Home कविताएं किसान कहीं नहीं जा रहे शासकों

किसान कहीं नहीं जा रहे शासकों

2 second read
0
0
223

किसान कहीं नहीं जा रहे शासकों

वे कहीं नहीं जा रहे शासकों,
तुम्हारी परीक्षा ले रहे हैं
तुम्हें लोकतांत्रिक होने का
एक और मौका दे रहे हैं…
मुग़ालते में मत रहना
जुमलेबाजी और मत करना !

ये देश असल में किसानों का है
मजदूरों मेहनतकशों नौजवानों का है
देश में जुमलेबाज नहीं रहेंगे
काम चलेगा
किसान मजदूर नौजवान बिना आखिर
देश क्या रहेगा ?
जनद्रोही होने से डरना
फिर विश्वासघात मत करना !

तुम्हें पता है वे झूठ नहीं बोलते
नमकहराम पूंजीपतियों की तरह
मनुष्य को मुनाफ़े के तराजू पर
नहीं तौलते…

किसान आंदोलन के मोर्चों पर
शहीद हुए किसानों को याद रखना
किसानों के दिल में-
‘तुम्हीं सचमुच देशद्रोही हो’
पैदा करने से बचना !

हां, वे कहीं नहीं जा रहे शासकों,
हजारों साल से इस धरती को
शस्य-श्यामला उन्होंने ही बनाया है
देश की सारी प्रगति
उनके ही खून-पसीने की माया है…

तुम्हारे मित्र और तुम्हारे मित्रों के मित्र
मुनाफ़ाखोर हैं, धूर्त हैं, लुटेरे हैं
हो सके तो समझना
किसान मजदूर नौजवान
देश के पहले हक़दार हैं,
उनकी आँखों में ज़्यादा मत खटकना !

  • अशोक प्रकाश

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे… एवं ‘मोबाईल एप ‘डाऊनलोड करें

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles

Check Also

ट्रंप ने भारत को 26% का तोहफा-ए-ट्रंप आखिर क्यों दिया होगा ?

ट्रंप के टैरिफ को लेकर कुछ दुविधा भारतीय लिबरल बुद्धिजीवी तबके में बनी हुई है. कई लोगों को…