Home गेस्ट ब्लॉग मोदी सरकार एक नई ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ का निर्माण कर रही है

मोदी सरकार एक नई ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ का निर्माण कर रही है

8 second read
0
0
637

मोदी सरकार एक नई ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ का निर्माण कर रही है

गिरीश मालवीय

अन्नदाता किसान के वोट से जन्मी मोदी सरकार आज किसानों के लिए भस्मासुर बन चुकी है. पंजाब हरियाणा में नए कृषि कानूनों का कड़ा विरोध किया जा रहा है. आजादी के बाद पहली बार ऐसा देखा गया है कि समाज के सभी वर्ग किसी आंदोलन का वहां पूर्ण समर्थन कर रहे हैं क्योंकि सब इस के दुष्प्रभाव से भली-भांति परिचित है. इन कानूनों में न तो खेत मजदूरों के अधिकारों के संरक्षण का कोई प्रावधान है और न ही जमीन जोतने वाले बंटाईदारों का, न ही भूमि के मालिक किसानों और न ही आढ़तियों का !

यह सबके हितों पर कुठाराघात करने वाला कानून है, चाहे वह मुनीम हो, ढुलाईदार हो, ट्रांसपोर्टर हो, या मंडी के आसपास छोटा-मोटा रोजगार करने वाला यह काला कानून किसान-मज़दूर-आढ़तियों को खत्म करने की साजिश है. मोदी सरकार पूंजीपति मित्रों के जरिए एक नई ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ का निर्माण कर रही है, इसीलिए अडानी-अम्बानी का नाम भी इस आंदोलन में बार-बार लिया जा रहा है.

यह पहली बार हुआ है कि किसी आंदोलन में अडानी-अंबानी ओर मोदी के गठजोड़ को सीधे निशाने पर लिया गया है. मोदी सरकार इस बात से बुरी तरह से घबरा गई है और इसीलिए सरकार ने कृषि बिलों पर बातचीत के लिए पंजाब से कम से कम 31 किसान संगठनों और उनके नेताओं को 14 अक्टूबर को दिल्ली बुलाया है. किसान संगठनों ने इससे पहले पिछले सप्ताह केंद्रीय कृषि विभाग द्वारा 8 अक्टूबर को उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए आयाजित बैठक में भाग लेने के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था.

दरअसल किसान कृषि कानून और उसके पीछे अडानी-अम्बानी को लाभ दिलाने की मंशा को अच्छी तरह समझ गए हैं इसलिए इस बार वह इनके झांसे में आने वाले नही है. एक बड़ा सवाल तो इन कानूनों को पास कराने की टाइमिंग को लेकर भी खड़ा हो रहा है. कोरोना संकट में ऐसे कानूनों को लाना, किसानों की आवाज को जानबूझकर दरकिनार करने जैसा है.

मोदी सरकार कोरोना का बहाना बनाकर कारपोरेट की पूरी मदद कर रही है. मोदी ने कृषि क्षेत्र में विकास के नाम पर कारपोरेट की सुविधा के लिए एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत एक लाख करोड़ रुपये की फाइनेंस सुविधा की शुरुआत की है. फंड के जरिए किए जाने वाले कार्यों में कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस, कलेक्शन सेंटर और प्रोसेसिंग यूनिट, परख केंद्र, ग्रेडिंग, पैकेजिंग यूनिट, ई-प्लेटफॉर्म जैसी इकाइयों की स्थापना की जाएगी. इन्ही सारे क्षेत्र में कारपोरेट की गहरी रुचि है.

कोरोना के नाम पर जो 20 लाख करोड़ का पैकेज बनाया गया था, यह उसी का हिस्सा है. फाइनेंस की शर्तों में भी स्पष्ट कर दिया गया है कि यह सार्वजनिक-निजी साझेदारी परियोजना प्रायोजित स्‍थानीय निकायों को दिया जा सकेगा, जो स्पष्टतः अडानी-अम्बानी जैसे बड़े कारपोरेट को फायदा पुहचाएगा. साफ दिख रहा है कि इन कृषि कानूनों के जरिए कृषि में ईस्ट इंडिया कम्पनी राज की स्थापना करने का रास्ता मोदी जी ने तैयार कर दिया है.

Read Also –

हां मैं नंगा हूं क्योंकि आप इस देश को नंगा कर रहे हैं
जनता अपने सपनों को ढूंढने में लगी है और प्रधानमंत्री नई जनता
कम्पनी राज : आइए, अपनी नई गुलामी का स्वागत करें
मोदी सरकार के तीन कृषि अध्यादेश : किसानों के गुलामी का जंजीर
मोदी कैबिनेट द्वारा पारित कृषि संबंधी अध्यादेश लागू हुए तो कंपनियों के गुलाम हो जाएंगे किसान
खतरनाक है सरकारी संस्थानों को बेचकर लूटेरों के निजीकरण का समर्थन
ये मोदी सरकार नहीं, अडानी और अम्बानी की सरकार है

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…