Home गेस्ट ब्लॉग भारत बंद करने जा रहे किसान भाइयों और बहनों को रवीश कुमार का एक पत्र

भारत बंद करने जा रहे किसान भाइयों और बहनों को रवीश कुमार का एक पत्र

11 second read
0
0
1,189

भारत बंद करने जा रहे किसान भाइयों और बहनों को रवीश कुमार का एक पत्र

Ravish Kumarरवीश कुमार, मैग्सेसे अवार्ड विजेता अन्तराष्ट्रीय पत्रकार

किसान भाइयों और बहनों,

सुना है आप सभी ने 25 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. विरोध करना और विरोध के शांतिपूर्ण तरीके का चुनाव करना आपका लोकतांत्रिक अधिकार है. मेरा काम सरकार के अलावा आपकी ग़लतियां भी बताना है. आपने 25 सितंबर को भारत बंद का दिन ग़लत चुना है. 25 सितंबर के दिन फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बुलाई गई हैं. उनसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नशा-सेवन के एक अतिगंभीर मामले में लंबी पूछताछ करेगा.

जिन न्यूज़ चैनलों से आपने 2014 के बाद राष्ट्रवाद की सांप्रदायिक घुट्टी पी है, वही चैनल अब आपको छोड़ कर दीपिका के आने-जाने से लेकर खाने-पीने का कवरेज़ करेंगे. ज़्यादा से ज़्यादा आप उन चैनलों से आग्रह कर सकते हैं कि दीपिका से ही पूछ लें कि क्या वह भारत के किसानों का उगाया हुआ अनाज खाती है या यूरोप के किसानों का उगाया हुआ अनाज खाती है. बस यही एक सवाल है जिसके बहाने 25 सितंबर को किसानों के कवरेज़ की गुज़ाइश बनती है. 25 सितंबर को किसानों से जुड़ी ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ बन सकती है. वर्ना तो नहीं.

आप भारत बंद कर रहे हैं. आपके भारत बंद से पहले ही आपको न्यूज़ चैनलों ने भारत में बंद कर दिया है. चैनलों के बनाए भारत में बेरोज़गार बंद हैं. जिनकी नौकरी गई वो बंद हैं. इसी तरह से आप किसान भी बंद हैं. आपकी थोड़ी सी जगह अख़बारों के ज़िला संस्करणों में बची है जहां आपसे जुड़ी अनाप-शनाप ख़बरें भरी होंगी मगर उन ख़बरों का कोई मतलब नहीं होगा.

उन ख़बरों में गांव का नाम होगा, आपमें से दो चार का नाम होगा, ट्रैक्टर की फोटो होगी, एक बूढ़ी महिला पर सिंगल कॉलम ख़बर होगी. ज़िला संस्करण का ज़िक्र इसलिए किया क्योंकि आप किसान अब राष्ट्रीय संस्करण के लायक नहीं बचे हैं. न्यूज़ चैनलों में आप सभी के भारत बंद को स्पीड न्यूज़ में जगह मिल जाए तो आप इस खुशी में अपने गांव में भी एक छोटा सा गांव-बंद कर लेना.

25 सितंबर के दिन राष्ट्रीय संस्करण की मल्लिका दीपिका जी होंगी. उस दिन जब वे घर से निकलेंगी तो रास्ते में ट्रैफिक पुलिस की जगह रिपोर्टर खड़े होंगे. अगर जहाज़ से उड़ कर मुंबई पहुंचेंगी तो जहाज़ में उनके अलावा जितनी भी सीट ख़ाली होगी, सब पर रिपोर्टर होंगे. उनकी गाड़ी से लेकर साड़ी की चर्चा होगी. न्यूज़ चैनलों पर उनकी फिल्मों के गाने चलेंगे. उनके संवाद चलेंगे. दीपिका ने किसी फिल्म में शराब या नशे का सीन किया होगा तो वही दिन भर चलेगा. किसान नहीं चलेगा.

2017 का साल याद कीजिए. संजय लीला भंसाली की फिल्म पद़्मावत आने वाली थी. उसे लेकर एक जाति विशेष के लोगों ने बवाल कर दिया. कई हफ्ते तक उस फिल्म को लेकर टीवी में डिबेट होती थी. तब आप भी इन कवरेज़ में खोए थे. हरियाणा, मध्यप्रदेश, गुजरात सहित कई राज्यों में इस फिल्म के प्रदर्शन को रोकने के लिए हिंसा हुई थी. दीपिका के सिर काट लाने वालों के लिए 5 करोड़ के इनाम की राशि का एलान हुआ.

वही दीपिका अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जाएंगी तो चैनलों के कैमरे उनके कदमों को चूम रहे होंगे. उनकी रेटिंग आसमान चूम रही होगी. किसानों से चैनलों को कुछ नहीं मिलता है. बहुत से एंकर तो खाना भी कम खाते हैं. उनकी फिटनेस बताती है उन्हें आपके अनाज की मुट्ठी भर ही ज़रूरत है. खेतों में टिड्डी दलों का हमला हो तो इन एंकरों को बुला लेना. एक एंकर तो इतना चिल्लाता है कि उसकी आवाज़ से ही सारी टिड्डियां पाकिस्तान लौट जाएंगी. आपको थाली बजाने और डीजे बुलाने की ज़रूरत नहीं होगी.

