Home ब्लॉग मोदी-योगी को जिताइए और नये मंदिर, ऊंची मूर्तियां, झूठ का पिटारा, उच्चस्तरीय मूर्खता का नगाड़ा बजाइये

मोदी-योगी को जिताइए और नये मंदिर, ऊंची मूर्तियां, झूठ का पिटारा, उच्चस्तरीय मूर्खता का नगाड़ा बजाइये

3 second read
0
0
329

मोदी-योगी को जिताइए और नये मंदिर, ऊंची मूर्तियां, झूठ का पिटारा, उच्चस्तरीय मूर्खता का नगाड़ा बजाइये

भारत के प्रधानमंत्री ने अब अपना बहुरूपिया रूप बदल लिया है. अब वह साधु का रूप धर कर उत्तर प्रदेश चुनाव में पाखंड फैला रहे हैं. उसके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार कोई मुद्दा नहीं है. उसके लिए एकमात्र मुद्दा है लाखों साल बाद जब कहीं खुदाई की जाये तो उसमें नरेन्द्र मोदी का बनाया स्तूप, इमारतें और ऊंची-ऊंची मूर्तियां मिले, जैसे आज बुद्धकालीन मूर्तियां मिलती है. अपनी इस हवस के लिए मरे जा रहे इस आदमखोर शैतान ने करोड़ों लोगों को मौत के मूंह में पहुंचा दिया है. प्रसिद्ध व्यंग्यकार विष्णु नागर इसके बहुरूपिया स्वरूप पर व्यंग करते हुए लिखते हैं –

तेलंगाना के मुख्यमंत्री सी.चंद्रशेखर राव आजकल मोदी विरोधी मूड में चल रहे हैं, हालांकि आजकल किसका मूड कब बदल जाए, कहा नहीं जा सकता. इसी मूड में उन्होंने कहा है कि मोदी जी टोपियां बहुत बदलते हैं. जहां जाते हैं, वहां की टोपी धारण कर लेते हैं. मणिपुर में मणिपुरी, उत्त्तराखंड में उत्तराखंडी. कहीं क्या, तो कहीं और कहीं क्या से क्या हो जाते हैं. पश्चिम बंगाल में टोपी पहनने का रिवाज नहीं है तो वहां रवीन्द्र नाथ टाइप दाढ़ी रख कर टैगोर बनने की कोशिश की.

अब बंगाली जनता अपने किसी दूसरे बड़े कवि को तो टैगोर के आसपास फटकने नहीं देती. वह दाढ़ी बढ़ाकर टैगोर बनने की कोशिश करनेवाले मोदी जी के चक्कर में कैसे आ जाती ? उन्हें यह बात समझाए कौन ? इतने समझदार को समझाना भी असंभव है. उतना ही असंभव है, जितना बिल्ली के गले में घंटी बांधना ! नासमझ बने रहना, हां में हां मिलाना सबसे सुरक्षित है ! मुंह लटका कर जनाब को दिल्ली लौटना पड़ा. इस शोक से वह अभी तक उबरे नहीं हैं. डर तो यह है कि यूपी कहीं उनकी इस मनोदशा को स्थायी न बना दे दे ! यज्ञ-शज्ञ अभी से करवा ले तो शायद लाभ हो. योगी जी तो ये सब कर करवा ही रहे हैं.

खैर छोड़िए इसे. चूँकि भले लोग ही मुख्यमंत्री बन पाते हैं और कभी-कभी प्रधानमंत्री भी बन जाते हैं तो चंद्रशेखर राव जी ने टोपी और दाढ़ी तक ही बात को सीमित रखा मगर उन्हें शायद पता होगा कि हिंदी में ‘टोपी पहनाना’ भी एक मुहावरा है और मोदी जी टोपी (या साफा) पहनकर दिखाते इसीलिए हैं कि इससे साधारण जनता को टोपी पहना सके. कभी लोग उनकी पहनाई टोपी पहन लेते हैं कि प्रधानमंत्री ने खुद पहनाई है, इसका कैसे अपमान करें ? कहीं उतार कर फेंक देते हैं, यह कहते हुए कि पहनाई होगी प्रधानमंत्री ने पता नहीं कितनी पुरानी और तैलिया है कि इससे तो सिर में खुजली होती है, सिर फटने लगता है.

आजकल यूपी में जोरशोर से ‘टोपी पहनाओ अभियान’ उन्होंने चलवा रखा है. इतना तो पक्का है कि राममंदिर बनवाओ या हनुमान मंदिर, रामलला या हनुमान जी उनकी मदद को आनेवाले नहीं हैं. रामलला नये-नये मंदिर में अरविंद केजरीवाल के भिजवाए दर्शनार्थियों को दर्शन देना अभी एंजॉय कर रहे हैं. वह काफी समझदार हैं. मोदी जी से तो बहुत ही अधिक समझदार ! चुनाव के लफड़े में वे फंसनेवाले नहीं. न 2024 में, न अभी, चाहे जितना जयश्री राम भज लो, भजवा लो.

