किसी रियासत का राजा जानना चाहता था कि उसकी प्रजा कितनी जागरूक है. उसने एक ऐसी जगह पुल बना डाला जहां पुल की कोई ज़रुरत ही नहीं थी और पुल के एक तरफ एक पेटी रख दी ताकि लोग अपने विचार लिखकर इसमें डालें. लोगों ने पुल के ऊपर से आना जाना शुरू कर दिया. कुछ दिनों बाद राजा ने लोगों की रायें जानने के लिए पेटी खोली. राजा हैरान था उसमें एक भी मत पर्ची नहीं थी.
राजा ने पुल पार करने वालों पर टैक्स लगा दिया कि अब तो कोई विरोध करेगा ! राजा एक बार फिर चकित रह गया. इस बार भी मत पेटी में किसी का कोई मत नहीं था. इस बार राजा ने यह नियम बनाया कि पुल पार करने वाले टैक्स भी देंगे और दो-दो जूते भी खाएंगे.
राजा को उम्मीद थी कि इस बार तो जनता आवाज़ उठाएगी. कुछ दिनों बाद राजा ने जब मत पेटी खुलवाई तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था. इस बार. पेटी में एक पर्ची थी जिसमें नागरिक ने अपने विचार लिखे थे –
‘महाराज हम कायदे से टैक्स दे रहे हैं और जुते भी खा रहे हैं लेकिन जुते मारने वाले दो ही लोग हैं, जिसकी वजह से भीड़ ज़्यादा हो जाती है और हम काम पर जाने के लिए लेट हो जाते हैं. कृपया अगर हो सके तो जूते मारने वालों की संख्या बढा दी जाए ताकि हम जुते खाकर समय पर काम पर पहुंच सकें.’
राजा समझ गया कि इस जनता का कोई कुछ नहीं सुधार सकता क्योंकि इन्हें अच्छे बुरे का बोध ही नहीं.
- विशाल पंडित
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]