पत्रकारों की भीषण बाढ़ है
फूली फूली पत्रकारों की
क्षत विक्षत सड़ी गली लाशें
महक रहीं हैं
इधर उधर
महामारी के भय से
भयभीत है संपूर्ण भारत
खबर का दैनिक विश्लेषण
शिद्दत से चल रहा है
जनता की बात
जनता जाने
मन की बात
घर घर चल रही है
आज की बात
आज तक की जा रही है
संजना रंजना
अंजना रोविना
चौधरी सिन्हा
सैम सरफराज
जो हों
सब की
अपनी अपनी पड़ी है
तुम टिकरी बॉर्डर पर हो
या सिंघु बॉर्डर पर
तुम जहां हो
जैसे हो
वैसे ही रहो
वहीं रहो
सरदार का सुसज्जित दरबार
सजा हुआ है
जल्द से जल्द हाजिर नाजिर होना है
हुजूर को आज की हाजिरी देनी है
कानून किसान का हो
या मजदूर का
तुम जानो
इससे उन्हें क्या लेना
खबर के आदि
खबर के अंत
बस संत
और संत जी हैं
जय श्री राम
जय भारत माता
हिंदी, जब तेरी बात चली
तो तेरी हर बात पर
रोना आया
तुम अब भाषा नहीं
धंधेबाजों के हाथ
एक लाभकारी धंधा हो
प्राइम नंबर की तरह
अनसुलझा है प्राइम टाइम
- राम प्रसाद यादव
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे…]