Home गेस्ट ब्लॉग किसान नेताओं पर अपराध कायम करना फासीवादी मोदी सरकार की शर्मनाक कदम

किसान नेताओं पर अपराध कायम करना फासीवादी मोदी सरकार की शर्मनाक कदम

2 second read
0
0
306

किसान नेताओं पर अपराध कायम करना फासीवादी मोदी सरकार की शर्मनाक कदम

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाये गए कॉरपोरेट परस्त व कृषि, किसान और आम उपभोक्ता विरोधी कानून के खिलाफ देश के किसान अध्यादेश लाये जाने के समय से ही विरोध कर रहे हैं. कोरोना काल का फायदा उठाकर और गैर-लोकतांत्रिक तरीके से मोदी सरकार ने इसे कानून का रूप दे दिया तथा किसानों को आंदोलन में उतरने मजबूर किया. पिछले दो महीने से दिल्ली सीमाओं पर आंदोलन को मिलाकर सात महीने से जारी शांतिपूर्ण आंदोलन में सरकार एक तरफ तारीखें बढ़ाकर बात करने का ढोंग करते रहा और दूसरे तरफ किसान आंदोलन को बदनाम कर तोड़ने की पूरी ताकत लगाते रहे. जब यह आंदोलन अपने उभार पर वह भी शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ती गई तब जैसा कि संघी फासीवादी मोदी सरकार का तरीका है अपने उस दमनकारी नीतियों के तहत 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड में अपने विभाजनकारी तत्वों और सरकारी मशीनरी के माध्यम से हिंसा पैदा कर शांतिपूर्ण आंदोलनकारी किसानों पर आपराधिक मामले दर्ज कर दिया है.

सरकार की उपरोक्त कृत्य का घोर निंदा करते हुए अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सचिव तेजराम विद्रोही ने कहा कि ट्रैक्टर परेड में निकले हुए किसानों ने रास्ते भर कही भी कोई अनहोनी घटना नहीं की, कही पर भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया, महिलाओं बुजुर्गों के साथ कोई अव्यवहारिक कार्य नहीं किये, यहां तक कि लाल किले से किसान सीधे अपने आंदोलन क्षेत्र में वापस आये. इसके बावजूद 37 आंदोलनकारी किसान नेताओं पर दिल्ली पुलिस ने आपराधिक षड्यंत्र, डकैती, डकैती के दौरान घातक हथियार का प्रयोग और हत्या का प्रयास जैसी 13 गंभीर धाराएं लगाई हैं. जबकि वह व्यक्ति दिप सिद्धू जिसका भाजपा के संबंध है और जिन्होंने अपने साथ भीड़ लेकर लाल किला में प्रवेश किया जो लाल किला में हुए हिंसक घटना के मुख्य जिम्मेदार है, उस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया है. क्या यह भारतीय जनता पार्टी के उस कथित पत्र के अनुरूप कार्य किया गया है, जैसा कि उसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही होने का भरोसा दिया गया था उसका पालन किया गया है.

यदि अभी भी भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार के भीतर जरा भी किसानों के प्रति संवेदना है तो लाल किले में उपद्रव मचाने वाले दिप सिद्धू और उनके साथ शामिल लोगों की जांच कर उन पर कार्यवाही करे, कृषि कानून वापस ले और किसान नेताओं पर बनाये गए आपराधिक मामलों को वापस ले.

Read Also –

 

[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…