’ यह बताते-बताते वह रो पड़े.

पानी पीने के बाद उनका मन कुछ स्थिर हुआ तो वह फिर बोले- ‘ईमानदारी की बात तो यह है कि मैंने मजदूरी करने के अलावा जीवन में आज तक कुछ किया नहीं, जाना नहीं. एक तरह से मैं मजदूरों से भी ज्यादा मजदूर हूं. इसीलिए मैं मजदूरों से तो मैं केवल 12 घंटे काम लेना चाहता हूं मगर मैं खुद 16 -16 घंटे काम करता हूं और साल में एक दिन भी अवकाश नहीं लेता, जबकि मजदूरों को सप्ताह में अभी एक दिन का अवकाश दे रहा हूं. मैं तो उन्हें रोज बारह घंटे काम करवा कर सप्ताह में तीन दिन का अवकाश देना चाहता हूं. इसी से आप समझ सकते हैं कि मैं उनका कितना बड़ा हितैषी हूं.

‘और जहां तक दिहाड़ी मजदूरों का सवाल है, उनका तो मुझसे बड़ा हितैषी आज तक इस दुनिया में कोई हुआ नहीं ! मैंने जितना अवकाश उन्हें दिलवाया है, मेरा दावा है कि उतना आज तक कोई सरकार नहीं दिलवा पाई है. कोई है विपक्ष में जो मेरे इस दावे का खंडन कर सके ? आज दो करोड़ से अधिक पुरुष-स्त्री मेरी ही नीतियों की मेहरबानी से पांच किलो अनाज के सहारे घर बैठे आराम कर रहे हैं.

‘कुछ तो इस नतीजे पर पहुंच चुके हैं कि अब फिर से काम-धंधा क्या ढूंढना ! मिलेगा तो है नहीं. सब अब ऊपरवाले पर छोड़ देना चाहिए. उसकी इच्छा होगी तो काम देगा. नहीं होगी तो भूखे मरने से रोकेगा भी नहीं ! रोजगार को लेकर ऐसा उच्च दार्शनिक भाव उनके मन में कोई सरकार पैदा कर दे, ऐसा तो आज तक कभी हुआ नहीं. यह कोई साधारण बात नहीं है. यह मेरी सरकार की कार्यकुशलता का कमाल है. अफसोस कि किसी की इस पर नजर नहीं गई !

‘कुछ मजदूरों के मन में वैसे अभी भी हूक उठती रहती है कि हम पहले की तरह मेहनत-मजदूरी करें, नौकरी करें. मैं उनको सलाह देता हूं कि क्यों फिर से इस दुनियावी चक्करों में पड़ते हो ! तुम भी उनकी तरह संत-भाव मन में पैदा करो और सुखी रहो. मजदूरी या नौकरी करके तुम अडाणी-अंबानी तो बन नहीं जाओगे ! मुझे देखो, मैं भी कहां बन पाया ? परमार्थी हूं न ! मैं अडाणी-अंबानी को खरबपति बनाता हूं मगर खुद नहीं बनता. मैं वैसे भी सेवाव्रती हूं. इनकी सेवा करने पर जो आनंद, जो सुख-शांति मुझे मिलती है, वह सुख-आनंद प्रभु की सेवा में भी नहीं मिलता. यहीअसली देश सेवा है. यही वास्तविक विकास है.’

फिर जोश में आकर वह बिना टेलीप्रांप्टर के भाषण-सा देने लगे –

‘मजदूर भाई-बहनों, आप खुद देख लो, मैंने तो कोरोना काल से पहले ही तुम्हें स्थायी अवकाश देने-दिलवाने का शुभारंभ कर दिया था, पर याद करो, कोरोना काल तो तूम्हारा संपूर्ण अवकाश-काल था. कुछ था ही नहीं, तुम्हारे पास करने को तो बीवी-बच्चों के साथ तुम आनंद मनाते रहे. पर उस काल में भी हमारे पूंजीपतियों ने सचमुच बहुत मेहनत की और भारत का मान बढ़ाया. अपनी संपत्ति का उन्होंने इस बीच अविश्वसनीय तेजी से विकास किया और यह सिद्ध करके दिखा दिया कि जब सब कल-कारखाने बंद होते हैं, तब पूंजी का अधिक तेजी से विकास होता है.

