घर चला गया है, एक मकान रह गया है
शाम की दहलीज़ पर एक बुझा चिराग़ रह गया है
लुटी हुई अस्मतों की घुटी हुई चीख़ों में
मुल्क की मुस्तकबिल का सवाल रह गया है
मुश्किल है इस दौर में सपनों को जिलाए रखना
मेरे अंदर फिर भी एक किरदार रह गया है
जो तुम न साथ दोगे तो कोई और देगा
कई सीनों में आज भी एक बवाल रह गया है
रेत के ढूहों पर मचलता समंदर है
किसी की तिश्नगी का वहां पर इलाज है
अमीरे शहर की मर्ज़ी है कि सब गूंगे हो यां
चुप हैं, लेकिन सब के मुंह में ज़बान है
- सुब्रतो चटर्जी
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें ]