कश्मीरी गलीचा
नीचे गंदगी जितनी हो
गलीचा कश्मीरी हो
ज्वार में अकेली गंगा ही नहीं
सभी नदियां उलटी बहती हैं
झुग्गियां शहर के
चेहरे की पिंपल्स हैं
लड़कियों का टेंशन में रहना लाजिमी है
दीवार अच्छी है और ऊंची है
बजट इधर उधर हो तो हो
सजावट अच्छी होनी है
फूहड़ किसी कोने से नहीं दिखना है
वह लड़का हमारे लिए
इतना कुछ करता है
थोड़ा ह्वाट्सएप चैट कर लिया
तो ऐसा कौन सा गुनाह हो गया
खून जितनी बार जांच
करानी हो, करवा लो
मेरा दावा है
रिपोर्ट उसकी देशभक्ति की
पोजिटिव ही आएगी
- राम प्रसाद यादव
[ प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]