Home ब्लॉग MSP : दोगला मोदी की दोगली बातें

MSP : दोगला मोदी की दोगली बातें

20 second read
0
0
778

MSP : दोगला मोदी की दोगली बातें

मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘दोगला’ शब्द संवैधानिक शब्द है, जो दो तरह की बात बोलते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकारी खर्च पर देशभर में किसान विरोधी बिल के समर्थन में 700 सम्मेलन करने का घोषणा किया है.

इसी में से एक सम्मेलन को आयोजित करते हुए गिरिराज सिंह ने आन्दोलनकारी किसानों को ‘दोगला’ कहते हुए कहता है कि चाहे कांग्रेस के लोग हो चाहे कम्युनिस्ट के लोग हैं, वह सभी दोगले हैं. वहीं, मोदी कहता है कि देश को कांंग्रेस मुुक्त देश बनाना है. ऐसे बनेगा देश कांग्रेस मुक्त ?? साफ है, नरेन्द्र मोदी को गिरीराज सिंह ‘दोगला’ कह रहे हैं, तब हम भी गिरीराज सिंह के नक्शेकदम पर चलते हुए मोदी को दोगला ही कहेंगे.

अब चूंकि ‘दोगला’ शब्द संवैधानिक हो गया है तो इसमें सबसे फिट देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बैठता है. नरेन्द्र मोदी जब गुजरात सरकार में मुख्यमंत्री थे, तो वे उन तमाम चीजों का विरोध करते थे, जिसको वे आज पुरजोर तरीके से जबरन लागू कर रहा है, चाहे आधार कार्ड हो या जीएसटी हो.

इसी कड़ी में मौजूदा वक्त जब प्रधानमंत्री पद पर बैठा  दोगला नरेन्द्र मोदी की दोगली बातों का सबसे पुख्ता प्रमाण तब मिला जब वह पहले तो अनाजों पर एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को खत्म करना चाहता था, परन्तु, अब जब किसान एमएसपी को खत्म करने के विरोध में उतर गये हैं तब वह एमएसपी की पुरानी व्यवस्था को खत्म नहीं करने की बात करने लगा है.

बहरहाल, हम किसान आन्दोलन की प्रमुख मांगों में से एक एमएसपी पर किसान और मोदी सरकार के प्रस्ताव का अंतर समझते हैं, जिसे एनडीटीवी के वरिष्ठ विशेष संवाददाता शरद शर्मा बेहद ही सटीक तरीके से स्पष्ट किया है, जिससे मोदी के दोगलापन का एक और बेहतरीन उदाहरण मिल सकेगा.

  • किसानों को MSP मिलनी चाहिए कि नहीं मिलनी चाहिए ?
  • किसानों को उनकी फ़सल का डेढ़ गुना दाम मिलना चाहिए कि नहीं मिलना चाहिए ?

ये वो सवाल है जिसका जवाब हर कोई ‘हां’ में ही देगा. बाकी सब का तो छोड़िए खुद केंद्र की मोदी सरकार इस मामले में हां में जवाब दे रही है. अब सोचिए अगर मोदी सरकार तक इस मामले में सहमत है तो फिर किसान आंदोलन क्यों कर रहा है ? और क्यों दिल्ली में ऐसी कड़कड़ाती ठंड के बीच खुले आसमान के नीचे सड़क पर आंदोलन कर रहा है ?

किसान कह रहे हैं कि मोदी जी हमको MSP की गारंटी दो, केंद्र की मोदी सरकार ने भी कह दिया है कि हम लिखित में MSP पर आश्वासन देने को तैयार हैं. अब अगर केंद्र सरकार कह रही है कि हम MSP पर लिखित आश्वासन देने को तैयार हैं तो फिर समस्या क्या है ? तो क्या किसान जबरन आंदोलन कर रहा है या फिर कुछ लोग किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं, जैसा कि केंद्र सरकार दावा कर रही है ?

दरअसल ये ऐसा मामला है जिसमें आम लोगों को या तो बात ठीक से समझ नहीं आई है या फिर वह ठीक से समझ नहीं पा रहे हैं या फिर वो उस प्रोपेगेंडा में फंस गए हैं, जो किसानों के खिलाफ चलाया जा रहा है. अब इस मामले को ठीक से समझिए. समझ गए कि किसान क्या चाह रहे हैं और सरकार आश्वासन क्या दे रही है.

किसानों की मांग –

किसानों की मांग है कि केंद्र की मोदी सरकार उनको गारंटी दे कि आने वाले कल में उनकी फसल को चाहे कोई भी खरीदे. चाहे सरकार हो या व्यापारी या फिर कंपनी. लेकिन MSP या उससे ऊपर दाम पर ही खरीदे.

सरकार का आश्वासन –

सरकार कह रही है कि जैसे हम कल MSP सिस्टम चला रहे थे वैसे ही आज चला रहे हैं और आगे भी यह MSP सिस्टम बना रहेगा और हम इसको लिखित में देने को तैयार.

समस्या या मुद्दा –

सरकार MSP के मौजूदा सिस्टम को जारी रखने की बात कर रही है, जबकि किसान MSP का नया सिस्टम चाहते हैं. क्योंकि MSP के मौजूदा सिस्टम में दिक्कत यह है कि केंद्र सरकार MSP तो कुल 23 फसलों की घोषित करती है लेकिन खरीदती मुख्य रूप से दो फसल है – गेहूं और धान/चावल.

