Home गेस्ट ब्लॉग ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की धोखाधड़ी

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की धोखाधड़ी

4 second read
0
0
222

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की धोखाधड़ी

girish malviyaगिरीश मालवीय

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त मार्केटिंग की पोल खुलनी शुरू हो गयी है. मार्केट में हाइप बनाकर लगभग 90 हजार लोगों से उसने सितंबर के मध्य में 20-20 हजार रुपये जमा करा लिए और जब डिलीवरी का टाइम आया तो वह हीले हवाले कर रहा है. ओला का न किसी शहर में कोई आउटलेट है, न ही कोई ऑफिस. मतलब कुछ भी हो जाए आपको कस्टमर केयर सर्विस वालो से ही सर फोड़ना है

कल खबर आई है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी पा चुके कस्टमर्स ने पब्लिक फोरम पर कम्प्लेंट्स दर्ज कराई हैं. कुछ कस्मटर्स के मुताबिक उन्हें मिले स्कूटर यूनिट के कुछ हिस्सों पर डेंट मिले हैं और कुछ का यहां तक कहना है कि उनके स्कूटर में कई जगह पर क्रैक्स भी मिले हैं. इतना ही नहीं यूजर्स ने ये भी कहा है कि उन्हें इंश्योरेंस पॉलिसी में भी गड़बड़ी देखने को मिली है.

ओला कह रही है कि हम उन स्कूटर को रिपेयर करा देते हैं लेकिन कस्टमर्स का कहना है कि उन्होंने नए प्रॉडक्ट के लिए पैसे दिए हैं रिफर्बिश्ड प्रॉडक्ट के लिए नहीं. कस्टमर बिल्कुल ठीक कह रहा है लेकिन उसके पास ऑप्शन क्या है ? उसने यह प्रोडक्ट किसी शोरूम से खरीदा होता तो वह उनके मुँह पर मारकर आ जाता, लेकिन अब वह सिर्फ पब्लिक फोरम पर गाल बजाने के अलावा कर क्या सकता है !

सबसे बड़ी बात तो यह है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलवरी ही नही कर पाई है, यह ग्राहकों के साथ एक तरह की धोखाधड़ी है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने डेटा साझा किया है, जिसमें ओला ने 31 दिसंबर तक केवल 4 राज्यों में 111 स्कूटरों की बिक्री की है. डिलीवर किए गए 111 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से 60 कर्नाटक और 25 तमिलनाडु में डिलीवर किये गए हैं. महाराष्ट्र और राजस्थान में क्रमशः 15 और 11 यूनिट स्कूटरों को पंजीकृत किया गया है.

ओला कंपनी का कहना है कि उसने अपने S1 और S1 pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलीवरी 15 दिसंबर से शुरू कर दी थी और दिसंबर में डिलीवर होने वाले सभी 4 हजार स्कूटर भेज दिए गए है लेकिन यदि स्कूटर आपने भेजे हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन तो सड़क परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर दिखना चाहिए न ?

इसके अलावा ओला ने जिन फीचर्स के दावे किए थे वह डिलीवर किये जा चुके स्कूटर्स में नदारद है. ओला की वेबसाइट के मुताबिक इन स्कूटर्स में 27 सॉफ्टवेयर की सुविधा है लेकिन जिन कस्टमर को स्कूटर्स मिले हैं उनके अनुसार S1 और S1 Pro में ब्लू टूथ कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, प्रॉक्सिमिटी लॉक, वॉयस कंट्रोल, हिल होल्ड, मूड विजेट्स सहित कई फीचर्स नहीं हैं.

कंपनी की ओर से अभी तक कस्टमर को नहीं बताया गया है कि ये फीचर्स कब मिलेंगे. तो यह है हालत इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लॉन्च होने के छह महीने बाद ओला की.

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…