2014 से आप किसान भाई भी तो यही सब न्यूज़ चैनलों पर देखते आ रहे थे. जब एंकर गौ-रक्षा को लेकर लगातार भड़काऊ कवरेज़ करते थे तब आपका भी तो ख़ून गरम होता था. आपको लगा कि आप कब तक खेती-किसानी करेंगे, कुछ धर्म की रक्षा-वक्षा भी की जाए. धर्म के नाम पर नफ़रत की अफ़ीम आपको थमा दी गई. विचार की जगह तलवार भांजने का जोश भरा गया. आप रोज़ न्यूज़ चैनलों के सामने बैठकर वीडियो गेम खेल रहे थे. आपको लगा कि आपकी ताकत बढ़ गई है. आपके ही बीच के नौजवान व्हाट्सएप से जोड़ कर भीड़ में बदल दिए गए. जैसे ही गौ-रक्षा का मुद्दा उतरा आपके खेतों में सांडों का हमला हो गया. आप सांडों से फ़सल को बचाने के लिए रात भर जागने लगे.

मैं गिन कर तो नहीं बता सकता कि आपमें से कितने सांप्रदायिक हुए थे मगर जितने भी हुए थे उसकी कीमत सबको चुकानी पड़ेगी. यह पत्र इसलिए लिख रहा हूं ताकि 25 सितंबर को कवरेज़ होने पर आप शिकायत न करें. आपने इस गोदी मीडिया में कब जनता को देखा है. 17 सितंबर को बेरोज़गारों ने आंदोलन किया, वे भी तो आपके ही बच्चे थे. क्या उनका कवरेज़ हुआ, क्या उनके सवालों को लेकर बहस आपने देखी ?

याद कीजिए जब मुज़फ्फरनगर में दंगे हुए थे. एक घटना को लेकर आपके भीतर किस तरह से कुप्रचारों से नफ़रत भरी गई. आपके खेतों में दरार पड़ गई. जब आप सांप्रदायिक बनाए जाते हैं, तभी आप ग़ुलाम बनाए जाते हैं. जिस किसी से यह ग़लती हुई है, उसे अब अकेलेपन की सज़ा भुगतनी होगी. आज भी दो-चार अफवाहों से आपको भीड़ में बदला जा सकता है.

व्हाट्स एप के नंबरों को जोड़ कर एक समूह बनाया गया. फिर आपके फोन में आने लगे तरह तरह के झूठे मैसेज. आपके फोन में कितने मैसेज आए होंगे कि नेहरू मुसलमान थे. जो लोग ऐसा कर रहे थे उन्हें पता है कि आपको सांप्रदायिक बनाने का काम पूरा हो चुका है. आप जितने आंदोलन कर लो, सांप्रदायिकता का एक बटन दबेगा और गांव का गांव भीड़ में बदल जाएगा. गांव में पूछ लेना कि रवीश कुमार ने बात सही कही है या नहीं.

भारत वाक़ई प्यारा देश है. इसके अंदर बहुत कमियां हैं. इसके लोकतंत्र में भी बहुत कमियां हैं मगर इसके लोकतंत्र के माहौल में कोई कमी नहीं थी. मीडिया के चक्कर में आकर इसे जिन तबकों ने ख़त्म किया है उनमें से आप किसान भाई भी हैं. आप एक को वोट देते थे तो दूसरे को भी बगल में बिठाते थे.

अब आप ऐसा नहीं करते हैं. आपके दिमाग़ से विकल्प मिटा दिया गया है. आप एक को वोट देते हैं और दूसरे को लाठी मार कर भगा देते हैं. आप ही नहीं, ऐसा बहुत से लोग करने लगे हैं. जैसे ही आपकी बातों से विकल्प की जगह ख़त्म हो जाती है, विपक्ष ख़त्म होने लगता है. विपक्ष के ख़त्म होते ही जनता ख़त्म होने लगती है. विपक्ष जनता खड़ा करती है. विपक्ष को मार कर जनता कभी खड़ी नहीं हो सकती है. जैसे ही विपक्ष ख़त्म होता है, जनता ख़त्म हो जाती है. मेरी इस बात को गाढ़े रंग से अपने गांवों की दीवारों पर लिख देना और बच्चों से कहना कि आपसे ग़लती हो गई, वो ग़लती न करें.