एक नजर डाल कर देखिए कि सरकार कुल पैदावार का कितना हिस्सा ख़रीदती है ? साल 2019-20 में देश में 1184 लाख टन चावल हुआ, सरकार ने 511 लाख टन खरीदा. 1076 लाख टन गेहूं हुआ, 390 लाख टन खरीदा. 231 लाख टन दाल में से 28 लाख टन ख़रीदी और 454 लाख टन मोटे अनाज जैसे ज्वार-बाजरा आदि में से 4 लाख टन खरीदा. यानी सरकार ने कुल पैदावार का 32 फ़ीसदी खरीदा, वो भी वो जो सरकार खरीदती है. सरकार हर फसल नहीं खरीदती.

यानी मौजूदा सिस्टम में किसान के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं है कि अगर उसको लगे कि कोई निजी व्यापारी या कंपनी उसकी फसल को औने-पौने दाम पर खरीद रही है तो वह न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी फसल सरकार को बेच दे. इसलिए किसान इस मामले में सिस्टम को मजबूत बनवाना चाहते हैं.

सवाल- पंजाब-हरियाणा सबसे आगे क्यों ?

मौजूदा MSP सिस्टम में सरकार पंजाब और हरियाणा से सबसे ज्यादा गेहूं और चावल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीदती है, इसलिए वहीं के किसान सबसे ज्यादा आशंकित हैं कि सरकार MSP ख़त्म कर देगी तो हमारा क्या होगा ? लेकिन सवाल उठता है कि अगर सरकार लिखित में देने को तैयार है कि मौजूदा सिस्टम जारी रहेगा तो फिर पंजाब और हरियाणा के किसान क्यों आशंकित हैं ?

जवाब- दरअसल सरकार हर साल अपने खरीद लक्ष्य को संशोधित करती रहती है और तय करती है कि कितना अनाज खरीदना चाहिए. यानी MSP पर किसान के अनाज की सरकारी खरीद ऐसे नहीं होती कि किसान कितना भी अनाज पैदा करके ले आए और सरकार सारा खरीद लेगी.

दरअसल, सरकार लक्ष्य निर्धारित करती है और खरीदने वाली एजेंसियां हर इलाके में किसान से अलग-अलग मात्रा में खरीद करती हैं और वो भी एक तय समय सीमा में (यानी 100% खरीद नहीं होती और हर समय नहीं होती).

जैसे मान लीजिए उदाहरण के तौर पर कि हरियाणा में कहीं यह तय हो जाता है कि किसान के पास अगर एक एकड़ जमीन तो उससे 5 क्विंटल गेंहू ही खरीदेंगे चाहे उसकी पैदावार 10 क्विंटल ही क्यों ना हो तो वहीं पंजाब में अगर किसान के पास 1 एकड़ खेती की जमीन है तो 7 क्विंटल गेहूं खरीदेंगे चाहे उसके यहां पैदावार कितनी भी हो.

ऐसे में किसान को बाकी फसल तो खुले बाजार में ही बेचनी पड़ेगी. पंजाब और हरियाणा के किसान आंशिक तौर पर खुले बाजार में फसल बेचेंगे और बाकी जगह तो वैसे भी MSP सिस्टम इन राज्यों के मुकाबले कितना कमजोर है यह बताने की जरूरत नहीं.

ऐसे में पंजाब और हरियाणा के किसान इस बात से आशंकित हैं कि कल को अगर कोई निजी कंपनी/कंपनियां अपना वर्चस्व बना कर ओने-पौने दाम पर उनकी फसल खरीदने लगे तो उनके पास क्या विकल्प होगा ?

किसान की असली मांग –

इसलिए किसानों की मांग है कि सरकार ये कानून बनाए कि किसान की फसल चाहे कोई व्यापारी खरीदे, कोई निजी कंपनी खरीदे या फिर सरकार खरीदें. खरीद सिर्फ MSP या उससे ऊपर हो, नीचे नहीं.

MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य. यानी किसी फसल की वह कीमत जो सरकार के हिसाब से न्यायोचित, तार्किक और स्वामीनाथन आयोग के हिसाब से भी फ़सल की लागत का डेढ़ गुना है और केंद्र की मोदी सरकार तो किसान को उसकी फ़सल का डेढ़ गुना दाम देने के लिए वैसे भी प्रतिबद्ध है. किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने का वादा है मोदी सरकार का. ऐसे में किसान क्या गलत मांग रहे हैं ? किसान तो वही मांग रहे हैं जो मोदी सरकार देना चाह रही है.

दोगला मोदी किसानों की आय दोगुनी करने की बात कह रहा है, तो वहीं दूसरी ओर किसानों को एमएसपी भी नहीं देना है, इसी को कहते हैं असली दोगला, जो दो तरह की बात करता है, गिरिराज के शब्दों में. मोदी आय दोगुनी किसानों की करने की बोलता है पर असल में आय चौगुनी अंबानी-अदानी का करता है. कर्ज माफी किसानों का करने के लिए बोलता है, पर कर्ज माफी अंबानी-अदानी का करता है. बात फकीरी की करता है पर लाखों का सूट और लाखों की थाली खा जाता है. बात भिखारी की करता है पर उड़ने के लिए 8500 हजार का विमान और रहने के लिए 20 हजार करोड़ का विष्टा प्रोजेक्ट के तहत अपना घर बनवा रहा है. यही नरेन्द्र मोदी है असली दोगला, जो दो तरह की बात करता है.

Read Also –

APMC मंडी सिस्टम पर मक्कार मोदी का आश्वासन कितना भरोसेमंद
अंबानी का नौकर मोदी किसानों को गुलाम बनाने के लिए करता दुश्प्रचार
मोदी सरकार एक नई ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ का निर्माण कर रही है
अफवाहों, गलत खबरों का जवाब अब किसान देंगे
किसानों को आतंकवादी कहने से पहले

[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…