Home गेस्ट ब्लॉग खतरनाक है सरकारी संस्थानों को बेचकर लूटेरों के निजीकरण का समर्थन

खतरनाक है सरकारी संस्थानों को बेचकर लूटेरों के निजीकरण का समर्थन

14 second read
0
0
707

खतरनाक है सरकारी संस्थानों को बेचकर लूटेरों के निजीकरण का समर्थन

देश की रीढ़ हैं केंद्रीय व राज्य के सरकारी संस्थान व सरकारी कर्मचारी, लेकिन हम सभी मूर्खतावश निजीकरण (PRIVATIZATION) का समर्थन करते हैं.

क्यों गाली देते हैं हम सरकारी विभागों या कर्मचारियों को
जबकि भारत का प्राइवेट सेक्टर सरकारी सेक्टर से 4 गुना ज्यादा भ्रष्ट है.

अगर आप अरबपति नहीं हैं फिर भी ऐसे लोगों में शामिल हैं जो कि सरकारी सेक्टर को गाली देते हैं और प्राइवेट की तारीफ करते हैं तो आपकी बुद्धि पर संदेह है, क्योंकि आप अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं.

भारत में दोनों सेक्टरों का विश्लेषण करने के बाद एक अमेरिकी एजेंसी ने ये आंकड़े दिए हैं कि जहां भारत का सरकारी सेक्टर 21% भ्रष्ट है वहीं प्राइवेट सेक्टर 82% भ्रष्ट है, यह रिपोर्ट ‘आज तक’ चैनल पर सिर्फ एक बार प्रसारित की गयी है.

असल में भारत की भ्र्ष्टाचार की जड़ ही भारत का प्राइवेट सेक्टर है और वही सरकारी तंत्र को घूस देकर, डरा धमका कर, विभागों के मंत्रियों या प्रधानमंत्री तक से सांठ-गांठ करके देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

फिर भी आपको ज्यादातर लोग सरकारी कर्मचारियों व विभागों को गाली देते मिलेगें, और सबसे बड़ी बात ये की वही लोग इन भ्रष्ट धन्ना सेठों या अरबपतियों का साथ देने वाले राजनीतिज्ञों की पूजा करते मिलेगें. ऐसे लोगों की बुद्धि के स्तर को समझना ही बड़ा मुश्किल है.

आइये देखें कि हम सरकारी सेक्टर या कर्मचारियों से किन कारणों से चिढ़ते हैं ?

1. कामचोरी

सरकारी कर्मचारियों पर कामचोरी का आरोप जन्मजात है यानी कि नियुक्ति के पहले दिन से ही सरकारी कर्मचारी कामचोर कहलाता है.

लेकिन अगर आपने कभी मकान बनवाया हो तो आपको पता होगा की एक दिहाड़ी मजदूर भी कितनी कामचोरी करता है जिससे कि परेशान होकर आज हर व्यक्ति काम ठेके पर करा रहा है हालांकि ठेकेदार से भी काम को लेकर मालिक की झड़प होती रहती है. यानी कि कामचोरी इंसान की एक मूल प्रवृत्ति है जो कि सरकारी या प्राइवेट दोनो कर्मियों में पायी जाती है.

हां, इस प्रवृत्ति को नियंत्रित करने के लिए प्राइवेट सेक्टर में अलग से प्रलोभन दिए जाते हैं, जबकि सरकारी संस्थानों में कठोर नियम-कानून के कारण कुछ अलग से नहीं दिया जा सकता.

2. कम काम के ज्यादा दाम

हममें से ज्यादातर लोग ये कहते हैं कि सरकारी लोगों की सैलरी ज्यादा है.

जनाब हर व्यक्ति कम काम के ज्यादा दाम लेना चाहता है, बिना किराया कम कराये तो आप साइकिल रिक्शा भी तय नहीं करते हैं, यानी की वो भी ज्यादा दाम मांगता है, फिर चाहे मोटर मैकेनिक हो, फ्रिज AC मैकेनिक हो, सभी ज्यादा दाम मांगते हैं, तो फिर केवल सरकारी कर्मचारी से शिकायत क्यों ?

इसके अलावा अगर आप प्रतिष्ठित प्राइवेट सेक्टर की सेलरी देखेंगे तो ICICI के गवर्नर स्तर की सेलरी RBI के गवर्नर से पांच गुना ज्यादा है.

विभिन्न देशों की तुलना में भारत के सरकारी महकमें की सेलरी काफी कम है. फिर भी हम ज्ञान कम होने के कारण सेलरी ज्यादा है की रट लगाये रहते हैं.