‘इसीलिए कहता हूं कि मुझसे ज्यादा पूंजीपतियों और मजदूरों का दर्द और खुशी, खुशी और दर्द दुनिया में कोई नहीं जानता. मजदूर तक अपना दर्द उतना नहीं जानते, जितना मैं जानता हूं.

‘मैं आज भी जितना पसीना बहाता हूं, इसलिए कोई कह नहीं सकता कि मैं मजदूर नहीं हूं. वह तो नेहरू जी ने ऐसा षडयंत्र किया कि मुझे एसी में काम करने को मजबूर होना पड़ा, मगर भाइयों-बहनों मुझ पर विश्वास करो कि उसमें भी मैं इतना परिश्रम करता हूं कि पसीना बहने लगता है. टुकड़े-टुकड़े गैंग मेरे बार-बार कपड़े बदलने पर मेरी हंसी उड़ाती है. परिधान मंत्री कह कर मेरा मजाक बनाती है. उसे समझ में नहीं आता कि मेरी परेशानी क्या है ? मैं क्यों दिन में अनेक बार वस्त्र परिवर्तन करता हूं ? मेरे पसीने की, मजदूर के पसीने की गंध, उन आंदोलनजीवियों तक कभी पहुंच नहीं सकती. ये क्या जानें एक मोदी का, एक मजदूर का दर्द !

‘मजदूर ही मजदूर का दर्द समझ सकता है. आप समझते हैं इसे. भूख क्या होती है, इसे मैं नवरात्रों में उपवास करके खूब समझता हूं. मजदूर को मजदूरी कितनी कम मिलती है, यह भी समझता हूं. मजदूर को मजदूरी कितनी कम मिलती है, यह भी मैं अच्छी तरह जानता हूं. मुझे स्वयं इतनी कम मजदूरी मिलती है कि महीने भर की डेढ़-दो सौ ड्रेस भी अपने पैसों से सिलवा नहीं पाता ! मजबूरी मजदूरों को किस प्रकार अपना गांव छोड़ शहर आने को मजबूर करती है, इसे भी मैं उसी शिद्धत से जानता हूं.

‘मुझे भी अपना देस, अपना प्रदेश, गुजरात छोड़कर दिल्ली आना अच्छा नहीं लगा. मेरा बैरागी मन यहां नहीं लगता मगर 18 घंटे का मजदूर हूं. मेरे पास और विकल्प ही क्या है ? वापिस लौटने की च्वाइस है कहां ? अब तो जीना यहां, मरना यहां. इसके बाद भी हो सकता है, मरने के बाद बहादुर शाह ज़फर की तरह मुझे भी दो गज भी जमींं न मिले, कू -ए -यार में. वैसे फकीर को, चौकीदार को तो मिल जाया करती है न, इतनी सी जमीन कू ए यार में !’

Read Also –

यह है मोदी का नया भारत : थाने में खड़ा नंगा पत्रकार
सत्ता की मलाई चाटते मोदी क्रोनी कैपिटलिजम के सबसे घनिष्ट प्यादे हैं
‘मोदी पाईल्स’ के नाम से कुख्यात हो रहा है साम्प्रदायिक उन्माद भड़काता ‘कश्मीर फाईल्स’
नरेन्द्र मोदी के किसी भी फैसले पर सवाल उठाना वैचारिक आतंकवाद है ?

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]

Donate on
Donate on
Pratibha Ek Diary G Pay
Pratibha Ek Diary G Pay
Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…