Home पुस्तक / फिल्म समीक्षा धीमी गति का समाचार – बिहार

धीमी गति का समाचार – बिहार

7 second read
0
0
724

धीमी गति का समाचार - बिहार

Ravish Kumarरवीश कुमार, मैग्सेसे अवार्ड विजेता अन्तराष्ट्रीय पत्रकार
पलायन करना ही बिहारी होना है. नीतीश कुमार कहते हैं कि इसमें ग़लत क्या है ? बिहारी को हुनर पर काम मिलता है. ग़लत तो यही है कि पलायन रोकने का चुनावी पोस्टर लगा दिया जाता है. ग़लत तो यही है कि राज्य में रोज़गार का सृजन कुछ हुआ नहीं. जिस राज्य में कोई शिक्षा और रोज़गार के लिए न रुके और वह राज्य रुकतापुर हो जाए, उसके बारे में कौन-सा डेटा चाहिए ताकि आपकी आंखें खुल जाए.

क्या बिहार को रुकतापुर कहा जा सकता है ? सब्र करने और कई दिनों तक इंतज़ार करने में बिहार के लोगों के धीरज का औसत दुनिया में सबसे अधिक होगा. यहां एक छात्र सिर्फ बीए पास करने के लिए तीन साल की जगह पांच से छह साल इंतज़ार करता है. अस्पताल में डाक्टर साहब के आने का घंटों इंतज़ार कर सकता है. किसी दरवाज़े सुबह से शाम से बैठा रह सकता है कि कुछ बोलेंगे. फिर उसके बाद वह कई घंटे कई दिन तक इंतज़ार करता है कि कुछ करेंगे. इस बीच पूजा पाठ भी कर आता है. मन्नत-वन्नत भी मांग आता है. इंतज़ार एक ऐसी चीज़ है जिससे बिहारी मानस कभी नहीं उकताता है. बिहार के कितने ही हिस्से में लोग घंटों जाम में बिता देते हैं. बिहार के लिए इंतज़ार करना सब्र करने की उस विराट योजना का हिस्सा है, जिसे हमारे धर्मशास्त्रों में दिए गए मुक्ति आख्यानों के तहत लागू किया गया है. दरअसल बिहार धीमी गति का समाचार है.

पत्रकार पुष्यमित्र की यह किताब बिहार के सिस्टम और समाज में अलग तरीके से झांकती है. इस तरह का काम किसी यूनिवर्सिटी के समर्थन से और भी गंभीरता में बदला जा सकता है. अपने सीमित संसाधन से कोई पत्रकार बिहार के टाइम ज़ोन को महसूस करने के लिए 1862 की बिछी पटरी पर रुक-रुक कर चलने वाली एक ट्रेन की यात्रा करता है तो वह एक नई धरातल की खोज कर डालता है. वाकई बिहार में इंतज़ार के आयाम पर काम होना चाहिए. मुंबई जाने के लिए सहरसा स्टेशन पर लोग दो-दो दिन से ट्रेन के आने का इंतज़ार करते हैं. ट्रेन का लेट होना बिहार में घड़ी के ज़िंदा होने का सबूत है. यहां कोई कोई बढ़ने के बाद हंफनी से रुकना नहीं चाहता है. रुकते-रुकते बढ़ना चाहता है बल्कि पहुंचने की जगह रुकते-रुकते चलना चाहता है.