सुनते हैं मोदी जी टोपी बदलने के अलावा भी बहुत कुछ करना चाहते थे मगर कर नहीं पाए. कपड़े बदल कर, टोपी और साफा, कुर्ता और पायजामा बदल कर रह गए. हुंकार भरी कि मैंने गुजरात को बदला था, अब भारत को भी बदल दूंगा. लोगों ने समझा कि इनको समय दो, यह वाकई सबकुछ बदलकर रख देंगे. पता चला कि उन्होंने और कुछ तो नहीं बदला है, अपनी कार जरूर बदल ली है. लोगों ने सोचा कि चलो कोई बात नहीं. कार तो ऐरेगैरे नत्थूखैरे भी हर साल बदलते रहते हैं, प्रधानमंत्री ने बदल ली है तो कोई बात नहीं.

मोदी जी ने फिर हुंकार भरी. इस बार तो सब बदलकर रख ही दूंगा. पता चला कि इस बार उन्होंने अपना हवाई जहाज बदल लिया है. वह फिर हुंकारे कि मगर इस बार सब बदलना ही है, भारत को आत्मनिर्भर बनाना है. पता चला इस बार वह राष्ट्रपति की बगल में अपना नया बंगला बनवाकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने में व्यस्त हैं. वह फिर कहते हैं, बस एक बार और. इस बार सब बदल ही दूंगा. पता चला कि उन्होंने 142 अरबपति कोरोना काल में खड़े कर दिये हैं. अपने दो गुजराती स्पांसरों के बीच नंबर वन, नंबर टू का खेल शिक्षा-शिक्षा शुरू करवा दिया हैं. अरबों के चंदे का पार्टी के लिए प्रबंधन करवा दिया हैं.

दूसरी तरफ जो साईकिल पर पैडल मार रहे थे, उनके पहियों की हवा निकालकर उन्हें समझा दिया है कि यह हवा नहीं, ऑक्सीजन है. इसकी कोरोना के मरीजों को अभी खास जरूरत है, तुम साइकिल घसीटते हुए पैदल चलो, स्वास्थ्य बनाओ मेरी तरह. जो नौकरी पर थे, उन्हें घर बैठा दिया कि घर बैठने का भी अपना आनंद है, इसे लूटो. जो नौकरी चाहते थे, उन्हें तीन साल तक इतना झूला झुलाया कि उन्हें चक्कर आ गए और वे चक्कर खाकर सीधे रेल की पटरी पर आ गिरे. तब से वे वहीं है. रेल रोकने, आंदोलन करने में लगे हैं. बाकी युवाओं को पकौड़ा बेचने और जयश्री राम करने में लगा दिया है. तो आइए मोदी जी को, योगी जी को जिताइए और पुरस्कार में नये मंदिर, ऊंची मूर्तियां, झूठ का पिटारा, उच्चस्तरीय मूर्खता का नगाड़ा मुफ्त में पाइए.

विश्व की सबसे ऊंची राम की मूर्ति बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के एक गांव को उजाड़ने का योजना बनाया है. अयोध्या से तक़रीबन 10 किलोमीटर दूर एक ग्राम पंचायत है मांझा बरहटा. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसी ग्राम पंचायत में राम की 251 मीटर ऊंची मूर्ति बनवाने की घोषणा की है. मूर्ति के निर्माण के लिए ज़मीन अधिग्रहण भी किया जा रहा है. हालांकि ग्रामीणों की शिकायत है कि सरकार ज़बर्दस्ती उनकी ज़मीनों का अधिग्रहण कर रही है.

योगी जी यहां विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति लगवाना चाहते हैं. भगवान राम की मूर्ति जो 251 मीटर ऊंची होगी. सरकार या प्रशासन की तरफ़ से कोई लिखित आश्वासन नहीं मिलने से भी गांव वाले चिंतित हैं. गांव वाले कहते हैं, ‘हमारी ज़मीनें चली जाएंगी तो हम क्या करेंगे, कहां रहेंगे, सरकार से न तो हम मुक़दमा लड़ पाएंगे, न तो सीनाज़ोरी कर पाएंगे. साहेब, हम सबको यहीं गाड़ दो और हमारी ज़मीन ले जाओ.’

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

कामरेडस जोसेफ (दर्शन पाल) एवं संजीत (अर्जुन प्रसाद सिंह) भाकपा (माओवादी) से बर्खास्त

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने पंजाब और बिहार के अपने कामरेडसद्वय जोसेफ (दर्शन पाल…