हवा में किस बदन की
बदबू कितनी घुली है
सब सूंघने में लगे हैं
कल तक कबीले को
सरदार मिल जाएगा
सूंघने के अपने मजे हैं
जब ढाबे पर खाना है
सराय में सोना है
तो घर की क्या जरूरत
इस सुंदर वन के
रोयाल बेंगाल ने
पता लगा लिया है
कौन शिकारी
दांव के इस
पेंचो खम में
कितना माहिर है
कौन कितना सफल व
सुरक्षित शिकार कर सकता है
तरीका
चाणक्य के पूर्व के गणतंत्र का हो
या लिंकन के पश्चात का
कुछ लेना देना नहीं है
बात पैंतीस की हो
या अस्सी प्रतिशत की
जारी देवासुर संग्राम में
जीतना हर हाल
देवताओं को है
लेकिन फिर भी
सूंघने के अपने मजे हैं
- राम प्रसाद यादव
[प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]