पत्रकार पुष्यमित्र इस बात की जांच करने निकलते हैं कि राजधानी पटना तक कोई चार घंटे में पहुंच सकता है या नहीं. नीतीश कुमार ने दावा किया था कि सड़कें इतनी अच्छी हो गई हैं कि कोई भी पटना 4 घंटे में पहुंच सकता है. उत्तर बिहार की बसें पटना गांधी सेतु पर घंटों अटकी रहती हैं. दीघा और पहलेजा घाट के बीच एक पुल बना है लेकिन उस पर सिर्फ फोर व्हीलर के चलने की इजाज़त है, यानी जो मध्यम वर्ग है उसके लिए अलग पुल है. जो साधारण वर्ग है उसके लिए गंगा पुल है. पूर्व जन्म के कर्मों को याद करते हुए वह गंगा पुल पर घंटों अटका रहता है. कोई बीच रास्ते में मर जाता है तो किसी का जहाज़ छूट जाता है. राज्य भर से एंबुलेंस पटना की तरफ दौड़ती नज़र आती हैं. कोइलवर के महाजाम को समझने गए पुष्यमित्र ने इसका शानदार वर्णन किया है. एक महाजाम को सरकार जब समझने निकलती है तो वह कितनी बैठकें करती है. हवाई सर्वेक्षण तो अनिवार्य है. इससे उम्मीद और बड़ी हो जाती है. अब कुछ होगा. वैसे कोइलवर पुल के महाजाम में दो दो दिन तक रहने का अनुभव सुनाने वाले बिहार में कई लोग मिल जाएंगे.

बिहार में पलायन को आप रुकतापुर के फ्रेम में नहीं रख सकते क्योंकि वह हर वक्त गतिशील रहती है. पलायन करना ही बिहारी होना है. नीतीश कुमार कहते हैं कि इसमें ग़लत क्या है ? बिहारी को हुनर पर काम मिलता है. ग़लत तो यही है कि पलायन रोकने का चुनावी पोस्टर लगा दिया जाता है. ग़लत तो यही है कि राज्य में रोज़गार का सृजन कुछ हुआ नहीं. जिस राज्य में कोई शिक्षा और रोज़गार के लिए न रुके और वह राज्य रुकतापुर हो जाए, उसके बारे में कौन-सा डेटा चाहिए ताकि आपकी आंखें खुल जाए. पुष्यमित्र कोशिश कर रहे हैं.

बताते हैं कि बिहार सरकार ने कहा था कि 2020 में मनरेगा के ज़रिए 24 करोड़ मानव श्रम दिवस का सृजन करने जा रही है, यानी 24 लाख मज़ूदूरों को 100 दिन का काम मिलेगा. पिछले साल बिहार सरकार सिर्फ 20,000 मज़दूरों को 100 दिन का रोज़गार दे पाई. यही नहीं बिहारी मज़दूरों की मज़दूरी भी गिर गई है. इसी अप्रैल मई जून में 30 लाख मज़दूर बिहार लौटे थे. इसी साल के फरवरी में इंडियन इंस्टिट्यूट आफ पोपुलेशन साइंसेज ने एक सर्वे किया था. इसके अनुसार पलायन करने वाले 80 फीसदी भूमिहीन मज़दूर हैं. 85 फीसदी मज़दूरों ने 10 वीं तक की पढ़ाई नहीं की है. बिहारी मज़दूरों की सालाना कमाई औसत 26,020 रुपये है, जबकि देश की राष्ट्रीय औसत प्रति व्यक्ति आय 1, 35,050 रुपये है.

बिहार सरकार का आर्थिक सर्वे कहता है कि सिर्फ 11.9 फीसदी लोगों के पास नियमित रोज़गार है. 32 फीसदी मज़दूरों को अनियमित रोज़गार मिलता है. बिहार में 45 फीसदी लोग खेती पर निर्भर हैं. इसमें से 65 प्रतिशत भूमिहीन है. बिहार में कुल उद्यमों की संख्या 2908 है. ये सब मिलकर 1 लाख लोगों को ही रोज़गार दे पाते हैं. सोचिए 2908 उद्यम हैं बिहार में. आप यह मत सोचिए कि उद्योग मंत्री और उद्योग सचिव कितना ख़ाली रहते होंगे या उनके पास काम ही क्या रहता होगा ?

पुष्यमित्र की किताब का नाम और कवर मुझे पसंद आया. पुस्तक की सामग्री बिहार को समझने का नया नज़रिया देती है. राजकमल प्रकाशन से छपी यह किताब एमेज़ॉन पर उपलब्ध है. 250 रुपये की है. अच्छी किताब है. बिहार की कार्यसंस्कृति का रुपरेखा का ब्यौरा मिलता है.

