Home कविताएं अंतरराष्ट्रीय साज़िश

अंतरराष्ट्रीय साज़िश

0 second read
0
0
508

एक अंतरराष्ट्रीय साज़िश के तहत
उस बच्चे ने कहा था
अपनी मांं से
मरने से पहले
एक रोटी दे दो मांं
मुझे बहुत भूख लगी है

वह कितनी बड़ी अंतरराष्ट्रीय साज़िश थी
जब एक युवक ने कहा
मुझे वर्षों से नौकरी नहीं मिल रही है
जीने का कोई अर्थ नहीं बचा
अब मैं आत्महत्या कर लेना चाहता हूंं

वह तो सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय साज़िश थी
जब किसानों की आत्महत्या
के पीछे भी
पाकिस्तान का हाथ होने की ख़बर आई

क्या आपने कभी सोचा था
इतनी तादाद में कभी अन्नदाता मरते
हैं किसी मुल्क में ?

जब एक लड़की ने कहा
मेरा बलात्कार हुआ है
पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज़ नहीं कर रही है
आप खु़द सोच सकते हैं
एक मुल्क को बदनाम करने की
इससे बड़ी अंतरराष्ट्रीय साज़िश
और क्या हो सकती है ?

जब एक ग़रीब आदमी ने कहा
कंपनी वाले ने नौकरी से निकाल दिया है उसे
बिना किसी विदेशी फंडिंग के
यह बात नहीं कही जा सकती है

मुझे लगता है
इस समय देश में
वाकई हर जगह
अंतरराष्ट्रीय साज़िश रची जा रही है

जब एक आदमी कहता है
मैं अस्पताल में 4 घंटे से लाइन में लगा हूंं और
डॉक्टर नहीं है
वे हड़ताल पर हैं

मुझे लगता है
बिना किसी अंतरराष्ट्रीय साज़िश के
कोई आदमी यह बात कैसे कह सकता है

इस अंतरराष्ट्रीय साज़िश से
प्रधानमंत्री भी बहुत परेशान हैं
बहुत परेशान हैं हमारे मुख्यमंत्री
उससे भी ज़्यादा परेशान हैं
पुलिस महानिदेशक
उस से अधिक डीएम साहब
और अख़बार नवीस तो और भी परेशान हैं,
वे चाहते हैं
हर कीमत पर इस साज़िश का पर्दाफाश हो

मुझे लगता है
अब कोई साज़िश इस मुल्क में नहीं बची है
जो अंतरराष्ट्रीय न हो
भूमंडलीकरण के दौर में
स्थानीयता से ऊब गए थे हम
बिना अंतरराष्ट्रीय हुए
अब जीवन में कहांं कुछ संभव है
एक अंतरराष्ट्रीय प्रधानमंत्री ही इस देश को
बेचकर एक मुल्क को बचा सकता है

  • विमल कुमार

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
  • शातिर हत्यारे

    हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…
  • प्रहसन

    प्रहसन देख कर लौटते हुए सभी खुश थे किसी ने राजा में विदूषक देखा था किसी ने विदूषक में हत्य…
  • पार्वती योनि

    ऐसा क्या किया था शिव तुमने ? रची थी कौन-सी लीला ? ? ? जो इतना विख्यात हो गया तुम्हारा लिंग…
Load More In कविताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

शातिर हत्यारे

हत्यारे हमारे जीवन में बहुत दूर से नहीं आते हैं हमारे आसपास ही होते हैं आत्महत्या के लिए ज…