Home कविताएं प्रकृति से प्रेम करो ना

प्रकृति से प्रेम करो ना

2 second read
2
12
1,444
Dr. Pramilaडाॅ. (प्रो.) प्रमिला
प्रकृति से प्रेम करो ना

प्रकृति से प्रेम करो ना
मैं कुछ न करूं
तुम्हीं कुछ करो ना
इन जीव-जन्तुओं के लिए भी
जंगल-जमीन छोड़ों न
परिन्दों को भी उन्मुक्त गगन में
उड़ने दो ना
उन्हें अपने भोजन के लिए न मारो
पेट को श्मशान घाट न बनाओ
जमीन, जंगल, हवा, धूप, आसमां
समान रूप से प्रकृति ने सभी को दिया
उनके लिए भी उनका हक हिस्सा छोड़ो ना
प्रकृति से प्रेम करो ना

नदियों को भी कलकल बहने दो
झरना को निरंतर झरने दो
उनमें फैक्ट्रियों की गंदगी
कुड़ा-कचरा न डालो
अपने स्वार्थ के लिए
उनको सीमाओं में न बांधो
पशुओं को भी खुले चारागाहों में चरने दो
सब को बराबर का हक दो
जिओ और जीने दो ना
किसी को छोटा
किसी को बड़ा न समझो
प्रकृति से प्रेम करो ना

इन्सान हो, इन्सानियत छोड़कर
हैवान न बनो
अपने ही हाथों अपना जीवन बर्बाद न करो
कोरोना जैसी महामारी को आमंत्रण न दो
अब भी वक्त है सम्भल जाओ
पहाड़, समुद्र से न टकराओ
नहीं तो एक दिन प्रलय आ जायेगी
हवा खामोश हो जायेगी
जिन्दगी विलुप्त हो जायेगी
मानो ‘प्रमिला’ का कहना
सभी को इसी धरती पर है रहना
सभी मिलजुल कर रहो ना
प्रकृति से प्रेम करो ना

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
  • औरत

    महिलाएं चूल्हे पर चावल रख रही हैं जिनके चेहरों की सारी सुन्दरता और आकर्षण गर्म चूल्हे से उ…
  • लाशों के भी नाखून बढ़ते हैं…

    1. संभव है संभव है कि तुम्हारे द्वारा की गई हत्या के जुर्म में मुझे फांसी पर लटका दिया जाए…
  • ख़ूबसूरत कौन- लड़की या लड़का ?

    अगर महिलायें गंजी हो जायें, तो बदसूरत लगती हैं… अगर महिलाओं की मुंछें आ जायें, तो बद…
Load More In कविताएं

2 Comments

  1. Krishana

    September 28, 2020 at 1:59 pm

    prakriti h to sab kuchh h

    Reply

  2. Anita Kumari

    October 2, 2020 at 3:59 am

    Prakriti hi sb kuchh h. Iski raksha karna pratham kaam hona chahiye.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

हिंसक होकर हम हिंसा से मुक्त कैसे हो सकते हैं !

मनुष्य हिंसा मुक्त दुनिया बनाना चाहता है. लेकिन मनुष्य का परिवार समाज, मजहब, राजनीति सब हि…