भारत में ऐसे लोगों की भी अधिकता है जो की कभी अपनी सेलरी बढ़ा कर सरकारी के बराबर करने को नहीं कहेंगे लेकिन सरकारी की ज्यादा है इसकी रट लगाये रहेगे क्योंकि उनमें ज्ञान की कमी है.

3. रिश्वत

हम लोग ये कहते हैं कि सरकारी विभाग रिश्वत लेते हैं, सच बात है. लेकिन ये रिश्वत जाती कहां है ? कहां-कहांं बंटती है ?

जनाब, जब पुलिस रिश्वत लेती है तो उसको टारगेट दिया जाता है की इतनी रकम नेता जी के पास पहुंंचनी है. नेताओं की जेब से विभिन्न राजनीतिक पार्टीयों को चंदा भी तो भी इसी रिश्वत से जाता है. और हम जनता रिश्वत का मुख्य कारण नेताओं की तो पूजा करते हैं और सरकारी कर्मचारियों को गाली देते हैं.

इसके बाद भी अगर कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो आप शिकायत करके उसकी नौकरी खा सकते हैं और अक्सर आपने सरकारी लोगों की नौकरी रिश्वत लेने में जाती देखी होगी या फिर अखबारों में पढ़ी होगी।श.

यानी रिश्वत लेने वाला सरकारी कर्मचारी अपने भविष्य को दांव पर लगाकर रिश्वत लेता है और उसको आप कभी भी जेल भिजवा सकते हैं. जबकि प्राइवेट कर्मचारी द्वारा घूस मांगने पर आप उस पर कोई कार्यवाही नहीं कर सकते हैं, जैसा की आजकल प्राइवेट स्कूल्स व अस्पताल अनाप-शनाप चार्जेस लगाकर एक तरह की रिश्वत ले रहे हैं और हम लोग कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

सरकारी महकमें से रिश्वत हम लोग गलत काम कराने के लिए भी देते हैं. इसके अलावा भी अगर ईमानदार अधिकारी किसी ठेकेदार या नेता से रिश्वत न लेकर ईमानदारी से काम करते हैं तो उन्हें जान से मार दिया जाता है और यदि लेते हैं तो उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है.

इसीलिए केजरीवाल ने अपनी पत्नी जो की उच्च सरकारी पद पर कार्यरत थी, की नौकरी छुड़वा दी क्योंकि वे जानते थे कि वह नौकरी सबसे कठिन है और ईमानदारी के बाद भी आप जेल की सलाखों के पीछे जा सकते हैं.

इसके अलावा सरकारी कर्मचारी वो लोग हैं जो की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के द्वारा चुने जाते हैं यानी की वो लोग अन्य लोगों से बेहतर हैं. ये प्राइवेट नौकरी नहीं की दोस्त ने कह दिया तो कल से नौकरी पर आ जाना, या पापा ने कह दिया तो बेटा कल से प्राइवेट बैंक में मैनेजर बन गया.

सरकारी कर्मचारी एक अच्छा समाज भी बनाते हैं, वे लड़ाई झगड़े से दूर रहते हैं, वे समय से आयकर देते हैं, वे रिश्तेदारों की आर्थिक सहायता भी करते हैं. इसके अलावा 60000 सेलरी होने पर 20000 में घर का खर्च चला कर 40000 PF कटवाते हैं और इसी सेविंग्स के बल पर विश्व आर्थिक मंदी के दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था चुस्त बनी रहती है. जबकि अरबपति उद्योगपति हमेशा सरकारी बैंकों से गलत तरीके से लों लेने में व्यस्त रहते हैं और समय आने पर देश का पैसा विदेश लेकर भाग जाते हैं.

इसके अलावा भारत के प्राइवेट सेक्टर का हाल आप देख ही रहे होंगे, 20 करोड़ के कुल संपत्ति है तो 80 करोड़ धोखाधड़ी से सरकारी बैंक से लोन लिए हुए हैं.

लगभग हर एक बड़ा उद्योगपति कुछ न कुछ फ्रॉड जरुर कर रहा है और आज तो कुछ सरकार के करीबी पूंंजीपति मार्केट में कब्जा करके छोटे उद्योगों व छोटे व्यापारियों का धंधा चौपट करने में लगे है.

