Home कविताएं कहां तक समझी पारोमिता

कहां तक समझी पारोमिता

0 second read
0
0
278

उधड़े
आख़िरश
जाना ही पड़ा
उसके घर तक
मन तो नहीं था
लेकिन पांव ले गये
मन आदतें नहीं पालता
शरीर पालता है
जैसे कान के पास भिनभिनाते
मच्छर को मारने के लिये
उठ जाता है
सोया हुआ हाथ
अब चूंकि मन नहीं था
और आदतन चला गया था
उसके घर
तैयार भी नहीं था
पार्टी के लिये
वो तो भला हो उसका
जब मैं अंदर आ रहा था
ठीक दरवाज़े पर खड़ी थी
(अब मत पूछना, आदतन ?)
मुझे बदरंग, उधड़े हुए
आंधी में उड़ते हुए
चिथड़े की तरह
आते देख
सतर्क हो गई वो
सबकी नज़रों से बचाकर
खींच कर ले गई
घर के उस हिस्से में
जिसे बस हम दोनों जानते थे
जहां बस हम दोनों होते थे कभी
जब ये बड़ा सा मकान
भरा हुआ था
शरणार्थियों से
मुझे झिड़क कर बोली
देखती हूं तुम्हें रोज़
बड़े चले थे अकेले रहने
पोशाक तो ठीक से बदल नहीं सकते
किस मौक़े पर क्या जंचेगा नहीं पता
उस दिन
जब पड़ोस वाले चाचा गुज़रे
तुम पहुंच गये कंधा देने
रंगीन कपड़ों में
मानती हूं मरी आंखें
रंग नहीं देख पाती
लेकिन ज़िंदा आंखें तो
रुह को सफ़ेद मानती हैं
इसलिये, तुम रंगीन कपड़ों में
श्मशान जाते हुए फब तो रहे थे
बिल्कुल एक युवा प्रेमी की तरह
लेकिन लोग
लोग अजीब नज़रों से
घूर रहे थे तुम्हें
आज ज़ब कि ज़माना बदल गया है
लोग डाइपर की तरह बदल रहे है
चेहरे की किताब पर डी पी
तुम चिपकाये बैठे हो
पांच साल पुरानी तस्वीर
क्या जताना चाहते हो
इन पांच सालों में तुम
ज़रा भी नहीं बदले
कोई बादल नहीं बरसा तुम्हारे उपर
कोई हवा नहीं सुखाई
कोई आग नहीं जलाई
अनश्वर हो
आत्मा हो
आख़िर समझते क्या हो ख़ुद को
और आज तो हद कर दी तुमने
बिन बुलाये आ गये पार्टी में
वो भी इस तरह उधड़े हुए
मैं चुपचाप सुनता रहा उसे
उसकी सारी शिकायतें वाजिब थी
हक़ भी था उसका
मैं क्या कहता
पारोमिता
आंधी के विरुद्ध उड़ते हुए पहुंचा था
तुम्हारे घर तक
अंधेरे और आँधियों के नाख़ून
बढ़े हुए थे
और उधेड़ रहे थे मुझे
तभी याद आया
सालों पहले गांव के मेले से
हम दोनों ख़रीदे थे
ऐसी ही रात के लिये
एक नेलकटर
जो साथ ले जाना
भूल गया था मैं
घर छोड़ने के पहले
वही लेने आया था
कैसा भी सूट पहनता
नोच ही देती
आंधियों और अंधेरों के नाख़ून
सो उनको काटे बग़ैर
रास्ता क्या था
ख़ैर
मुझे नहीं पता
कहां तक समझी पारोमिता
अंतिम बार विदा लेते समय
उसके पीछे तेज़ रोशनी थी
और चेहरा
अंधेरे में गुम था.

  • सुब्रतो चटर्जी

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In कविताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

‘Coup pour Coup’ (Blow for Blow) : फ्रांस के टेक्सटाइल महिला मजदूरों की कहानी

‘Coup pour Coup’ (Blow for Blow). यह फिल्म फ्रांस के टेक्सटाइल महिला मजदूरों की कहानी है. …