Home ब्लॉग अतीत और धर्म के नाम पर पीठ थपथपाना बंद करो

अतीत और धर्म के नाम पर पीठ थपथपाना बंद करो

3 second read
0
0
356

अतीत और धर्म के नाम पर पीठ थपथपाना बंद करो

हर लोकप्रिय नारों का इस्तेमाल संघी अपने ऐजेंडा के लिए करता है. गाय, गोबर, गोमूत्र, राम, मुसलमान, श्मशान वगैरह का दुरुपयोग कर संघियों ने इस कदर लोगों को आतंकित कर दिया कि लोगों (खासकर हिन्दुओं) ने अब खुलकर ‘गाय को जानवर’ और ‘राम को शैतान’ कहना शुरु कर दिया. इससे झल्लाये संघियों ने अब दूसरा लोकप्रिय प्रतीक इस्तेमाल के लिए उठा लिया है – वह है तिरंगा झंडा.

असल में संघी किसी भी लोकप्रिय नारों या प्रतीकों का सम्मान नहीं करता है. मसलन, ‘गाय हमारी माता है’ जैसे लोकप्रिय प्रतीक की आड़ में संघियों ने गोहत्या और गोमांस का बड़े पैमाने पर निर्यात कर अकूत दौलत कमाया. देश के एक हिस्से (गोबर पट्टियों) में गोमांस रोकने के नाम पर लोगों की हत्या करता है और दूसरी ओर अपने समर्थकों के स्लॉटर हाऊस (जहां गायें काटी जाती है) के लिए बड़े पैमाने पर सस्ती गायें गोमांस के लिए उपलब्ध करवाता है. तो वहीं देश अपेक्षाकृत बौद्धिक राज्यों में गोमांस की निर्वाध आपूर्ति के लिए लोगों को प्रोत्साहित करती है.

इसी तरह लोगों के आस्था ‘राम’ को अपना हथियार बनाकर ‘जय श्री राम’ का का आतंककारी नारा देकर देश भर हिन्दू-मुस्लिम दंगा करवाकर हजारों लोगों की हत्या किया. राम के नाम पर अयोध्या में मंदिर बनवाने का आश्वासन देकर लाखों करोड़ रुपयों की चंदा उगाही किया और देश की सत्ता पर कब्जा जमाकर देशभर की तकरीबन हर जिलों में करीब 900 की भारी संख्या में उच्च तकनीक से लैश भाजपा का आधुनिक आलिशान इमारत बनाया.

और अब जब उसने तिरंगा झंडा और वंदे मातरम को अपना हथियार बनाया तब यह भी ज्ञात होना चाहिए कि भाजपा और उसकी मातृसंस्था आरएसएस ने तिरंगा झंडा को मनहूस यानी अशुभ बताते हुए 50 सालों तक अपने मुख्यालय पर नहीं फहराया और तो और उसको सड़कों पर जलाया भी था. उसी तरह उसने वंदे मातरम का भी विरोध किया था.

परन्तु, आज जब वही तिरंगा झंडा और वंदे मातरम जब लोकप्रिय हो गया तब भाजपा और आरएसएस तिरंगा झंडा और वंदे मातरम के नाम पर लोगों में दहशत फैला रहा है. लोगों की हत्या कर रहा है और कहता फिर रहा है ‘अगर भारत में रहना होगा तो वंदे मातरम कहना होगा.’ इस तरह के कारनामों के जरिए भाजपाईयों ने अपने विरोधियों को देशद्रोही का तमगा बांटता फिर रहा है.

ताजा मामला 15 अगस्त को तब सामने आया जब भाजपाईयों ने एक मस्जिद में तो देशभक्ति के नाम पर तिरंगा फहरा दिया लेकिन अपने मुख्यालय में तिरंगा झंडा के ऊपर अपना भगवा झंडा फहरा दिया. देखें तस्वीर में. जब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाजपा के इस कृत्य पर सवाल उठाया तो तत्काल इसने इसे देशभक्ति से जोड़ दिया. वहीं, खुद के तिरंगा झंडा के उपर भगवा झंडा फहराने पर पुलकित हो रहा है.

दरअसल, आरएसएस देश को 5 हजार साल पीछे कबिलाई समाज में ले जाना चाहता है, जिसके लिए देश तैयार नहीं है. ऐसे में अपनी स्वीकार्यता को बनाये रखने के लिए तरह तरह की नौटंकी क़ अंजाम दे रहा है. एक मुद्दा बदनाम हो जाने के पहले ही नया वितंडा शुरू कर देता है.