अब चुनाव के बारे में लिखने का मन नहीं करता है. तीस दिनों की चुनावी यात्राओं में की जाने वाली ख़बरें बेमानी हो चुकी हैं. उनकी न तो उस दौरान चर्चा होती है और न उससे कुछ होता है. बिहार पर किसी चुनावी लेख को पढ़ने का उत्साह कम हो गया है. आख़िर कितनी बार जाति समीकरण की कहानी पढूंगा. अगर इसके बारे में कुछ जानने लायक बचा भी है तो भी नहीं जानना चाहता. चुनावी रिपोर्टिंग पूरक रिपोर्टिंग की तरह बची हुई है. कुछ लोग कर रहे हैं, जो मतदाता समस्या भी बताता है, वह भी उसी को वोट करता है, जिसके कारण समस्या है.

बिहार में जनता एक व्यक्ति को खोज रही है ताकि उसे कुर्सी पर बिठाए. इस खोज में जो भी मिल जाता है, उसे कई साल बिठाए रखती है. वहां की जनता नीतियों की खोज में नहीं है. वह चुनावों में इसलिए भागीदारी नहीं करती कि नीतियों का विस्तार हो. कार्यसंस्कृति का विस्तार हो. जनता राजनीति में भी रुकी हुई है. वह कई साल तक रुकी रहेगी. जिस राज्य में राजनीतिक गतिशीलता बिहार के बाढ़ की तरह हुआ करती थी, वो अब पठार की तरह हो गई है. धीरे-धीरे घिसने के लिए.

बिहार सरकार का यह काम तो वाक़ई शानदार है, वाक़ई. बिहार में छात्र की परीक्षा नहीं ली जाती है. परीक्षा की परीक्षा ली जाती है. छात्र सिर्फ़ फार्म भर कर छह-छह साल तमाशा देखते हैं. इस नई शिक्षा व्यवस्था के लिए नीतीश कुमार को नोबेल प्राइज़ मिलना चाहिए और सुशील मोदी को संयुक्त राष्ट्र का महासचिव बना देना चाहिए. कमाल का काम किया है दोनों ने. बल्कि दोनों को बिहार से पहले अमरीकी चुनाव में भी विजयी हो जाना चाहिए.

2014 में बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने 13000 लोअर डिविज़न क्लर्क की वेकेंसी निकाली. पेपर लीक हुआ. आयोग के सचिव जेल गए. वह परीक्षा आज भी जारी है. बल्कि 29 नवंबर को होने जा रही है. 25000 छात्र परीक्षा में बैठेंगे. इसी दिन दारोग़ा भर्ती परीक्षा है. छात्र चाहते हैं कि दोनों में से एक की तारीख़ टल जाए. ज़रूर ये तारीख़ इसलिए निकली है कि चुनाव में वोट मिल जाए. मुझे नहीं लगता कि उसके बाद भी यह परीक्षा पूरी होगी.

तभी मैं कहता हूंं कि जिस राज्य के युवाओं को छह साल से एक परीक्षा में उलझा कर रखा जाए, उस राज्य के युवाओं से आपको कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए क्योंकि उनके भीतर उम्मीद की हर संभावना समाप्त हो चुकी होगी. दु:ख होता है. पर कोई नहीं युवा जाति और धर्म की राजनीति करते रहें. कम से कम उन्हें इसका सुख तो मिल रहा है.

विश्व गुरू भारत के नौजवानों को एक परीक्षा का चक्र पूरा करने में छह साल लग रहे हैं. राम जाने इन छह साल में ये युवा क्या करते होंगे ? उन्होंने ये छह साल कैसे बिताए होंगे ? इन युवाओं के लिए मोह भी होता है लेकिन क्या कर सकते हैं.

Read Also –

शापित कब्र के अंदर दस करोड़ लोग
पलामू की धरती पर

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In पुस्तक / फिल्म समीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…