अभी अरबपति भगोड़ों को आपने देख ही लिया, नीरव मोदी, विजय माल्या और न जाने कितने उद्दोगपति देश का पैसा दबाये बैठे हैं. नीरव मोदी तो भाग गया लेकिन पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी नहीं भाग पाये क्योंकि उन्हें देश छोड़ने से पहले विभाग से परमीशन लेनी पड़ती है.

अभी तो कुछ सेक्टरों पर जैसे कि SCHOOLS और HASPITALS पर ही प्राइवेट क्षेत्र का कब्जा हुआ है तो आप इतना परेशान है, अगर सभी क्षेत्रों में भी प्राइवेट हो गया तो मंहगाई आसमान छुएगी, तब आप अपनी मूर्खता पर पछताएगे.

वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिन्स ने भी कहा था कि अगर चिकित्सा व शिक्षा जैसे क्षेत्र प्राइवेट में चले जायेगें तो प्रॉफिट मेकिंग के कारण ये सेवाएं बहुत महंगी हो जायेगी और आम लोगों का जीवन दूभर हो जायेगा.’

स्टीफन हॉकिन्स की बीमारी का खर्च वहां की सरकार ने उठाया इसलिए वे वैज्ञानिक बन गए और अगर वो भारत में होते तो ऐसी बीमारी के खर्च से परेशान होकर इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे होते. यानी की अगर आप सरकारी की बजाय प्राइवेट सेक्टर का सपोर्ट या तारीफ करते हैं तो आप देश का भला नहीं चाहते हैं बल्कि देश को लुटवाना चाहते हैं.

देश की सरकारी संस्थाओं को बेचकर बड़े प्राइवेट उद्योगपतियों को मालामाल करने के इस खेल में देश के कई बड़े नेता भी शामिल हैं और हम भी मूर्खतावश उन्हीं नेताओं की पूजा कर रहे हैं.

अंत में एक बात और सरकारी तंत्र के भ्र्ष्टाचार से निपटने के लिए हमारे पास एक बड़ा हथियार RTI है, जिससे प्रधानमंत्री कार्यालय भी डरता है. अभी हाल ही में कई RTI का जवाब देने से मोदी सरकार के PMO ने आनाकानी की थी, तब मुख्य सूचना अधिकारी की झाड़ के बाद PMO को सूचना देनी पड़ी थी, जिसमें से एक ये सूचना मांगी गयी थी कि प्रधानमंत्री साहब के साथ विदेश दौरों पर कौन-कौन उद्योगपति साथ गए थे ? तो प्रधानमंत्री कार्यालय बहानेबाजी करने लगा था. RTI प्राइवेट सेक्टर पर लागू नहीं है. यानी जितना भ्रष्टाचार करना हो करो, आप जानकारी भी नहीं ले सकते इन निजी कंपनियों से.

इसलिए यदि आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं जो कि आंंख बंद करके सरकारी संस्थाओं व कर्मचारियों को गाली देते हैं तो ऐसी मूर्खता बंद करें और प्राइवेट व कुछ राजनेताओं द्वारा अरबपतियों के हाथों देश की संपत्तियां बेचने का विरोध करें.

आइये देश बचाएं, देश की सरकारी संस्थानों को बचाएं, अच्छे सरकारी कर्मियों का सम्मान करें व भ्रष्ट कर्मियों की शिकायत करें, लेकिन देश व अपने बेहतर भविष्य के लिए सरकारी की बजाय अरबपति पूंंजीपतियों को बढ़ावा न दे.

कोरोना काल का ही उदाहरण ले लें, जब बड़े-बड़े निजी अस्पताल बंद थे, सरकारी अस्पताल, पुलिस व अन्य सरकारी विभाग देश की सेवा में जान की बाजी लगा रहे थे, आज उनका निजीकरण होने पर पूरा भारत चुप क्यों है ?

  • राजेश कुमार सोनकर

Read Also –

 

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

ROHIT SHARMA

BLOGGER INDIA ‘प्रतिभा एक डायरी’ का उद्देश्य मेहनतकश लोगों की मौजूदा राजनीतिक ताकतों को आत्मसात करना और उनके हितों के लिए प्रतिबद्ध एक नई ताकत पैदा करना है. यह आपकी अपनी आवाज है, इसलिए इसमें प्रकाशित किसी भी आलेख का उपयोग जनहित हेतु किसी भी भाषा, किसी भी रुप में आंशिक या सम्पूर्ण किया जा सकता है. किसी प्रकार की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है.

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

चूहा और चूहादानी

एक चूहा एक कसाई के घर में बिल बना कर रहता था. एक दिन चूहे ने देखा कि उस कसाई और उसकी पत्नी…