क्रिकेट हो या फूटबाल
खेल कोई हो
हर खेल में जोखिम है
थोड़ा धीरे बोलो
समंदर की बेवकूफ मछलियां
पास यहीं तैर रही हैं
खेला तो हुआ है
खेला होगा
और हो कर रहेगा
खेलने से आप कैसे डरेंगे
आप तो खेले हुए हैं
खेलने का तजुर्बा भी लंबा है
उन्नीस सौ चौरासी हो
दो हजार दो हो
ये गौरवमय पल
खेल आर्काइव के
संयोजित अनमोल रतन हैं
अपने अपने व्यक्तिगत
खेल कैरियर के जेनिथ हैं
ऐसे यादगार बैटिंग बालिंग
कम ही देखने को मिलते हैं
मैच जहां खेले
जिस स्टेडियम
जिस पिच और
जिस टर्फ पर खेले
खूब खेले
दर्शनीय खेले
यादगार बेमिसाल खेले
- राम प्रसाद यादव
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]