सोशल मीडिया, जिसपर भाड़े के गुंडों के बिठाकर गालीगलौज करने वाले जब लोगों के आक्रोश के सामने जब भाग खड़े हुए तब उसने उसे नियंत्रित करने के लिए सोशल मीडिया के मुखर स्वरों को पकड़ना, गिरफ्तार कर जेल भेजना शुरू कर दिया. जब इससे भी बात नहीं बनी तक उसने बकायदा इसे नियंत्रित करने के लिए सोशल मीडिया की कंपनियों पर रौब गांठना शुरु किया और विरोधी विचारों को कुचलने के लिए सेंसरशिप करवाना, अकाउंट को बंद करना शुरू कर दिया है.

इसके बाद भी सोशल मीडिया पर इमानदार आवाज गूंजती रहती है. इसी में एक महत्वपूर्ण सवाल उठाया गया है, इसे हम पाठकों के लिए पेश कर रहे हैं, जिसका शीर्षक है – उपलब्धियां 0 और इतराना सबसे अधिक.

250 वर्ष का इतिहास खंगालने पर पता चलता है कि आधुनिक विश्व मतलब 1800 के बाद जो दुनिया में तरक्की हुई, उसमें पश्चिमी मुल्कों का ही हाथ है. हिन्दू और मुस्लिम का इस विकास में 1% का भी योगदान नहीं है. आप देखिये कि 1800 से लेकर 1940 तक हिंदू और मुसलमान सिर्फ बादशाहत या गद्दी के लिये लड़ते रहे. अगर आप दुनिया के 100 बड़े वैज्ञानिकों के नाम लिखें तो बस एक या दो नाम हिन्दू और मुसलमान के मिलेंगे.

पूरी दुनिया मे 61 इस्लामी मुल्क हैं, जिनकी जनसंख्या 1.50 अरब के करीब है, और कुल 435 यूनिवर्सिटी हैं जबकि मस्जिदें अनगिनत हैं. दूसरी तरफ हिन्दू की जनसंख्या 1.26 अरब के करीब है और 385 यूनिवर्सिटी हैं जबकि मन्दिर 30 लाख से अधिक.

सदियों से लेकर आज तक हम लोग केवल मंदिरों के लिए मरते रहे हैं. मंदिर बनाना है और उसके चढ़ावे का कारोबार, यही ध्यान में रहता है. ईश्वर के नाम पर कारोबार अधिक होता आया है. इससे हिंदू समाज में नए अविष्कार के प्रति कोई उत्सुकता नहीं रही. मोक्ष प्राप्ति या पैसा कमाने के इसी धंधे के पीछे पूरी आबादी लगी रही. दोनों धर्म हिंदू और मुस्लिम धर्म में पूजा पाठ, मंत्र जाप, नमाज आदि को इतना महत्व दिया गया कि अन्य शोध कार्यों के लिए समय ही नहीं मिला.

अकेले अमेरिका में 3 हज़ार से अधिक और जापान में 900 से अधिक यूनिवर्सिटी है़ जबकि इंगलैंड और अमेरिका दोनों देशों में करीब 200 चर्च भी नहीं है. ईसाई दुनिया के 45% नौजवान यूनिवर्सिटी तक पहुंचते हैं,
वहीं मुसलमान नौजवान 2% और हिन्दू नौजवान 8 % तक यूनिवर्सिटी तक पहुंचते हैं.

कारण गरीब हिंदू-मुसलमान पेट की आग को बुझाने के लिए रुपया कमाने के लिए सारे जतन जीवन भर करता रह जाता है. इस धर्म के अमीर लोग मंदिर-मस्जिद बनवाने में, दान पुण्य करने में और सैर सपाटा करने में अधिक ध्यान देते हैं. अगर कहीं इक्का-दुक्का यूनिवर्सिटी बनाई जाती है तो उससे प्यार से हिंदू यूनिवर्सिटी, मुस्लिम यूनिवर्सिटी, फलाना या ढिमाका यूनिवर्सिटी के नाम पर खड़ा किया जाता है. यानी सब में अलगाववादी सोच कायम रहती है.

अब तो शानदार बिल्डिंग और चमचमाती यूनिवर्सिटी बनाई जाती है, जिसके नाम तो बड़े अनोखे होते हैं पर फीस इतनी महंगी होती है कि आम या गरीब हिंदू मुसलमान के बच्चे उसमें पढ़ ही नहीं पाते. मतलब शिक्षा भी कारोबार (व्यवसाय) है इन देशों में.

दुनिया की 200 बड़ी यूनिवर्सिटी में से 54 अमेरिका, 24 इंग्लेंड, 17 ऑस्ट्रेलिया, 10 चीन, 10 जापान, 10 हॉलैंड, 9 फ्रांस, 8 जर्मनी, 2 भारत और 1 इस्लामी मुल्क में हैं, जबकि शैक्षिक गुणवत्ता के मामले में विश्व की टॉप 200 में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी नहीं आती है.

अब हम आर्थिक रूप से देखते हैं

अमेरिका की जीडीपी 14.9 ट्रिलियन डॉलर है जबकि पूरे इस्लामिक मुल्क की कुल जीडीपी 3.5 ट्रिलियन डॉलर है.
वहीं भारत की 1.87 ट्रिलियन डॉलर है. दुनिया में इस समय 38,000 मल्टीनेशनल कम्पनियां हैं, इनमे से 32000 कम्पनियां सिर्फ अमेरिका और यूरोप में हैं. अब तक दुनिया के 10,000 बड़े आविष्कारों में 6103 आविष्कार अकेले अमेरिका में है. दुनिया के 50 अमीरों में 20 अमेरिका, 5 इंग्लैंड, 3 चीन, 2 मक्सिको, 2 भारत और 1 अरब मुल्क से हैं.

अब आपको बताते हैं कि हम हिन्दू और मुसलमान जनहित, परोपकार या समाज सेवा में भी ईसाईयों से पीछे हैं. रेडक्रॉस दुनिया का सब से बड़ा मानवीय संगठन है. इसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है.

बिल गेट्स ने 10 बिलियन डॉलर से बिल-मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की बुनियाद रखी जो कि पूरे विश्व के 8 करोड़ बच्चों की सेहत का ख्याल रखती है जबकि हम जानते हैं कि भारत में कई अरबपति हैं. मुकेश अंबानी अपना घर बनाने में 4000 करोड़ खर्च कर सकते हैं और अरब का अमीर शहज़ादा अपने स्पेशल जहाज पर 500 मिलियन डॉलर खर्च कर सकता है, राजनीतिक दलों के सेवन स्टार रेटेड कार्यालय बन जाते हैं मगर मानवीय सहायता के लिये कोई आगे नहीं आ सकते हैं.

यह भी जान लीजिये कि ओलंपिक खेलों में अमेरिका ही सब से अधिक गोल्ड जीतता है. हम खेलों में भी आगे नहीं. हम अपने अतीत पर गर्व तो करते हैं पर यह नहीं सोचते कि इसी अतीत ने 85 फ़ीसद को पिछड़ा और उनमें से 30 फ़ीसद को दलित बना दिया. आपस में लड़ने पर अधिक विश्वास रखते हैं, मानसिक रूप से हम आज भी अविकसित और कंगाल हैं.

बस हर हर महादेव, जय श्री राम और अल्लाह हो अकबर के नारे लगाने में हम सबसे आगे हैं. मजहबी नारे लगाने, मजहब के नाम पर लड़, कट,मरने; अस्पताल, शोध संस्थाएं बनाने के बदले गार्डन, पार्क, मंदिर मस्जिद बनाने में हम लोग का भी विश्वास करते हैं. बौद्धिक रूप से हम लोग पश्चिमी देशों के मुकाबले बिल्कुल बौने और बच्चे हैं.

अब जरा सोचिये कि हमें किस तरफ अधिक ध्यान देने की जरुरत है ? क्यों ना हम भी दुनिया में मजबूत स्थान और भागीदारी पाने के लिए प्रयास करें बजाय विवाद उत्पन्न करने के और हर समय हिन्दू मुस्लिम करने के ? और हां इसके लिए केवल सरकारें या राजनीति ही जिम्मेदार नहीं हैं बल्कि सब कुछ जानते हुए आप और हम सब जिम्मेदार हैं क्योंकि हम कभी निष्पक्ष न थे और न हैं. हम भी इन्हीं बातों के भक्त बने हुए हैं.

आज से हम इंसान बनना शुरू कर दें. पढ़ना लिखना, विद्वान होना, वैज्ञानिक होना शुरू करें. अपने अपने धर्म पर ही इतराना बंद करें, क्योंकि दोनों धर्म सिर्फ अतीत पर जीते हैं. वर्तमान की कोई उपलब्धि नहीं है. हमारे पर दादा पहलवान थे, यही हाल है. इसी घमंड पर हम लोग छाती फुला रहे हैं. पिछले 18 सौ साल से एक भी उपलब्धि नहीं है. साइकिल तक हम लोग नहीं बना सके और कहेंगे कि आर्यभट्ट हमारे ही देश में पैदा हुआ. अतीत के नाम पर पीठ थपथपाना बंद करो.

[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

चूहा और चूहादानी

एक चूहा एक कसाई के घर में बिल बना कर रहता था. एक दिन चूहे ने देखा कि उस कसाई और उसकी पत्नी…