Home कविताएं जो सबूत थे

जो सबूत थे

0 second read
0
0
262

जो सबूत थे
काफी नहीं नहीं थे
दोष को
दोष साबित करने के लिए

सदी जब भी निचुड़ती है
कोई न कोई खलनायक
रिसता है
टप टप टप्प
ग्रहों नक्षत्रों की चाल देखी जाती है
देखी जा रही है
उसी विषाक्त मिट्टी से
एक और भवन निर्माण ज़ोरों पर है

तिल, मूंगफली अभी भी कच्ची है
सरसों की कच्ची घानी चढ़ी है
उस शुन्य से
इस शुन्य तक
जो अवतरित हो रहा है
सामने है

आप बधाइयां लो
किन्नरों, आप कहां हो
तुम्हें तो पहले आना चाहिए था
सोहर कौन गाएगा
गालियाँ कौन देगा

सब के सब प्रेमगीत लिख रहें हैं
सब के सब विरह में विरहा गीत गा रहें हैं
फिर भी तेज़ाब की बिक्री में कोई कमी नहीं आई है

सब हलवाई लड्डू बनाने में जुटे हैं
गणेश जी तो खुश होंगे ही
बाकी देवताओं का क्या होगा
जो इंसुलिन लेते लेते परेशान हैं

ठीक है, आप को मधुमेह है
आप गुलाब जामुन नहीं खाएंगे
लेकिन सब को ओड़हुल ही पसंद हो
भट्टार्चार्जी जी, यह जरुरी तो नहीं है

तुम्हारा लज़ीज़ खाना बन रहा था
मेरी जान जा रही थी
तुम्हें स्वाद मिल रहा था
कहीं किसी का अस्तित्व मिट रहा था

तुम्हारे कब्जे का रक़बा बढ़ गया
और मैं वंशहीन उजड़ता गया

  • राम प्रसाद यादव

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें]

Load More Related Articles

Check Also

फ़ासिस्ट जिसे लोयागति नहीं दे सकते हैं, उसे वर्मागति दे देते हैं

जस्टिस वर्मा के उपर लगे इल्ज़ाम की आड़ में क्रिमिनल लोगों की सरकार ने पूरी न्यायपालिका पर …