किसानों के पास कभी भी कोई ताकत नहीं थी. एक ही ताकत थी कि वे किसान हैं. किसान का मतलब जनता हैं. किसान सड़कों पर उतरेगा, ये एक दौर की सख़्त चेतावनी हुआ करती थी. हेडलाइन होती थी. अख़बार से लेकर न्यूज़ चैनल कांप जाते थे. अब आप जनता नहीं हैं. जैसे ही जनता बनने की कोशिश करेंगे चैनलों पर दीपिका का कवरेज़ बढ़ जाएगा और आपकी पीठ पर पुलिस की लाठियां चलने लगेंगी. मुकदमे दर्ज होने लगेंगे. भारत बंद के दौरान आपको कैमरे वाले ख़ूब दिखेंगे मगर कवरेज़ दिखाई नहीं देगा. लोकल चैनलों पर बहुत कुछ दिख जाएगा मगर राष्ट्रीय चैनलों पर कुछ से ज्यादा नहीं दिखेगा. अपने भारत बंद के आंदोलन का वीडियो बना लीजिएगा ताकि गांव में वायरल हो सके.

आपको इन चैनलों ने एक सस्ती भीड़ में बदल दिया है. आप आसानी से इस भीड़ से बाहर नहीं आ सकते. मेरी बात पर यकीन न हो कोशिश कर लें. मोदी जी कहते हैं कि खेती के तीन कानून आपकी आज़ादी के लिए लाए गए हैं. इस पर पक्ष-विपक्ष में बहस हो सकती है. बड़े-बड़े पत्रकार जिन्होंने आपके खेत से फ्री का गन्ना तोड़ कर खाते हुए फोटो खींचाई थी, वे भी सरकार की तारीफ़ कर रहे हैं. मैं तो कहता हूं कि क्यों भारत बंद करते हैं, आप इन्हीं एंकरों से खेती सीख लीजिए. उन्हीं से समझ लीजिए.

शास्त्री जी के एक आह्वान पर आपने जान लगा दी. उन्होंने एक नारा दिया जय जवान-जय किसान. उनके बाद से जब भी यह नारा लगता है कि किसान की जेब कट जाती है. नेताओं को पता चल गया कि हमारा किसान भोला है. भावुकता में आ जाता है. देश के लिए बेटा और अनाज सब दे देगा. आपका यह भोलापन वाकई बहुत सुंदर है. आप ऐसे ही भोले बने रहिए. सब न्यूज़ चैनलों के बनाए प्यादों की तरह हो जाएंगे तो कैसे काम चलेगा. बस जब भी कोई नेता जय जवान-जय किसान का नारा लगाए, अपने हाथों से जेब को भींच लीजिए.

आप तो कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. न्यूज़ चैनल चाहते तो तभी बहस कर सकते थे. बाकी किसानों को पता होता कि क्या कानून आ रहा है, क्या होगा या क्या नहीं होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैंने तो कहा था कि न्यूज़ चैनल और अख़बार ख़रीदना बंद कर दें. वो पैसा आप प्रधानमंत्री राहत कोष में दे दें. आप माने नहीं. जो ग़ुलाम मीडिया का ख़रीदार होता है वह भी ग़ुलाम ही समझा जाता है. वैसे मई 2015 में प्रधानमंत्री जी ने आपके लिए किसान चैनल लांच किया है. उम्मीद है आप वहां दिख रहे होंगे.

पत्र लंबा है. आपके बारे में कुछ छपेगा-दिखेगा तो नहीं इसलिए भी लंबा लिख दिया ताकि 25 तारीख को आप यही पढ़ते रहें. मेरा यह पत्र खेती के कानूनों के बारे में नहीं है. मेरा पत्र उस मीडिया संस्कृति के बारे में हैं जहां एक फिल्म अभिनेता की मौत के बहाने बालीवुड को निशाने बनाने का तीन महीने से कार्यक्रम चल रहा है. आप सब भी वही देख रहे हैं. आप सिर्फ यह नहीं देख रहे हैं कि निशाने पर आप हैं.

रवीश कुमार

Read Also –

कृषि सुधार पर एक विस्तृत नजरिया
भारत के किसानों, जय हुई या पराजय ?
अडानी लेने वाला है आढ़तियों की जगह
25 सितम्बर को 234 किसान संगठनों का भारतबन्द : यह जीवन और मौत के बीच का संघर्ष है
मोदी सरकार के तीन कृषि अध्यादेश : किसानों के गुलामी का जंजीर
भारतीय कृषि को रसातल में ले जाती मोदी सरकार
किसान यानी आत्महत्या और कफन
राजनीतिक दलों से क्या चाहते हैं किसान ?
किसानों को उल्लू बनाने के लिए बहुत ज़रूरी हैं राष्ट्रवाद के नारे
भारतीय कृषि का अर्द्ध सामन्तवाद से संबंध : एक अध्ययन

प्रतिभा एक डायरी स्वतंत्र ब्लाॅग है. इसे नियमित पढ़ने के लिए सब्सक्राईब करें. प्रकाशित ब्लाॅग पर आपकी प्रतिक्रिया अपेक्षित है. प्रतिभा एक डायरी से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर हैण्डल पर फॉलो करे…]

Load More Related Articles
Load More By ROHIT SHARMA
Load More In गेस्ट ब्लॉग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

कामरेडस जोसेफ (दर्शन पाल) एवं संजीत (अर्जुन प्रसाद सिंह) भाकपा (माओवादी) से बर्खास्त

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने पंजाब और बिहार के अपने कामरेडसद्वय जोसेफ (दर्शन पाल…