नाथूराम गोडसे
कोई विचारधारा नहीं है
एक शौक है
जो संजीदा होने पर कारोबार हो जाता है
नाथूराम गोडसे की पैदावार के लिए
नर के शुक्राणु की ज़रूरत नहीं होती
न नारी के अंडाशय की
वह नाबदानों में बालिग ही पाया जाता है
नाथूराम गोडसे के पंख नहीं होते
वह अभिमंत्रित फूंक से उड़ता है
और कभी-कभी सर्वोच्च आसमानों में पहुंच जाता है
नाथूराम गोडसे अपनी श्रेष्ठावस्था में
महामानवों की छाती पर गोलियां चलाता है
मगर एक अदने आदमी को नहीं मार पाता
जो नाथूराम गोडसे की तरह जन्म लेते हैं
अपने ही तहखानों में
हिटलर की तरह मर जाते हैं.
- फुलचंद गुप्ता
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें]